संदेश

लोकपाल का लोगो लांच

चित्र
नयी दिल्ली - लोकपाल के लोगो का शाब्दिक अर्थ लोग यानी जनता तथा पाल यानी जनता की देखभाल करने वाला है। लोगो संकेत देता है कि किस तरह लोकपाल विधि के अनुसार न्‍याय स्‍थापित करके भारत की जनता की रक्षा और देखभाल करता है। लोगो में लोकपाल (जजों की पीठ), जनता (तीन मानवी चित्र) निगरानी (आंख की पुतली बनाता अशोक चक्र) कानून (नारंगी रंग में पुस्‍तक का आकार) तथा न्‍यायिक (विशिष्‍ट संतुलन बनाकर नीचे तिरंगा रूप में दो हाथ) को दिखाया गया है। लोगो तिरंगा है जो लोकपाल के राष्‍ट्रीय भाव का प्रतिनिधित्‍व करता है। लोकपाल के अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति पिनाकी चन्‍द्र घोष ने एक समारोह में लोकपाल का लोगो लांच किया। इस अवसर पर लोकपाल के सदस्‍य न्‍यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती (न्‍यायिक सदस्‍य), न्‍यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी (न्‍यायिक सदस्‍य), दिनेश कुमार जैन (गैर-न्‍याकि सदस्‍य) श्रीमती अर्चना रामसुन्‍दरम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), महेन्‍द्र सिंह (गैर न्‍यायिक सदस्‍य), डॉ. इन्‍द्रजीत प्रसाद गौतम (गैर-न्‍यायिक सदस्‍य), लोकपाल सचिव वी.के. अग्रवाल, माईगॉव पोर्टल के सी...

दक्षिण भारत के हिंदी साहित्यकार डॉ.शेख अब्दुल वहाब सम्मानित

चित्र
मेरठ , उत्तर प्रदेश - क्रांतिधरा साहित्य अकादमी द्वारा मेरठ स्थित आई.आई.एम.टी. यूनिवर्सिटी परिसर में  तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेरठ साहित्यिक महोत्सव " मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल " आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद महाराज और जैन मुनि डॉ. लोकेश मुनि विराजमान हुए. इस भव्य उदघाटन समारोह में कनाडा से सरन घई , मारीशस से रामदेव धुरंधर , बेल्जियम से कपिल कुमार , जापान से डॉ. रमा शर्मा , ब्रिटेन से जय वर्मा, नेपाल से विधान आचार्य , डॉ. शवेता दीपति , हिमालिनी पत्रिका के प्रंबध निदेशक सच्चिदानंद मिश्रा आदि एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो और मेरठ वासीयों के साथ साथ भारत के सभी राज्यों से वरिष्ठ व नवोदित कवि , लेखक , रंगमंच , पत्रकारिता , सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही. मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य ' वसुधैव कुटुंबकम ' की भावना और एक दूसरे से साहित्यिक , सांस्कृतिक व भावनात्मक रूप से जोडने की दिशा में एक सशक्त साहित्यिक सेतु का निर्माण करना है.   नवोदित साहित्यकार बन्धुओ को वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में एक अंतर्र...

बिभा कुमारी संग परिणय सूत्र में बंधे संजय भूषण पटियाला

चित्र
पटना - बिभा कुमारी के संग परिणय सूत्र में बंधे पीआरओ संजय भूषण पटियाला,पप्‍पू यादव समेत भोजीवुड ने दी बधाई। धूमधाम से पटना में संपन्‍न हुआ पीआरओ संजय भूषण पटियाला विवाहोत्‍सव   भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के डायनेमिक पीआरओ संजय भूषण पटियाला राजधानी पटना में बिभा कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान उनके विवाहोत्‍सव में कई दिग्‍गज नेता, भोजपुरी इंडस्‍ट्री के चर्चित डायरेक्‍टर, एक्‍टर व प्रोड्यूसर समेत कई समाजसेवी शामिल हुए और वर – वधु को दांपत्‍य जीवन की शुरूआत के लिए ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी।   संजय भूषण पटियाला को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव, अभिनेता व नेता कुणाल सिंह, संजय यादव, राजकुमार आर पांडेय, आनंद बिहारी यादव, आदित्‍य मोहन, अनारा गुप्‍ता, प्रियंका महराज,राज चौहान ,पंकज केसरी, विनोद यादव, ग्‍लोरी मोहंन्‍ता, तृषा खान, के के गोस्‍वामी, अली खान, आजाद सिंह, विवेक सिंह, अरविंद आनंद, इंदु सोनाली, खुशी गुप्‍ता, ट्यूलिप सिंह, कुणाल आदित्‍य, अरूण सिंह काका, आर आर पंकज, शिवा देवनाथ, मनोज राणा, शैलेंद्र राणा, दीप श्रेष्‍ठ, किरण कांत व...

फिल्‍म ‘अगुआ’ में अमरीश सिंह का दिखेगा जलवा

चित्र
मुंबई - फिल्‍म भोजपुरी समाज में दो परिवार के बीच रिश्‍ते कराने वाले को अगुआ कहते हैं। इस यूनिक कंसेप्‍ट पर यह फिल्‍म बन रही है। इसमें अमरीश सिंह का किरदार काफी अहम है। फिल्‍म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। प्रोड्यूसर अनिल काबरा की भोजपुरी फिल्‍म 'अगुआ' की शूटिंग मुंबई के पनवेल स्थित गुप्‍ता स्‍टूडियो शुरू हो गई है। इस फिल्‍म में अभिनेता अमरीश सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म में अमरीश सिंह का किरदार बेहद अहम है।    अमरीश सिंह ने इस फिल्‍म को खास बताया है और कहा कि उनकी इच्‍छा थी कि वे अनिल काबरा की फिल्‍मों में काम करें, जो इस फिल्‍म से पूरी हो रही है। फिल्‍म की पटकथा काफी स्‍ट्रांग है, जो उन्‍हें बेहद पसंद आयी है। यह एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म है। फिल्‍म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म 'अगुआ' भोजपुरी में अपने तरीके का एक अलग सब्‍जेक्‍ट है, जो दर्शाता है कि भोजपुरी फिल्‍मों में भी विविधताएं आने लगी हैं। यहां भी कंसेप्‍ट पर काम हो रहा है।   उन्‍होंने अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्‍म 'लव मै...

फिल्म "लवर पॉइंट" में अभिनेत्री पूजा पोद्दार की जबरदस्त एक्टिंग

चित्र
हिंदी फिल्म लवर पॉइंट इन दिनों उत्तर प्रदेश झांसी के सिनेमा घरों में दिखाई जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन गोस्वामी ने खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह एक हॉरर फिल्म है, यह फिल्म दर्शकों को देखना जरूर चाहिए।  इसका सस्पेंस मनोरंजन से भरपूर और बेहतरीन तरीके से विभिन्न लोकेशन पर सूट की गई है।   यह फिल्म मुंबई मेरठ आदि सिनेमा घरों में पहले ही काफी लोगों द्वारा पसंद की जा चुकी है। इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा पोद्दार की प्रभावशाली भूमिका है।  इस फिल्म के प्रोड्यूसर सचिन गोस्वामी का फ़िल्मी क्षेत्र में अच्छा अनुभव है वह हिंदी सीरियल में भी काम कर चुके हैं उनका कहना है कि अगर जुनून और उम्मीदें है तो आदमी कुछ भी कर सकता है। यह अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले और भी फिल्म बनाने की योजना बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली योजना और प्रोजेक्ट का एलान करेंगें।  

मिस्र से 6090 एमटी प्याज भारत खरीदेगा

चित्र
नयी दिल्ली - विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से अब तक 2265 एमटी की कुल मांग प्राप्त हुई है जिसमें  आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल एवं सिक्किम से आई मांग  शामिल है। यही नहीं, इसमें दिल्ली में आपूर्ति के लिए नैफेड की ओर से आई मांग भी शामिल है। अन्य राज्यों से जल्द से जल्द अपनी मांग प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार इसे सुनिश्चित कर सके। उपभोक्ता कार्य विभाग में सचिव अविनाश के.श्रीवास्तव ने राज्यों की मांग का आकलन करने के लिए राज्य सरकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। एमएमटीसी ने मिस्र से 6090 एमटी प्याज की पहली खेप के लिए ऑर्डर दिया है जो मुंबई के नावा शेवा (जेएनपीटी) पर पहुंचेगी। प्रति किलोग्राम 52-55 रुपये के एक्स-मुंबई रेट पर वितरण के लिए राज्य सरकारों को प्याज की पेशकश की जा रही है। प्याज को प्रति किलोग्राम 60 रुपये के एक्स-दिल्ली रेट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकारें स्वयं ही संबंधित स्थान से स्टॉक हासिल कर सकती हैं और इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर नैफेड के जरिये ढुलाई की सुविधा पाने का भी विकल्प उनके पास होगा। आयातित प्याज की आपूर्ति दि...

युवाओं के लिए बेहतरीन संदेश है फ़िल्म "LOVERS POINT" Producer सचिन गोस्वामी

चित्र