कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस कैमरा EOS M200 मार्किट में उतारा
EOS M200 में खासकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और व्लाॅगर्स के लिए अनेक खूबियों के अलावा इसमें ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ,4के वीडियो,वर्टिकल वीडियो एवं आई डिटेक्शन एएफ है कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस इंटरचेंजिएबल लेंस कैमरा,ईओएस एम200 शिप करना शुरू कर दिया। यह अब भारतीय स्टोरों पर सभी टैक्सों सहित 43,995 रु.में मिलेगा। नया ईओएस एम200 कैमरा कैनन की ईओएस एम सीरीज़ के मिररलेस कैमरों में शामिल हो जाएगा,जो लार्ज एपीएस-सी सेंसर युक्त हैं और छोटे फाॅर्म फैक्टर में बेहतरीन परफाॅर्मेंस देते हैं। लाॅन्च के अवसर पर काजुतदा कोबायाशी प्रेसिडेंट एवं सीईओ,कैनन इंडिया ने कहा ''देश के अग्रणी इमेजिंग ब्रांड के रूप में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम देश में फोटोग्राफी की उभरती संस्कृति का विकास करें। सोशल मीडिया की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य खास मिलेनियल्स के लिए तैयार किए गए अपने उत्पादों की श्रृंखला द्वारा फोटोग्राफी की खुशी को उन तक पहुंचाना है। हमारे नए ईओएस एम200 द्वारा हमारा उद्देश्य उभरते फोटोग्राफर्स को अपने रचनात्मक आयाम के विस्तार में समर्थ बनाना तथा स्मार्टफोन फोटोग्राफी