संदेश

यह बिल सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है : शाह

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में ऐसे शरणार्थियों को उचित आधार पर नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान हैं, जो किसी भी तरह से भारत के संविधान के तहत किसी भी प्रावधान के खिलाफ नहीं जाते हैं और अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं करते हैं। शाह ने यह भी कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यकों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार के होते हुए इस देश में किसी भी धर्म के नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है, यह सरकार सभी को सुरक्षा और समान अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 पर बोलते हुए कहा कि यह बिल करोड़ों लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करेगा| उनका कहना था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भी जीने का अधिकार है | उनका कहना था कि इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी में काफी कमी हुई है, वह लोग या तो मार दिए गए, उनका जबरन धर्मांतरण कराया गया या वे शरणार्थी बनकर भारत में आए | श्री शाह ने कहा कि तीनों देशों से आए धर्म के आधार पर प्रताड़ित ऐसे लोगों को संरक्षित करना इस बि...

पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी नई दिल्ली में

चित्र
नयी दिल्ली - पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) अपने मुख्यालय में 12 और 13 दिसंबर पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों की 37वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है। उद्घाटन सत्र में सेवानिवृत्त आईपीएस और लोकपाल की सदस्य अर्चना रामासुंदरम मुख्य अतिथि होंगी। समाप्त सत्र की अध्यक्षता इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक सेवानिवृत्त आईपीएस राजीव जैन करेंगे। संगोष्ठी का विषय है - ' शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग '। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सीएपीएफ तथा सीपीओ के प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 200 प्रमुख संगोष्ठी में भाग लेंगे। परिचर्चा के विषय हैं 'क्षमता सृजन बढ़ाना : साझेदारी और सहयोग के माध्यम से', 'सीखने के मनोविज्ञान की समझदारी', 'कौशल विकास : समन्वय और नेटवर्किंग की भूमिका' तथा 'शेयरिंग और नेटवर्किंग से संसाधनों का अधिकतम उपयोग'। समूह चर्चा तथा प्रजेंटेशन के लिए प्रतिनिधियों को तीन समूहों में बांटा जाएगा। इसके विषय है पुलिस प्रशिक्षण नीति, प्रशिक्षक विकास कार्यक्रम और भारतीय पुलिस के लिए प्रशिक्षण आवश्यकता विश्ल...

सेंचुरियन अकादमी ने SRNTH 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया 

SRNTH 2020 के रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर तक खुले . चयनित उम्मीदवारों को रक्षा क्षेत्र में करियर को अकादमिक व व्यक्तिगत मार्गदर्शन के साथ-साथ छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार के रूप में आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य नयी दिल्ली : भारतीय रक्षा बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखने वालों को परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के मिशन के अनुरूप सेंचुरियन एजुकेशन की डिफेंस विंग सेंचुरियन एकेडमी ने शिशिर रामेश्वरम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एसआरएनटीएच) 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। एसआरएनटीएच एक राष्ट्रीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है, जो भारत भर में रक्षा बलों में शामिल होने की क्षमता रखने वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की तलाश करता है। यह एक बहुत बड़ा क्षण है, अपनी छिपी प्रतिभा को पहचानने के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और बाकी काम किस्मत पर छोड़ दें। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2019 है। एसआरएनटीएच के आयोजन के पीछे विचार उन बजट बाधाओं को दूर करना है जिसका सामना इस समय भारत के ज्यादातर उम्मीदवारों को करना पड़ता है। इस प्रकार चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक ...

दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आई पी सी 

चित्र
नई दिल्ली । इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी (आईपीसी) ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। दिल्ली में इस बात की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व दिल्ली संयोजक सुभाष बिहारी ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी प्रजा दर्शन यात्रा कर दिल्लीवालों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरुक करने का भी काम करेंगे।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बी श्रीधर ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते अपराध खास कर महिलाओं व बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को कम करना हमारी पार्टी का बढ़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी देशभर से दिल्ली में आए लोगों को अपने साथ जोड़ कर संगठन को मजबूत करेगी।  i

वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के पैमाने में संशोधन के लिए जनता से विचार मांगे

चित्र
नयी दिल्ली - वाहनों के चपटे स्वरूप (टेब्यूलर फॉर्मेट) के मद्देनजर मौजूदा नियम को बदलने और दुपहिया वाहनों की लंबाई-चौड़ाई को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें दुपहिया वाहन (एल1 और एल2), तिपहिया वाहन (एल5 एम/एल5 एन) और न्यूमेटिक ट्रेलर की लंबाई-चौड़ाई का विवरण शामिल हैं। अधिक माल ढुलाई को प्रोत्साहन देने के लिए 'एन' श्रेणी के वाहनों की ऊंचाई बदलने का विशेष प्रस्ताव किया गया है। ये माल ढोने वाले वाहनों के बारे में है। 'एम' श्रेणी वाले यात्री वाहनों की ऊंचाई में चार मीटर तक परिवर्तन करने का प्रस्ताव है। यह एयरपोर्ट यात्री बसों (3.8 मीटर) पर लागू नहीं होगा। दो एक्सलों पर आधारित आठ सीटों से अधिक वाले एम3 श्रेणी के यात्री वाहनों की लंबाई को 13.5 मीटर तक करने का प्रस्ताव है। सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 93 में संशोधन के लिए सभी हितधारकों की टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसके तहत मोटर वाहनों की लंबाई-चौड़ाई के मद्देनजर चेसिस पर आधारित वाहनों के आकार की अधिकतम ऊंचाई शामिल है। इसके तहत ईसीई के प्रावधानों के अनुरूप दो...

Citizenship Amendment Bill मुसलमान क्यों कर रहा है विरोध

चित्र

Muslims निकालेंगें विरोध मार्च Citizenship Amendment Bill 2019

चित्र