कविता कहानी के अलावा भी साहित्य की दुनिया बहुत बड़ी है
जयपुर - 17 दिसंबर को सुप्रसिद्ध कवि हेमंत शेष का सम्मान किया जाएगा साथ ही कविता विमर्श पर राजा राम भादू ,हरीश करमचंदानी, अशोक आत्रे प्रेमचंद गांधी और कैलाश मनहर के वक्तव्य होंगे। कार्यक्रम मोती डूंगरी गीता बजाज बाल मंदिर में आयोजित हो रहा है यहां श्रोताओं और दर्शकों की निशुल्क एंट्री रखी गई है कार्यक्रम रोजाना दोपहर 3:00 से 6:00 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के संयोजक और साहित्यकार प्रदीप सैनी ने बताया कि 18 तारीख को श्रीमती नीलिमा टिक्कू को कथा सम्मान19 तारीख कोप्रो. शम्भू गुप्त को आलोचना सम्मान और 20 तारीख को अजय अनुरागी को व्यंग्य सम्मान प्रदान किया जाएगा । साहित्य सप्तक समारोह में ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने कहा कि साहित्य की दुनिया गीत कविता और कहानी से आगे बहुत विस्तृत है। वस्तुतः साहित्य की सभी अमर कृतियां कथेतर साहित्य में उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि जिस देश में युवा पीढ़ी संवेदना से ओतप्रोत होकर रिपोर्ताज, संस्मरण, घटनाएं विवेचन विश्लेषण आदि का कार्य करती हैं वह देश स्वतंत्रता का आनंद लेता है और चिंतन का वहां विस्तार होता है । इससे पूर्व ...