संदेश

अमिताभ बच्‍चन को 29 दिसंबर को 50 वें दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा

चित्र
 राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्‍ट्रपति भवन में 29 दिसंबर को पुरस्‍कार विजेताओं के लिए जलपान की मेजबानी करेंगे, साथ ही भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्‍चन को भारतीय फिल्‍म उद्योग में उनके 50 वें वर्ष के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्‍च सम्‍मान दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। नयी दिल्ली - उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों के अंतर्गत वर्ष 2018 के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किए। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर;  मंत्रालय में सचिव रवि मित्‍तल; फीचर फिल्‍म श्रेणी के अध्‍यक्ष राहुल रवेल; गैर-फीचर फिल्‍म श्रेणी के अध्‍यक्ष ए.एस. कनल; सिनेमा पर सर्वश्रेष्‍ठ लेखन के अध्‍यक्ष उत्‍पल बोरपुजारी और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।  उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्‍थान नहीं है और फिल्‍म निर्माताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फिल्‍मों के संवाद, पात्रों का वर्णन और उनका पहनावा इस प्रकार हो कि उसमें भारत की संस्‍कृति, रिवाजों, परम्‍पराओं की झ...

दिल्ली कॉमिक कॉन के दौरान भारतीय कलाकारों का एक्सक्लूसिव लॉन्च

चित्र
समारोह में पेंग्विन रैंडम हाउस की ओर से डीसी कॉमिक्स एंड कोडान्शा, हैशेट की ओर से मार्वल कॉमिक्स, सिमॉन एंड शूटर द्वारा विज़ मीडिया, राज कॉमिक्स, स्कॉलस्टिक, क्रॉसवर्ड बुक स्टोर्स, ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग, कैम्प फायर ग्राफिक नॉवेल्स, डीके पब्लिशिंग, द सॉल स्टोर, प्लेनेट सुपरहीरोज, एपिक स्टफ, मैकमेरीज़, मैड फैट मंकी एंड फंको बाय विज़प्लेक्स जैसे प्रमुख प्रदर्शकों के स्टॉल पर एनिमेशन और पॉप संस्कृति का प्रभाव दिखा। नई दिल्ली : राजधानी के एनएसआईसी मैदान में रोमांचक और रचनात्मक क्षणों के साथ मारुति सुजुकी एरेना दिल्ली कॉमिक कॉन 2019 के 9वें संस्करण का समापन हुआ। हजारों प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा फिल्मों, किरदारों, टीवी शो, किताबों, एनिमेशंस का जश्न मनाते हुए और म्युजिकल प्लेलिस्ट, बेहतरीन नए लॉन्च, कॉसप्ले और बहुत कुछ का लुत्फ उठाया। यह 2019 में जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, यह इस साल का सर्वश्रेष्ठ वीकेंड (#BestWeekendofTheYear) साबित हुआ।   ऑल-टाइम फेवरेट आर्ची कॉमिक्स, सबरीना एंड जोसी और पुसीकैट के कलाकार और कहानीकार बिल गोलिहर; डीसी कॉमिक्स और हार्ले क्विन सीरीज से जुड़े रहे इलस्ट्रेटर च...

JVWU Woman Icon Award से वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल सम्मानित

चित्र

Jamia Millia Islamia Protest मोदी सरकार को CAA+NRC कानून वापस लेना होगा

चित्र

Banaras Protest Against NRC+CAA पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी

चित्र

पुराना प्रेम प्यार और मानवता नहीं दिखाई देती

चित्र
राम राज की कल्पना नहीं  राम राज आ गया है। केवल वह पुराना प्रेम प्यार, और मानवता नहीं दिखाई देती। दूर दराज गांवों में जहां अंधकार था वहां बिजली और सौर ऊर्जा पहुंच गई है। जहां चिठ्ठी पत्री तथा मनिआडर के इंतजार में महीनों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी , आज इंटरनेट से जुड़ गया है। स्थान,स्थान पर बैंक और डाकघर बन गये हैं। शादी व्याह और अन्य कार्यों में गांव के लोगों की सहभागिता से हो जाया करते थे, यहां तक वर्तन और बिस्तर गांव परिवार से इकठ्ठा करने होते थे। आज शादी गृह और खाना बनाने वाले सुलभ हो जाते हैं। पेड़ काटने, फाड़ने सरान के लिए गांव के लोगों की सहायता की आवश्यकता होती थी। आज गैस सिलेंडर और डिस्पोजल पतलों से काम चलाया जा रहा है। हम लोग आजादी से पूर्व के जन मानस हैं। हमारे जमाने में चलने के लिए पैदल रास्ते थे , नदी और नाले पार करने पड़ते थे।उन पर पुल नहीं लकड़ी के डंडों से झूले होते थे। उन हिलते हुए झूलों को पार करना भी साहसिक कदम था। आज छोटे बड़े नदी नालों में सीमेंट और लोहे के पुल बने हुए हैं। एक जमाना था शहर आने के लिए पैदल मीलों चलना पड़ता था। वर्ष 1958ई0 तक सतपुली और रामनगर के लिए स...

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 69 देशों की 240 फिल्में होंगी प्रदर्शित

चित्र
जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल। दुनिया भर में अपनी ख़ास पहचान और जगह बना चुके जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] का यह 12वां संस्करण होने जा रहा है। सिने प्रेमियों के लिए यह जानना किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ आगामी वर्ष 17 से 21 जनवरी 2020 को आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल में होने जा रहा है। जिफ में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह जिफ की एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां दुनिया भर में सबसे अधिक संख्या में फिल्मों का चयन होता है। या यूं कहें,  यहां होता है विश्व की फिल्मों का हाइएस्ट सलेक्शन। जिफ पिछले साल से ही विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटीव फिल्म फेस्टिवल है। आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] के स्क्रीन – 1, 3, 6 और 7 में फिल्में प्रदर्शित होंगी। 18 से 21 जनवरी तक सुबह 9:30 से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगी। 17 जनवरी 2020 को ओपनिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगी । इसके ...