संदेश

प्रेम चोपड़ा और पद्म श्री शाजी एन. करुण के नाम रहे जिफ अवॉर्ड्स

चित्र
जयपुर । पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [जिफ] 2020 का भव्य आगाज़ हुआ। शहर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में सिनेमाई रंगों से सराबोर शानदार शुरुआत हुई। दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में जिफ के 12वें संस्करण का उद्घाटन समारोह हुआ। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जिफ 2020 पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से 21 जनवरी तक आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल और होटल क्लाक्स आमेर में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी जिफ की ओपनिंग सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है, और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने सिनेमा को और विस्तार दिया है। उन्होने मेहमानों का हार्दिक स्वागत करते हुए यह आश्वासन भी दिया कि फेस्टिवल को सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग मिलता रहेगा। दुनिया भर से सिनेमा जगत् के नामी चेहरे जिफ के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।  प्रेम ...

रिलायंस जियो का लाभ 62 फीसदी बढ़ा

चित्र
रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में 31 दिसंबर, 2019 को 32.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 37 करोड़ थी और तिमाही के दौरान प्रति वर्ष औसत राजस्व 128.4 रुपये रहा है। तिमाही के दौरान कुल वायरलेस डेटा ट्रैफ़िक ने वाई-ओ-वाई आधार पर अपने नेटवर्क को 39.9 बढ़ाकर 1,208 मिलियन जीबी कर दिया और इस तिमाही के दौरान वॉयस ट्रैफ़िक 30.3 प्रतिशत बढ़कर 82,640 मिलियन मिनट हो गया। नई दिल्ली : रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड देश की प्रमुख और लाभ में चल रही टेलिकॉम कंपनी बन गई है। रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 1,350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। साल दर साल ये लाभ 62.5 फीसदी अधिक है। रिलायंस जियो का डेटा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल 28.3 फीसदी बढ़कर 13,968 करोड़ हो गया है। रिलायंस जियो ने एक साल पहले इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने अपने परिचालन राजस्व में 28.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि 13,968 करोड़ रुपये थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10,884 ...

जो भी लिखें,मन से लिखें

चित्र

पढ़ें और जानें,भेड़ चाल न चलें

चित्र

इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स ने कैंसर के मरीज़ों के लिए लॉन्च किया रेडिज़ैक्ट-एक्स 9

चित्र
कैंसर भारत और दुनियाभर में मौतों का मुख्य कारण है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कैंसर के ज़्यादातर मामलों में इलाज सफलतापूर्वक संभव है, अगर रोग का निदान शुरूआती अवस्था में हो जाए। टोमोथेरेपी कैंसर के इलाज में बेहद कारगर पाई गई है, फिर चाहे रोग किसी भी अवस्था में हो, खासतौर पर मल्टीपल मैटास्टेसिस के मामलों में यह बेहद कारगर है। बाईलेटरल स्तन कैंसर, पीडिएट्रिक ओंकोलोजी एवं अन्य सभी प्रकार के कैंसर में इसके सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाए गए हैं। नई दिल्ली : इन्द्रप्रस्थ अपोलो होस्पिटल्स दिल्ली ने कैंसर के मरीज़ों के इलाज के लिए टोमोथेरेपी के सबसे आधुनिक वर्ज़न रेडिजै़क्ट एक्स9 का लॉन्च किया है। टोमोथेरेपी अपनी उच्च सटीकता, इलाज की तीव्र गति के चलते कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान के रूप में उभरी है। इस तकनीक की रोटेशनल हेलिकल प्रणाली के साथ मरीज़ों के लिए इलाज की प्रक्रिया बेहतर और सहज हो जाती है, साथ ही अन्य थेरेपियों की तुलना में सेट-अप टाईम भी कम होता है। लॉन्च समारोह के दौरान संबोधित करते हुए मिस सुनीता रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर, अपोलो होस्पिटल्स ग्...

मवाली लड़की और प्रिंसेस के किरदार में नज़र आएंगी आम्रपाली दुबे

चित्र
आयोनाइज प्रोजेक्ट प्रा. लि. के बैनर बन रही चर्चित निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु निर्देशित फिल्‍म ‘राज महल’ को लेकर खुद आम्रपाल दुबे खुद भी उत्साहित हैं। सिलवासा में फ़िल्म के सेट पर आम्रपाली दुबे ने खुद फ़िल्म में अपने दो किरदार को लेकर बात की और बताया कि कैसे यह फ़िल्म उनके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में बहुत सारे वेरिएशन हैं। यही वजह है कि एज एन एक्टर मैं फ़िल्म को बेहद एन्जॉय कर रही हूं। आम्रपाली दुबे ने फ़िल्म के अभिनेता अमरीश सिंह को लेकर कहा कि वे बहुत अच्छे और मेहनती एक्टर हैं। उनका काम मैंने देखा है। उनके साथ पहली फ़िल्म कर रही हूं, जिसमें वे एक्स्ट्रा ऑर्डनरी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। भगवान करे उनका फ्यूचर और ब्राइट हो। वे और अच्छी फिल्मों में काम करें। आम्रपाली ने कहा कि यह फ़िल्म बेहद अच्छी है और यह जल्द ही आएगी। इसलिए भोजपुरी के दर्शकों से मेरी अपील है कि वे इस फ़िल्म को जरूर देखें। बॉलीवुड में बीते दिनों एक फ़िल्म आयी थी राब्ता, जिसमें दो पीरियड की कहानी एक साथ देखने को मिली थी। कुछ ऐसी ही फ़िल्म अब भोजपुरी सिने स्क्रीन पर भी देखने को मिल...

 शक्ति कपूर ने फ़िल्म 'लेडी सिंघम' के लिये कहा-शो के बाद हॉल में टूटी मिलेंगी कुर्सियां 

चित्र
  विकास प्रोडक्‍शसन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म 'लेडी सिंघम' को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि इस फ़िल्म के शो के बाद सिनेमाघरों में कुर्सी टूटी पड़ी मिलेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि इस फ़िल्म में जितना डांस है, उतना अब तक किसी भोजपुरी फिल्म में नहीं होगा। इस फ़िल्म का हाईलाइट है म्यूजिक, इसलिए थियेटर के अंदर खूब तालियां बजने वाली हैं। एक्शन भी फ़िल्म में भरपूर है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म दिलीप गुलाटी और रानी चटर्जी की लाइफ की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।    फिल्म 'लेडी सिंघम' में अपने किरदार को लेकर शक्ति कपूर ने हंसते हुए कहा कि फ़िल्म दो ही किरदार पर आधारित है एक लेडी सिंघम और दूसरा लेडा सिंघम पर। इसमें मेरी भूमिका शरीफों वाली है, जो पर्दे पर होता है। यह मेरी पहली फूल टाइम भोजपुरी फ़िल्म है, क्योंकि इससे पहले मैंने जितनी भी फिल्में की, वो सारी पर्सनल रिलेशन की वजह से की और उन्हें कुछ ही सीन किये। लेकिन इस बार अपने दोस्त दिलीप गुलाटी की वजह से मुझे पूरी फिल्म करनी पड़ी है। फ़िल्म करने के बाद मैं बेहद खुश हूं कि बॉलीवुड के लेवल की...