संदेश

एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में जुटेंगे देशभर के पत्रकार

चित्र
जयपुर । नेशनल यूनियन ऑफ  जनज़्लिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 1 व 2 फ रवरी, 2020 को जयपुर के परशुराम भवन विद्याधर नगर सेक्टर में होगी। इस बैठक में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के सभी राज्यों के प्रतिष्ठित और नामी मीडिया संस्थानों के करीब तीन सौ वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे। इस आयोजन की समस्त जिम्मेदारी नेशनल यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स, इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ  राजस्थान (जार) को दी गई है। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और प्रदेश महामंत्री संजय सैनी ने बताया कि एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आनन्द बाजार पत्रिका कोलकाता के वाणिज्य संपादक श्री प्रज्ञानंद चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव एवं चौथी दुनिया के प्रभारी श्री शिव कुमार अग्रवाल की सान्निध्य में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी, वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट पर कुठाराघात, एनयूजेआई की आगामी द्विवार्षिक बैठक और...

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य और नेपाली साहित्यकारों के सम्मान में काव्य संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
नोएडा । बसंत पंचमी और नेपाल से भारत पधारे प्रख्यात साहित्यकार पुष्प अधिकारी 'अञ्जलि' और ऊषा तिवारी के सम्मान में एक सामाजिक/राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत काव्य संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर 15 में कवयित्री/कलाकर्मी अंजू मोटवानी के संयोजन और हम सब साथ साथ,दिल्ली के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत और अंजू मोटवानी द्वारा स्वनिर्मित सुंदर पेंटिंग्स की भेंट के साथ हुआ तत्पश्चात सुषमा भंडारी ने सुंदरसी सरस्वती वंदना गाकर समूचे माहौल को बसंतमय कर दिया।  इसके पश्चात दिल्ली और एनसीआर के कुछ श्रेष्ठ कवि / कवयित्रियों सर्वश्री उमेश कुमार, सूक्ष्मलता महाजन, अभिलाषा विनय, गोविंद सिंह पवार, असलम जावेद, अंजू मोटवानी, शशि पांडेय, सुनैना जायसवाल, राजिंदर महाजन, गीता गंगोत्री, परिणीता सिन्हा एवं श्रीमती शशि श्रीवास्तव ने अपनी सामाजिक, मेल मिलाप, भाईचारे और अन्य राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीत कविताएं सुनकर संगोष्ठी को मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर नेपाली अतिथि पुष्प अधिकारी की नेपाल-भारत सम्बन्धों पर नेपाली कविता और ऊषा तिवारी की ह...

सरकार संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी। वह 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर संसद सदस्यों ने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए कहा हैं। मैं इसका स्वागत करता हूं और हमें आपके द्वारा सुझाए गए आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आग्रह किया कि वे देखें कि देश मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से कैसे लाभान्वित हो सकता है। उन्होंन कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में कैसे मोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में और नये साल की शुरुआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को सही दिशा दे सकते हैं, तो यह देश के लिए बेहतर होगा। सदस्यों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपके द्वारा उठाये गये अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप सभी से सहमत हूं। और मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। पिछले दो सत्रों का उल्लेख करते हुए प्रधा...

गुमशुदा लोगों की खोज और वाहन एनओसी प्राप्त करने के लिए दो ऑनलाइन राष्ट्रीय सेवाएं शुरू

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने सीसीटीएनएस प्लेटफॉर्म पर पुलिस की नागरिक केन्द्रित सेवाओं को लान्च किया। समारोह की अध्यक्षता गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक अरविन्द कुमार ने की। इन ऑनलाइन सेवाओं से गुमशुदा व्यक्तियों को खोजने और वाहनों का अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) ऑनलाइन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इन सेवाओं को ‘digitalpolicecitizenservices.gov.in’ पोर्टल पर या वर्तमान डिजिटल पुलिस पोर्टल पर दिए गए लिंक से एक्सेस किया जा सकता है। अभी तक ऐसी सेवाएं राज्य नागरिक पोर्टलों के माध्यम से दी जा रही थी और यह पहला मौका है जब केन्द्रीय रूप से ये सेवाएं लान्च की जा रही हैं।  एनसीआरबी के निदेशक रामफल पवार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति की खोज (मिसिंग पर्सन सर्च) तथा ‘जेनरेट व्हीकल एनओसी’ सेवाएं अब नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। अब नागरिक अज्ञात पाए गए व्यक्ति, पहचानरहित मृतक की खोज राष्ट्रीय डाटाबेस से घर बैठे कर सकते हैं। इससे गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों को लाभ होगा और उन्हें दौड़-धूप नहीं करनी पड़ेगी। क्राइम तथा क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में फोटो स...

न्यूजीलैंड ने विजिटर वीजा की टूरिज्म इंडस्ट्री पार्टनरशिप की घोषणा की

चित्र
नई दिल्ली : प्राचीन काल से ही भारतीय सूर्य नमस्कार (सूर्य को अभिवादन) से सुपरिचित हैं। यह एक लोकप्रिय योग आसन है, जो इस ग्रह पर जीवन को बनाए रखने को लेकर सूर्य के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए जाना जाता है । इसी तरह, न्यूजीलैंड भी सुबह का कीर्तिगान करता है, और इसे दर्शाने के लिए टूरिज्म न्यूजीलैंड ने भारत में अपना नया ग्लोबल ब्रांड मार्केटिंग अभियान - '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड’ लॉन्च किया है। न्यूजीलैंड उन चुनिंदा जगहों में से एक है, जहां नए दिन की पहली किरण सबसे पहले पड़ती है। इस तथ्य से प्रेरित होकर टूरिज्म न्यूजीलैंड ने '100% प्योर वेलकम - 100% प्योर न्यूजीलैंड' के तहत प्रचार सामग्रियों की एक श्रृंखला जारी की है। इसमें स्थानीय लोग आगंतुकों को देशभर में उनकी पसंदीदा जगहों से 'गुड मॉर्निंग वर्ल्ड' के संदेश देते नजर आते हैं। अभियान दिखाता है कि कैसे गर्मजोशी से भरपूर दोस्ताना लोग, हैरान कर देने परिदृश्य और शामिल होने के लिए ढेर सारी तरह-तरह की गतिविधियां न्यूजीलैंड को एक अनूठा अवकाश गंतव्य बनाती हैं। टूरिज्म न्यूजीलैंड की रीजनल कंज्यूमर मार्केटिंग मैने...

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ( शिक्षा विभाग) ने बच्चों को अनमोल तोहफा दिया

चित्र

जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ( शिक्षा विभाग) पश्चिमी क्षेत्र ने अपने बच्चों को एक अनमोल तोहफा दिया है। जे जे टैगोर गार्डन विद्यालय परिसर में विज्ञान संग्रहालय की स्थापना की गई है ,इस विज्ञान संग्रहालय में भिन्न- भिन्न प्रकार के डायनासोर लगाये गये हैं ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ पृकृति को नज़दीक से तथा विज्ञान के प्रति रुचि विकसित कर सके और इतिहास को दिलचस्पी के साथ जान सकें । इस अवसर पर नजदीकी स्कूलों के बच्चों ने किया भ्रमण , इनकी कौतुहलता , जिज्ञासा व खुशी इनके चेहरों से साफ झलक रही थी । आगामी समय मे ये संग्रहालय विभाग के बच्चों के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चों के लिये प्रेरणास्त्रोत व भ्रमणस्थल बनेगा ऐसा प्रतीत होता है।