संदेश

Auto Expo 2020 में रिलायंस जियो ने दिखाई,कैसी होगी कनेक्टेड कारों की दुनिया

चित्र
ग्रेटर नोएडा :   दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो  के 15वें एडिशन का आगाज़ 5 फरवरी से हो गया है। दुनिया भर से कार निर्माता नई से नई ऑटो टेक्नॉलोजी और खूबसूरत कारें लेकर आए हैं। कारों के इस जमावड़े के बीच रिलायंस जियो ने ‘ कनेक्टेड व्हीकल इको सिस्टम ’  पेश किया है। 4 G  कनेक्टिविटी पर आधारित इस इको सिस्सटम में  डिवाइसेज और प्लेटफॉर्म के साथ डेटा एनालिटिक्स की भी तकनीक प्रर्दशित की गई है।   आपकी ड्राइविंग अच्छी है या खराब यह अब कनेक्टेड कार आपको बताएगी। डेशकैम के डाटा का विशलेषण कर ,  ड्राइवर को कार ड्राइव करने में मदद भी करेगी। साथ ही जियो तकनीक से कनेक्टेड कार सड़क पर आने वाले खतरों से भी ड्राइवर को आगाह करेगी ताकी कीमती जिंदगिया बचाई जा सकें। जियो ने इस तकनीक को  ‘ एडवांस ड्राइवर असिसटेंट सिस्टम ’  का नाम दिया है।   रिलायंस जियो ने  ‘ ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक कार कनेक्ट ’  नाम का एक डिवाइस भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। यह कार के ऑन बोर्ड पोर्ट में आसानी से फिट हो जाता है। सिम से लैस यह डिवाइस कार को वाई-फ...

देश भर में चेक वापसी के 40 लाख मुक़दमे न्यायालयों में लंबित

चित्र
चेक वापिसी के मामलों के निपटारे में गुजरात में सबसे अधिक समय लगभग औसतन 3,608 दिन (10 साल से थोड़ा कम) लगता हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में सबसे कम औसत  967 दिन (लगभग दो साल और नौ महीने) लगते हैं जो सीधे तौर पर न्यायिक कहावत  "न्याय में देरी  न्याय का खंडन" का एक जीवित उदाहरण है, जो प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के खिलाफ है। इन मामलों के निपटारे में हो रही देरी अदालतों की अक्षमता और  समय पर मुकदमों के निपटारे के  मौलिक अधिकारों का एक गंभीर उल्लंघन है। इस कारण से देश में नकद के लेन-देन, भ्रष्टाचार, नकली नोट जैसी प्रवृतियों को बढ़ावा मिलता है !  नयी दिल्ली -  कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश में  चेक वापिसी की संख्या में हो रही तेजी पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है के लिए सबसे महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दा बन गया है जिसके चलते देश में हो रहे व्यापार में चेक की साख कम हो गई है जबकि  देश में चेक बैंकिंग लेनदेन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कैट ने कहा है की चेक वापिसी के मामलों में न्यायालयों...

त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन

चित्र

दिल्ली फिट,केजरीवाल हिट Delhi Vidhan Sabha Election 2020 Public Opinion

चित्र

जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो

चित्र
संत कुमार गोस्वामी जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें माफ़ कर दो, और जिन्हें माफ़ नहीं कर सकते उन्हे भूल जाओ..... यह बातें पंकज बोलते हुए रास्ते से गुजर रहा था एक बुजुर्ग बातें सुनकर बोले बेटा तुम्हारा घर और नाम क्या है वह लड़का बिन बोले दो चार कदम चलने  लगा पीछे से फिर बुजुर्ग की आवाज बेटा मेरी बात तो सुनो इतना जल्दी भागे जा रहे हो बात क्या है वह लड़का झटके लेकर बोला अरे नाम और घर जानकर क्या करेंगे अपनों ने ही तो घर को जला दिया कश्ती में जिंदगी गुजर बसर कर रही है अब बताओ बाबा अरे मैं क्या करूं रिलेटिव के यहां  गया लंबी चौड़ी बात बात कही धरातल पर कुछ दिखे ना.....l विश्वास नाम की एक चीज होती है जहां से विश्वास खत्म हो जाती है वहां से हर कुछ स्वत समाप्त हो जाता है भरोसा जमाने में वर्षों लग जाते हैं उस निर्भीक रहा हर किसी को लालच का भरोसा देकर ठगा आज बीमारी से पीड़ित है शुगर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी का गिरफ्त में आ चुका है . उसका कहना है मेरा तो रिलेटिव है पर उसके विचार झूठे वादे इसके जेहन में भरा पड़ा है और क्या कहूं जरूरत थी तो पैसे से मैंने मदद की आज वह कहता है  अपने पैसे ...

त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ,शिक्षा विभाग प: क्षे में त्रिदिवसीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता ( नर्सरी) का समापन सुभाष नगर 6 ब्लॉक के विद्यालय में हुआ। पश्चिमी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 से 29 तक के सभी स्कूलों के नर्सरी के बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया । यह कहानी व बालगीत की प्रतियोगिता थी जिस में बहुत ही चर्चित व आवश्यक विषयों पर बच्चों ने एक्टिंग के साथ गीतों को बेहतरीन ढंग से सुनाया और कहानी का मन्चन किया। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत हरे नीले डस्टबिन का प्रयोग गीत के माध्यम से समझाया गया। बाल मजदूरी का विरोध , शिक्षा की अनिवार्यता, एकता में बल ,जल संकट से बचने के उपाय,रामकथा व देशभक्ति की भावना को,आदर्शों को गीतों व कहानियों के माध्यम से चार- पांच वर्ष के नन्हे बच्चों ने बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अध्यापकों की मेहनत और उनका उत्साह साफ़  नजर आ रहा था। आज की प्रतियोगिता के अवलोकन हेतु कार्यक्रम स्थल पर विद्यालय निरीक्षिका (शारीरिक) अनीता डागर, नर्सरी विंग इंचार्ज सुषमा भंडारी, प्रधानाचार्या नीलू भारद्वाज (संग...

Kejriwal Govt.और क्षेत्रीय MLA के बारे में बोले Delhi मदनपुर खादर के लोग

चित्र