संवाददाता एवं साहित्यकार यश गोयल को 'काव्य-2020' सम्मान
जयपुर - वरिष्ठ पत्रकार द ट्रिब्यून के विशेष संवाददाता एवं साहित्यकार यश गोयल को लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र मेंं मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत, आर्ट-क्लचर-संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला,और अंंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ परीक्षित सिंह,मंंत्री भजन लाल जाटव ने एक विशेष कार्यक्रम में 'काव्य-2020' सम्मान प्रदान किया । कांग्रेस के कुशल राजनीतिज्ञ और काव्य संस्था के संयोजक राजीव अरोड़ा और काव्य संस्था के प्रमुख समन्वयक डॉ एस एन सिंह और अध्यक्ष वीर सक्सेना और महासचिव फारूक आफरीदी भी मंच पर साथ रहे।