संदेश

अरुणाचल प्रदेश में तीन दिवसीय खाद्य उत्सव

चित्र
भारत की अनूठी और जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयास से,आईटीडीसी अरुणाचल प्रदेश की सरकार के सहयोग से 03 दिवसीय अरुणाचल खाद्य उत्सव का आयोजन कर रहा है। अपने प्रकार का इस तरह का पहला समारोह 21 फरवरी से 23 फरवरी तक दि अशोक के सुप्रसिद्ध रेस्टोरैंट दि अवध में आयोजित किया गया है। समारोह के बारे में बात करते हुए, विजय दत्त, प्रधान प्रबंधक, दि अशोक होटल, आईटीडीसी ने कहा कि, “हम अपने प्रकार के इस तरह के पहले उत्सव के लिए अरुणाचल प्रदेश की सरकार के साथ सहयोग करके आनंदित हैं। इस उत्सव की अवधारणा अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को इसके भोजन और स्थानीय अनुभवों के माध्यम से प्रदर्शित करना है। मैं अरुणाचल प्रदेश के पदाधिकारियों को दि अशोक होटल, दिल्ली में इस उत्सव में हमारे साथ भागीदारी करने हेतु धन्यवाद देना चाहता हूं। यह छोटा-सा कदम है, जो हमने एक नई दिशा की ओर बढ़ाया है और इस तरह के कई और समारोहों की मेज़बानी के लिए अन्य राज्य सरकारों के साथ जुड़ने की आशा करते हैं।” शेफ अरविंद राय, कार्यपालक शेफ, दि अशोक होटल ने कहा कि, “अरुणाचल प्रदेश अपने भोजन में बहुत समृद्ध है और जिस जैविक खाद्य का...

ऊबर केयर ने 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचाया

चित्र
दुनिया की अग्रणी ऑन डिमांड, राईडशेयरिंग कंपनी, ऊबर ने घोषणा की कि ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर से पहले साल में 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचा है 2018 में लॉन्च किया गया ऊबर केयर हजारों ड्राईवर्स को जीवन बीमा, परिवार का स्वास्थ्य बीमा एवं माईक्रो लोन आदि सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराता है। वो सर्वोच्च पाँच शहर, जहां इस कार्यक्रम का लाभ सर्वाधिक संख्या में ड्राईवर्स को मिला, उनमें दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद एवं पुणे शामिल हैं। ऊबर केयर की पहली सालगिरह पर पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा,‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि हमारी जिम्मेदारी केवल ड्राईवर्स को यह प्लेटफॉर्म देकर उनके लिए अवसरों का निर्माण करके पूरी नहीं होती, बल्कि हमने लाखों ड्राईवर्स के समुदाय का भी निर्माण किया है और हम उनके साथ संलग्न होकर उनके जीवन में सुधार लाते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर द्वारा हमने हजारों ड्राईवर्स को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय सहयोग, बच्चों की शिक्षा एवं मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराया है। भविष्य में हम ऊबर केयर को और ज्य...

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : भारत विविधताओं के बीच एकता की भावना

चित्र
# डॉ शेख अब्दुल वहाब,एसोसिएट प्रोफेसर,इस्लामिया महाविद्यालय,तमिलनाडु  भारत बहु भाषी देश है। यहां अनेक भाषाएं बोली जाती हैं। यहां सांस्कृतिक विविधता भी पाई जाती है। यहां के रहन सहन, रीति नीति, वेशभूषा, मौसम अलग अलग हैं। कारण जो भी हो इन विविधताओं के बीच एकता की भावना छिपी हुई है। विभिन्न भारतीय भाषाओं के साहित्य में बहनेवाली भावधारा एक है। आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है। हर वर्ष 21 फरवरी को युनेस्को के घोषणा के अनुसार यह दिवस भाषाई एवं सांस्कतिक विभिन्नता के साथ बहुभाषावाद के प्रति जागरूकता को व्याप्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अद्यतन परिपत्र के अनुसार 21 फरवरी को  देश प्रदेश के सभी विश्व विद्यालयों और महाविद्यालयों में मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। विशेषज्ञ और विद्वान मातृभाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए वक्तव्य देते हैं । आज का दिन बांग्लादेशियो द्वारा अपनी बांग्ला भाषा को मान्यता दिलाने के लिए किए गए सफल ऐतिहासिक आंदोलन का स्मरण कराता है।       ...

अपनी कला को ऊँची उड़ान देने के लिए बहुत बड़ा मंच है Hunar Haat is the Big Project Central Govt.

चित्र

Hunar Haat दस्तकारों,शिल्पकारों को दे रहा है एक बड़ा मंच

चित्र

मार्बल आइटम बनाने वाले ने कहा सरकार का अच्छा कदम

चित्र

खरीदने और बेचने वाले दोनों खुश

चित्र