फिल्म "पंगेबाज" दर्शकों का भरपूर मनोरंजन के साथ
पटना - भोजपुरी फिल्म पंगेबाज 28 फरवरी को बिहार,झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। राउडी हीरो प्रेम सिंह से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत हुई , उन्होंने कहा दर्शकों का प्रेम दुलार समय समय से मिला है। यह भरसक प्रयास रहता है फिल्म लगन और मेहनत से करता हूं मनोरंजन से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने भी दमदार अभिनय किया है। निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी व सुनील सिंह है। इस फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल है। ये फिल्म पी.एच,एस फिल्म्स के बैनर तले और निर्देशक “राम पटेल” के निर्देशन में बनी है ! जिसके मुख्य भुमिका में रावडी हीरो “प्रेम सिंह” और अभिनेत्री “तनुश्री” नजर आएंगी साथ ही अहम किरदारो में अभिनेत्री “अम्रपाली दूबे”,आइटम क्वीन “ग्लोरी महंतो”,उमेश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,जे.पी सिंह,शाहेब लाल धारी,महेश आचार्य आदि कलाकार इस फिल्म में काम किए है l इस फिल्म की कहानी एक “लव स्टोरी हैl जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी संगीतकार “छोटे बाबा” फिल्म के लीड एक्टर प्रेम सिंह का मानना है की ये फिल्म भोजपुरी जगत के लिए नवीन है जिससे दर्शक सिनेमाघर मे बोर नहीं होंगे फिल्म के सभी गाने ...