नीता अंबानी 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शामिल
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की फ्रैंचाइज की मालिक नीता अंबानी का नाम 2020 की टेनिस की सुपरस्टार सेरेना विलियम्स और जिम्नास्ट सिमोन माइल्स के साथ खेल जगत के लिए 10 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है स्पोर्ट्स बिजनेस नेटवर्क, आईस्पोर्टकनेक्ट ने 2020 के लिए अपनी ‘इन्फ्लुएंशियल वूमन इन स्पोर्ट’ सूची जारी करते हुए कहा कि ‘‘मूल सूची में 25 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब हमारे विशेषज्ञों के पैनल से राय प्राप्त करने के बाद टॉप 10 महिलाओं की फाइनल सूची को तैयार किया गया है।’ पैनल में अन्ना लॉकवुड, हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स-टेल्स्ट्रा, सैली हैनकॉक, मैनेजिंग पार्टनर, वाई स्पोर्ट और वुमन इन स्पोर्ट की पूर्व चेयरपर्सन आरती डबास, आईसीसी के मीडिया राइट्स की पूर्व प्रमुख और आईस्पोर्टकनेक्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वर्मा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘अंबानी ने अपनी मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी को आईपीएल इतिहास में सबसे सफल बनने के लिए प्रेरित किया है और वे अपने इस लक्ष्य में सफल रहीं हैं। इसके साथ ...