पेनियरबाई की सुविधा बिना किसी व्यवधान के चल रही है
पेनियरबाई देश का सबसे बड़ा हाइपरलोकल फिनटेक नेटवर्क है, जिसने अपनी वित्तीय सेवाओं के माध्यम से देश के ऐसे वर्ग को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके पास बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच नहीं है या बेहद कम है। मुंबई से बाहर स्थित इस कंपनी ने भारत में वित्तीय समावेशन की वास्तविक कहानी को अपने फिजिटल नेटवर्क के माध्यम से संचालित किया है, जिसमें 9 लाख से अधिक खुदरा टचपॉइंट शामिल हैं, जो 19,100 पिनकोड में से 17,000 अधिक में मौजूद हैं, और इस तरह यह वर्तमान में देश में सबसे बड़ा नेटवर्क है। नयी दिल्ली - यस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी निगरानी के तहत रखे जाने के कारण आए बदलाव के मद्देनजर फिनटेक कंपनी पेनियरबाई ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि कंपनी के कामकाज में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सभी सेवाएं अपने प्लेटफॉर्म पर आसानी से चल रही हैं। पेनियरबाई का कारोबारी मॉडल भुगतान तकनीक के एक मजबूत नेटवर्क पर चलता है जिसमें कई बैंकिंग साझेदार होते हैं, और इस प्रकार 9 लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं के अपने बड़े डिस्ट्रीब्यूटेड नेटवर्क पर सेवा निर्बाध रूप से जारी रहती है।...