गूगल असिस्टेंट से संचालित नई आईफैल्कन एआई एंड्रॉइड टीवी
नई दिल्ली : क्या आप अपने घर के मनोरंजन को अपग्रेड करने का मौका गंवा चुके हैं जो डिजिटल-रेडी और एआई-पावर्ड है? चिंता मत करो! इस साल आईपीएल के शुरू होने से पहले आईफैल्कन प्रत्येक भारतीय घर में एआई- संचालित एंड्रॉइड टीवी की अत्याधुनिक रेंज ला रहा है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एआई टीवी ब्रांड्स में से आईफैल्कन 19 से 22 मार्च, 2020 तक फ्लिपकार्ट के बिग शॉपिंग डेज़ के दौरान अपने स्टेलर रेंज के उत्पादों पर भारी छूट दे रहा है, ताकि लोगों को बेहतर मनोरंजन सॉल्युशन का लुत्फ उठा सके! आईफैल्कन ने यूजर्स और आलोचकों का दिल जीता है। टाइम्स ऑफ इंडिया गैजेट्स नाउ अवार्ड्स 2019 में प्रतिष्ठित जूरी चॉइस टेलीविज़न ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है। लगातार कुछ नया करने के लिए प्रयासरत आईफैल्कन की एआई-पावर्ड प्रोडक्ट्स की नई रेंज, एफ2ए और के31 रेंज पर 68% तक की भारी छूट उपलब्ध होगी। इस अनूठी सेल पर अपने विचार साझा करते हुए टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “टीसीएल के आईफैल्कन ब्रांड का फोकस भारतीय युवाओं को हाई-एंड मनोरंजन टेक्नोलॉजी देने पर है। हमारे प्रोडक्ट लगातार इनोवेशन कर र...