संदेश

चीन की मैन्यूफेक्चरिंग रिकवरी क्रूड के लिए अच्छा सौदा, पीली धातु की चमक फीकी

चित्र
चीन से अपेक्षित बेहतर मैन्यूफेक्चरिंग आंकड़ों से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी की उम्मीद जागी है। इससे कच्चे तेल और बेस मेटल्स की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा, जबकि सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ा है। आने वाले दिनों में कमोडिटी की कीमतें उस रिकवरी पर निर्भर करेंगी जो चीनी अर्थव्यवस्था कोरोनावायरस के प्रभाव से दर्ज करेगी।यहां हम बता रहे हैं कि 31 मार्च को विभिन्न कमोडिटी का प्रदर्शन कैसा रहा। सोना चीन की उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद ने मंगलवार को सोने की कीमतों को नीचे खींचा। सोने की कीमत 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1571.7 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर को मिली सराहना से अन्य मुद्रा धारकों के लिए पीली धातु महंगी हो गई और इसका असर सोने की कीमतों पर दबाव के तौर पर सामने आया। चीन के इंडस्ट्रियल सेक्टर पीएमआई फरवरी 2020 के 35.7 निचले स्तर से बढ़कर मार्च 2020 में 52.7 पर पहुंच गया। हालांकि, कोरोनावायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए दुनिया के बाकी हिस्सों में लागू लॉकडाउन ने बाजा...

यूनियन बैंक भारत का पांचवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना

चित्र
तीनों संस्थाओं के ग्राहक अब यूनियन बैंक्स के व्यापक नेटवर्क और निर्बाध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। प्रभावी बुनियादी सेवाएं जैसे कि नकद निकासी और जमा, बैलेंस पूछताछ और फंड ट्रांसफर संयुक्त नेटवर्क में इंटरऑपरेबल हो जाएगा। यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के ग्राहकों को एक-दूसरे के एटीएम पर नगद निकासी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा। नयी दिल्ली : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भूतपूर्व आंध्रा बैंक और भूतपूर्व कॉर्पोरेशन बैंक अब एक बैंक बन गए हैं। एक साथ आने से उम्मीद है कि वे अपनी समृद्ध व्यक्तिगत विरासतों का दोहन करेंगे और एक गतिशील साझा भविष्य बनाएंगे। आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया परिवार का हिस्सा बन जाएंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अब हमारे 9500+ शाखाओं और 13500+ एटीएम में 120 मिलियन से अधिक ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत शृंखला प्रदान करता है। संयुक्त रूप से वे भारत के चौथे सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क और भारत के पांचवें सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बन गए हैं। उम्मीद है कि इस समामेलन से अगले तीन वर्षों मे...

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने सुविधा से वंचितों के लिये कोविड-19 के मुफ्त परीक्षण की पेशकश की

चित्र
मुंबई : भारत की प्रमुख गैर-जीवन बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एक अनूठा सीएसआर कार्यक्रम पेश किया है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपने अनुभव और रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए, इसने अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की सहायक कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत के सुविधा से वंचित लोगों में कोविड -19 संक्रमणों को रोका जा सके। इस अभ्यास के हिस्‍से के रूप में, यह पूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया को धनराशि देगा, जिसमें कोविड -19 से संक्रमित संभावित मामलों की जांच के लिए आवश्यक परीक्षण किट भी शामिल हैं। इस पहल के लिए कंपनी ने 5 करोड़ रू. की राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे समाज के वंचित वर्ग को लाभ होगा। एक कोविड -19 परीक्षण में वर्तमान में 4,500 रू. का खर्च आता है, जिसमें परीक्षण किट की लागत, घर से नमूना संग्रह, निदान, परीक्षण परिणाम आदि शामिल हैं। इस प्रकार, इस पहल से 11,000 से अधिक वंचित नागरिकों को लाभ होगा, जो वायरस के लक्षण दिखाते हैं और इसलिए आवश...

स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में सहायता करेगा

चित्र
बाजार में सैनिटाइज़र की बढ़ती कमी को देखते हुए, SAVWIPL द्वारा सासून जनरल हॉस्पिटल (पुणे), कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल (मुंबई) और सरकारी अस्पताल (औरंगाबाद) को 35,000 से ज्यादा सेनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने अन्नमित्र फाउंडेशन को भी अपना सहयोग दिया है, जिसके साथ मिलकर औरंगाबाद और आसपास के इलाकों के जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन की अवधि तक खाद्य-पदार्थों के 50,000 से ज्यादा पैकेट का वितरण किया जाएगा। कंपनी अपनी वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के इस्तेमाल पर भी विचार कर रही है, ताकि भारत में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति को व्यवस्थित किया जा सके। पुणे : स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ŠAVWIPL) ने पुणे स्थित सासून हॉस्पिटल द्वारा कोविड-19 के लिए समर्पित विशेष सुविधा की स्थापना में सहायता का संकल्प लिया, और हॉस्पिटल को 1 करोड़ रुपये का आर्थिक अनुदान दिया। कोविड-19 से लड़ने वाली चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की टीम तथा मरीजों के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों और इलाज में काम आने वाली आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आर्थिक स...

मंदिर एक बनाऊं मन में और बिठाऊं उसमें राम

चित्र
सुषमा भंडारी मंदिर एक बनाऊं मन में और बिठाऊं उसमें राम मात- पिता का स्नेह भरा हो छू लूँ मैं नित- नित आयाम मंदिर का श्रृंगार करूं मैं मैली न हों दर- दीवार प्रभु बिराजो मेरे मन में और मन में हो केवल प्यार शशी, भानु, धरती और अंबर  सब को पूजूं सब से प्रीत पर्वत, सागर तरुवर सबका  नित नित गाऊँ प्रभु मैं गीत सकल चराचर प्रियवर मेरे कण कण में हैं राम मेरे  भोर के सूरज रात के चन्दा हर शय में हैं राम मेरे है सुषमा की यही कामना भूले ना ये तेरा नाम सत्य, अहिंसा और धर्म की राह दिखाना मुझको राम राह दिखाना मुझको राम राह दिखाना मुझको राम

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की

चित्र
मुंबई - इसके अलावा 5-5 करोड़ रु रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी रिलायंस। 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। यानी 50 लाख के करीब खानों का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था। रिलायंस 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में PPE पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट भी तैयार कर रहा है। ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके। इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा की रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रहा है। प्रधानमंत्री राहत कोष 500 करोड़ रु   महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष 5 करोड़ रु गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष 5 करोड़ रु 100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) 5 लाख जरूरतमंदों के लिए हर रोज खाना रोजाना 1 लाख फेस मास्क का उत्पादन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “हमें विश्वास है कि भारत कोरोनो वायरस की आपदा पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त कर...

' राम से बड़ा राम का नाम '

चित्र
सुरेखा शर्मा,लेखिका /समीक्षक "रोम रोम में बसने वाले राम "                                   ' सिया राममय सब जग जानी                                  करहूं प्रणाम जोरि जुग पानी।             एक बार भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं कि हे पार्वती ! जब कोई  'र ' अक्षर से आरंभ होने वाले किसी भी शब्द का उच्चारण करता है तो मेरा मन आनंद से अभिभूत हो जाता है, मुझे यही आभास होने लगता है कि वह हमारे परमप्रिय स्वामी भगवान राम का ही नामोच्चार कर रहा है---           रकारादीनि नामानि शृण्वतो मम पार्वती            चेतः प्रसन्नतां याति रामनामाभिशंकया।। 'राम' शब्द  का उच्चारण करने मात्र से  तन और मन में एक अलग तरह की अनुभूति होती है ,जो हमें आत्मिक शांति देती है।संतों-महात्माओं ने राम का नाम जपते- जपते मोक्ष प्राप्त कर लिया ।तभी तो कहा...