NSD द्वारा उभरते कलाकारों और थिएटर में दिलचस्पी रखने वालों के लिए 10 से 17 मई तक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) 10 मई से लगातार एक सप्ताह के लिए थिएटर के वरिष्ठ कलाकारों द्वारा दैनिक वेबिनार आयोजित करने की योजना बनाई है। इच्छुक लोग एनएसडी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के जरिए इन वेबिनार्स में शामिल हो सकते हैं। एक घंटे का वेबिनार रोजाना शाम 4 बजे शुरू होगा और लोगों को सवाल जवाब के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वेबिनार्स केवल थिएटर के इतिहास और आलोचना पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। इसमें व्याख्यान,लेक-डेम, मास्टर क्लास, थिएटर और कला के अन्य क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बातचीत और भारतीय थिएटर में महारत रखने वालों के साथ गहन बातचीत को शामिल किया जाएगा। इस सीमित और मध्यवर्ती बातचीत से न केवल ऐसे समय में लाखों लोगों की सीखने की ललक पूर्ण होगी, बल्कि ये शोध एवं अध्ययन के लिए संसाधन सामग्री भी साबित होगी। दिलचस्पी रखने वाले इच्छुक लोग वेबिनार में https://www.youtube.com/c/nationalschoolofdrama पर शामिल हो सकते हैं। वेबिनार एनएसडी के आधिकारिक फेसबुक पेज...