संदेश

NSD द्वारा उभरते कलाकारों और थिएटर में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए 10 से 17 मई तक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) 10 मई से लगातार एक सप्‍ताह के लिए थिएटर के वरिष्‍ठ कलाकारों द्वारा दैनिक वेबिनार आयोजित करने की योजना बनाई है। इच्छुक लोग एनएसडी  के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के जरिए इन वेबिनार्स में शामिल हो सकते हैं। एक घंटे का वेबिनार रोजाना शाम 4 बजे शुरू होगा और लोगों को सवाल जवाब के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वेबिनार्स केवल थिएटर के इतिहास और आलोचना पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल माध्यम से व्‍यावहारिक प्रशिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।  इसमें  व्याख्यान,लेक-डेम, मास्टर क्लास, थिएटर और कला के अन्य क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बातचीत और भारतीय थिएटर में महारत रखने वालों के साथ गहन बातचीत को शामिल किया जाएगा। इस सीमित और मध्यवर्ती बातचीत से न केवल ऐसे समय में लाखों लोगों की सीखने की ललक पूर्ण होगी, बल्कि ये शोध एवं अध्‍ययन के लिए संसाधन सामग्री भी साबित होगी। दिलचस्‍पी रखने वाले इच्‍छुक लोग वेबिनार में  https://www.youtube.com/c/nationalschoolofdrama   पर शामिल हो सकते हैं। वेबिनार एनएसडी के आधिकारिक फेसबुक पेज...

रेड क्रॉस की तरह हमारा ध्येय मानवतावादी गतिविधियों को प्रेरित करने वाला होना चाहिए - डॉ.हर्ष वर्धन

चित्र
आईआरसीएस की स्थापना एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन के रूप में 1920 में हुई थी। आज देश भर में 1,100 से अधिक शाखाओं के नेटवर्क के साथ यह आपदाओं/आपातकाल स्थितियों के समय राहत उपलब्ध कराता है, साथ ही निर्बल लोगों एवं समुदायों के स्वास्थ्य की देखभाल को बढ़ावा भी देता है। यह विश्व में सबसे बड़ा स्वतंत्र मानवतावादी संगठन, इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी और रेड क्रेसेंट आंदोलन का अग्रिम सदस्य है। इंडियन रेड क्रॉस का मिशन हर वक्त, सभी प्रकार की मानवतावादी गतिविधियों को प्रेरित, प्रोत्साहित एवं आरंभ करना है जिससे कि मानव कष्टों को न्यूनतम बनाया जा सके एवं यहां तक कि रोका जा सके और इस प्रकार शांति के लिए अधिक अनुकूल माहौल के सृजन में योगदान दिया जा सके। नयी दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस‘ के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) के शताब्दी समारोहों में भाग लिया। डॉ. हर्ष वर्धन ने विश्व रेड क्रॉस दिवस के संस्थापक हेनरी डुरंट की वक्ष प्रतिमा को माला पहनाई और इस अवसर को चिन्हित करने के लिए पीपीई, मास...

 क्या बोले रे जोगी

चित्र
वी0 एस0 बिष्ट क्या बोले ये जोगी, तेरी वीणा का इकतारा, तारा बोले छोड़ दे जोगी, माया का चौबारा। दर दर भटके कहीं न अटके, नदिया की ज्यों धारा, ठाठ पड़ा सब रह जाता है, कूच करे जब बंजारा। दुनिया की यह भूल भुलैया, इसका आर न पारा। माया महाठगिनी साधु, नामुमकिन छुटकारा। शूरा ज्ञानी शाह रंक को, इसने चुन चुन मारा। क्या बोले रे जोगी , तेरी वीणा का इकतारा। राज गये दरवार गये, औ खाक हुआ सरमाया, जोड़ी लाखों की थी माया, साथ न कुछ ले पाया। माया के चक्कर में फंसकर, मिलता है सम्मान नहीं, नशा चढ़े जब दौलत का तो, रहता फिर कुछ ज्ञान नहीं, रानी ज्ञानी के चक्कर में, खत्म हुआ दरवारा। क्या बोले रे जोगी , तेरी वीणा का इकतारा। झूठे रिस्ते झूठे नाते, झूठ का ये बाजारा, जैसे आए वैसे जाए, छूटे सब संसारा, चलती फिरती इस मंडी में, बसे नहीं घरबारा, फिर क्यों… जाने कितनी बार बनी होगी बिगड़ी होगी बस्ती, मिट्टी में है आखिर मिलती सबकी एक दिन हस्ती, आनी जानी दुनिया है ए, चार दिनों का मेला, ज्ञानी है वह हंस हंस करके, सुख-दुख इसके झेला, प्यार से रहना और बनाए रखना भाईचारा। क्या बोली रे जोगी तेरा इकतारा। आंख खुली तो जागा जोगी, देखा...

क्यों खोली शराब की दूकान

चित्र

सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं

चित्र

केरल के सुदूर मल्लापुरम में फंसे निज़ामाबाद,आजमगढ़ के मजदूरों को भेजने की अपील

चित्र
लखनऊ - रिहाई मंच ने केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आजमगढ़ के निज़ामाबाद के छियासी मजदूर जो लॉक डाउन में मल्लापुरम में फसे हैं की घर वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है. मंच ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में सुदूर क्षेत्रों में पूर्वांचल के मजदूर फसे हैं. केरल प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन रिहाई मंच को दिया है. कोरोनो महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने पत्र में बताया है कि निज़ामाबाद, आजमगढ़ के अजय यादव ने रिहाई मंच से संपर्क कर अवगत कराया कि वे और उनके 86 साथी केरल के जनपद मल्लापुरम के तिरुर में कांजराकोल में हैं। सभी टाइल्स मार्बल के काम में मजदूर हैं। इनके साथ तीन महिलाएं भी हैं। कोरोना महामारी की वजह से लंबे लाक डाउन की स्थिति में यह सभी अपने गृह जनपद आजमगढ़ आना चाहते हैं। इन सभी को जब मालूम चला कि घर वापसी के लिए तिरुर थाने में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है तो वे वहां गए जहां उन्हें केरल पुलिस कोविड 19 माइग्रेंट लेबर आइडेंटी कार्ड जारी किया है। पूछने पर कि गाड़ी कब आएगी उनको कोई कन्फर्म सूचना नहीं मिली। कोरोना महामारी के दौर मे...

15 मई को रिलीज होगा फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ का म्‍यूजिक

चित्र
मुंबई - ताहिर कमाल खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ का म्‍यूजिक इस महीने 15 मई को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा। उससे पहले इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। हालांकि फिल्‍म के रिलीज के बारे में संशय बरकरार है, क्‍योंकि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से संपूर्ण देश में लॉक डाउन है। इसलिए अगले कई महीनों तक सिनेमाघरों के बंद रहने के आसार प्रबल हैं, लेकिन फिल्‍म के प्रोड्यूसर साजिद अफजल ने तब तक इस फिल्‍म के गाने को यूट्यूब पर जारी करने का फैसला किया है।   एस मन्‍नत फिल्‍म्‍स्‍ प्रस्‍तुत और आलम अकील अंसारी एज इकबाल फिल्‍म्स इंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘दिल में रहना है’ एक रोमांटिक फिल्‍म है, जिसकी एक झलक आज फिल्‍म के ट्रेलर में शाम में देखने को मिलेगा। इसको लेकर ताहिर कमाल खान काफी एक्‍साइटेड हैं। उनका कहना है कि फिल्‍म काफी शानदार होने वाली है। दुख इस बात का है कि फिल्‍म के रिलीज में वक्‍त लग जायेगा। क्‍योंकि अभी हमें सबसे पहले कोरोना संकट को देश से हराना है। लेकिन फिल्‍म की कुछ झलकियां आज से सोशल मीडिया में दर्शकों के सामने होगी।   ताहिर कमाल खान की इस फिल्‍म के को प्रोड...