संदेश

कम्युनिटी रेडियो पर विज्ञापनों के लिए एयर टाइम बढ़ाकर 12 मिनट प्रति घंटा करने की सोच रही सरकार

चित्र
नयी दिल्ली - सार्वजनिक रेडियो (ऑल इंडिया रेडियो) और निजी रेडियो प्रसारण (एफएम) के साथ सामुदायिक रेडियो, रेडियो प्रसारण की तीसरी श्रेणी है। यह एक लो पॉवर एफएम रेडियो स्‍टेशन है, जो स्‍थानीय मुद्दों पर केंद्रित, स्‍वयं समुदाय के स्‍वामित्‍व और प्रबंधन वाला है, 10-15 किलोमीटर के दायरे में समुदाय के लाभ के लिए परिचालित होता है।    भारत में सामुदायिक रेडियो, वर्ष 2002 में सामुदायिक रेडियो के लिए पहली नीति के अधिसूचित होने के बाद प्रारंभ हुए। इस नीति के तहत केवल शैक्षिक संस्थानों को सामुदायिक रेडियो स्थापित करने की अनुमति दी गई। इस नीति को 2006 में व्‍यापक बनाया गया और एनजीओ, केवीके और अन्य गैर-लाभकारी संगठनों जैसे बुनियादी गतिविधियों से जुड़े संगठनों को भी भारत में सामुदायिक रेडियो स्थापित करने की अनुमति दी गई। आज, भारत में 290 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का परिचालन हो रहा है। ये सामुदायिक रेडियो स्टेशन देश में लगभग 90 मिलियन लोगों को कवर करते हैं, जहां अन्य मीडिया की उपस्थिति बहुत सीमित है। इन सीआरएस द्वारा किए गए प्रसारण स्थानीय भाषा और बोली में होते हैं, ताकि इनका समुदाय पर ज्‍या...

उमंग भारत सरकार का ऑल-इन-वन मोबाइल एप आया

चित्र
नयी दिल्ली - उमंग भारत सरकार का ऑल-इन-वन एकल, एकीकृत, सुरक्षित, मल्‍टी-चैनल, मल्‍टी-प्‍लेटफॉर्म, बहु-भाषी, बहु-सेवा मोबाइल एप है, जिसे विभिन्‍न संगठनों (केंद्र और राज्‍य) की अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने वाले एक प्रबल बैक-एंड प्‍लेटफॉर्म द्वारा सक्षम बनाया गया है। इसका लक्ष्‍य सरकार को नागरिकों के मोबाइल फोन पर सुगम्‍य बनाना था। 127 विभागों और 25 राज्‍यों की उपयोगिता भुगतानों सहित लगभग 660 सेवाएं इस पर उपलब्‍ध हैं और कई अन्‍य को इस पर लाने की योजना है। यूनीफाइड मोबाइल एप्‍लीकेशन फॉर न्‍यू-एज गवर्नेंस (उमंग) का पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव डॉ एम.राजीवन ने आईएमडी के महानिदेशक डॉ. एम.मोहापात्र और एनईजीडी के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह की मौजूदगी में उद्घाटन किया।             भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने नवीनतम उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के आधार पर मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं के प्रसार में सुधार लाने के लिए हाल के वर्षों में विविध कदम उठाए हैं। इस पहल को और ज्‍यादा संवर्धित करने क...

सदी का सबसे भयंकर तूफ़ान

चित्र
 

दिल्ली की जनता का बुरा हाल,रोड पर बसें नहीं

चित्र

एल्स्टॉम द्वारा बनाए गए ‘मेड-इन-इंडिया’ लोकोमोटिव्स का उपयोग शुरू

चित्र
नयी दिल्ली । एल्स्टॉम ने भारतीय रेल को 12000 हॉर्सपॉवर, डब्लूएजी-12बी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की डिलीवरी शुरू कर दी, जिसके बाद देश में माल ढुलाई लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। एल्स्टॉम द्वारा निर्मित एवं रेलवे मंत्रालय व रेलवे सुरक्षा आयुक्त (आरडीएसओ) द्वारा सर्टिफाईड ये डब्लूएजी 12बी इंजन भारतीय पटरियों पर चलने वाले सबसे ज्यादा पॉवर के लोकोमोटिव्स हैं। डब्लूएजी 12बी (ई-लोको) की शुरुआत से भारी माल ढुलाई गाड़ियों का ज्यादा तीव्र व ज्यादा सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित होगा, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटा की सर्वोच्च गति से 6000 टन फ्रेट की ढुलाई कर सकेंगे। समर्पित फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर चलाने की योजना के साथ ये ई-लोको भारत में मालगाड़ियों की गति में 20 से 25 किलो मीटर प्रतिघंटा की बढ़ोत्तरी कर देंगे। इंसुलेटेड गेट बाईपोलर ट्रांज़िस्टर्स (आईजीबीटी) पर आधारित प्रोपल्ज़न टेक्नॉलॉजी युक्त इन इंजनों में रिजनरेटिव ब्रेकिंग के उपयोग के कारण बिजली की खपत में काफी बचत की जा सकेगी। साथ ही इस कदम से न केवल मालगाड़ी चलाने का खर्च कम होगा, अपितु भारतीय रेल के सामने कन्जेस्शन की समस्या घट जाएगी। इस ...

हंगरबॉक्स सॉल्युशन कोविड-19 संचार का खतरा कम करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - भारत के बड़े-बड़े व्यापार धीरे-धीरे पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे डब्ल्यूएफएच (वर्क फ्रॉम होम) मॉडल से फिर दफ्तर लौटने की तैयारी में हैं। स्टाफ के इस्तेमाल के लिए कैफेटेरिया फिर से खोलने की तैयारी हो रही है। ऐसे समय में जब सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से प्रोटोकॉल से जुड़े मानक और कड़े कर दिए गए हैं और सुरक्षा व स्वच्छता एफएंडबी ऑपरेशन से जुड़ी पूरी वैल्यू चेन के लिए प्रमुख प्राथमिकता है। भारत की अग्रणी संस्थागत फूड-टेक कंपनी हंगरबॉक्स ने एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) और डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों और भारत सरकार के आरोग्यसेतू ऐप में दी गई अनुशंसाओं के आधार पर मजबूत सॉल्युशन लॉन्च किया है ताकि कैफेटेरिया संचालन को 'कोविड-19 सेफ' बनाया जा सके। ' हंगरबॉक्स के सीईओ और सह-संस्थापक संदीपन मित्रा ने कहा, "हंगरबॉक्स 'कोविड-19 सेफ' सॉल्युशन पांच-आयामी दृष्टिकोण का अनुसरण करता है जो टेक्नोलॉजी, यूजर-कनेक्ट और संचार, डब्ल्यूएचओ-निर्धारित सुपरवाइजर ट्रेनिंग और रसोई घर और कैफेटेरिया संचालन के लिए कड़े प्रोटोकॉल जैसे पहलुओं को शामिल करता है, जिसमें...

समाज में समानता स्थापित करना तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण का प्रण लिया

चित्र
पटना , भारतीय इंकलाब पार्टी सेकुलर की ओर से एक मीटिंग आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ  नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने इस मीटिंग की शुरुआत की उन्होंने कहा इस करोना महामारी को लेकर लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए और लोगों को सामाजिक सेवा में मानवता के नाते सेवा की जाए, तथा पार्टी को बिहार में कैसे मज़बूत करना है इस पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी मैं लोगों की मदद करना अति आवश्यक है। बिहार में पार्टी विस्तार के ऊपर विस्तृत चर्चा की  बिहार प्रभारी संजय कुमार कामत ने कहा, 80 % प्रखंडों एवं साठ पर्सेंट पंचायतों में, पार्टी का विस्तार किया गया है महामारी को लेकर  कांफ्रेंसिंग समापन से पहले फिर करोना महामारी से निजात , को लेकर दोबारा  संपूर्ण बिहार वासी को संबोधित किए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया जाएगा,एवं पार्टी की सदस्यता पर भी बल दिया जा रहा है पार्टी का लक्ष्य 10 लाख सदस्य बनाने का था,जो आने वाले कम समय में ही हासिल कर लेगा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सतवीर  प्रधान अपने संबोधन में पार्टी का मुख्य उद्देश्य ...