लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित
नयी दिल्ली : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित हुए हैं और इसने ऑनलाइन लर्निंग की ओर नए छात्रों को आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाई है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म ब्रेनली ने भारत के सबसे लोकप्रिय एडटेक प्लेटफार्म के रूप में उभरने में उपलब्धि हासिल की है। पिछले हफ्ते इसी तरह के डेटा के अनुसार ब्रेनली ने अप्रैल में अधिकतम 25.05 मिलियन विजिट्स के साथ अधिकतम वेबसाइट ट्रैफिक दर्ज किया, जिसमें भारतीय एडटेक ट्रैफ़िक 4.19% था। इस अनुकूल वृद्धि ने भारत में एडटेक प्लेटफार्म की स्थिति को अन्य ई-लर्निंग प्लेटफार्मों जैसे यूडेमी, जागरणजोश, बायजू और कोर्सएरा आदि के मुकाबले मजबूत किया है। ब्रेनली ने अपने यूजर-बेस में वृद्धि दर्ज की है और अब इसने 25 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। इसका श्रेय उसके नॉलेज शेयरिंग ’कम्युनिटी लर्निंग’ मॉडल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति को दिया जा सकता है। ब्रेनली के सीईओ और सह-संस्थापक माइकल बोर्कोवस्की ने कहा, “पिछले कुछ हफ्ते छात्रों, अभिभावकों और शिक्षको...