भारत के सैलून्स के लिए ‘बैक टू बिज़नेस’ सुरक्षा दिशा निर्देश
नई दिल्ली : लोरिआल इंडिया ने भारत के सैलून्स के लिए हाइजीन की रूपरेखा एवं परिचालन संबंधी दिशानिर्देश विकसित किए हैं, जो उन्हें कारोबार फिर से आरंभ करने में सहायक गाईड की तरह होंगे । लोरिआल हेयरड्रैसर्स को सैलून में सुरक्षा और सैनिटेशन के उपाय अपनाने में मदद करेगा , मास्क, सैनिटाइज़र और इन नए विकसित संचालन दिशानिर्देशों को प्रदान करेगा, ताकि हेयरड्रैसर्स खुद, और उनके क्लाइंट्स , सुरक्षित रह सकें ।पेशेवर सौन्दर्य के क्षेत्र में 110 साल से अधिक के अनुभव के साथ, लोरिआल उद्योग जगत में पार्टनर एवं एडवोकेट की भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘बैक टू बिज़नेस’ हाइजीन एवं सुरक्षा गाईड, लॉकडाउन के प्रतिबंध हटाए जाने से पहले, 45,000 सैलून्स नेटवर्क और 170,000 से अधिक हेयरड्रैसर्स में वितरित की जाएगी। लॉकडाउन के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद की स्तिथी में, सहायक गाईड में शामिल सलाह , उपभोगताओं एवं कर्मचारियों की सुरक्षा और हित को सुनिश्चित करने में सहायक होंगे; सुरक्षित संचालन की कार्यप्रणाली के तहत हाथों की सफाई, टूल्स का डिस्इन्फेक्शन, सैलून रूटिंग, प्री-बुकिंग , अपॉइंटमेंट्स के बीच जगह रखने क...