विश्व मैत्री मंच की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन का आयोजन
नयी दिल्ली - वैश्विक महामारी के इस संकट काल में जबकि मिलना जुलना बिलकुल भी संभव नहीं हो पा रहा है और सारी साहित्यिक गतिविधियां भी बंद हैं ऐसे में ऑनलाइन कवि गोष्ठी ने दिल्ली के सभी मित्रों को आपस में मिला दिया कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया गया। जब एक मंच ,एक विषय पर सभी कविताएँ और सभी की मंच पर उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सविता चड्डा थीं। विशिष्ट अतिथि नीलम दुग्गल नरगिस थीं। डॉ भावना शुक्ला ने सरस्वती वंदना बहुत ही सुरीले स्वरों में प्रस्तुत की, वहीं राधा गोयल ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती मां का वंदन किया । कार्यक्रम का अपने ढंग का अनूठा कार्यक्रम का संचालन सुषमा भंडारी ने किया। 18 कवयित्रियों ने प्रेम ,इंतजार और यादें विषय पर अपनी ,अपनी बेहतरीन कविताएँ सुनाईं। प्रमिला वर्मा ने आह मै गीत की एक पंक्ति हूं तुमने मुझे हंसकर भुला दिया। मुक्ता मिश्रा ने शब्द कितना कहें एक विरह की व्यथा । भावना शुक्ल ने प्रेम है लाजमी जिंदगी के लिए , तुम समर्पण करो बंदगी के लिए। सुषमा भंडारी ने लॉकडाऊन में खौफ के सुकून का इ...