संदेश

सौफिया कोरोना योद्धाओं को मास्क देकर कर रही है सुरक्षा

चित्र
नयी दिल्ली - कोरोना,महामारी और बीते करीबन 2 महीने से चला आ रहा लॉकडाउन इस पूरे दौर ने गरीब,मज़दूर और प्रवासी लोगों को बुरी तरह से अव्यवस्थित कर दिया है,इस महामारी और लगातार चल रहे लॉक डाउन से न सिर्फ मज़दूर तबका परेशान है बल्कि इससे भी ज़्यादा लॉक डाउन ने कोरोना महामारी के दौर में समाज सेवा कर रहे लोगों को भी परेशानी में डाला हुआ है। जिसमे पुलिस,प्रशासन,हॉस्पिटल कर्मी और जगह जगह राशन पहुंचाने वाले समाज सेवी शामिल हैं,इस कमी को सबसे ज़्यादा देखा जा रहा है,लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित सोफ़िया संस्था ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC) ने साथ मिलकर इस समस्या को हल करने की ज़िम्मेदारी उठाई है,सोफ़िया संस्था जो कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद,शिव विहार,दयालपुर  यमुना विहार,नूर ए इलाही,बाबरपुर और सीलमपुर जैसे इलाकों में बीते 15 सालों से काम करती है। कोरोना महामारी के दौरान कोरोना से हिफाज़त के लिए कोरोना महामारी के दौरान लगातार काम कर रहे  हैं,जिसमे "कोरोना वोरियर्स" को फ्री...

करोना महामारी में पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा लूटा जा रहा है

चित्र
जो मेरा भाई जहां से आए हुए हैं सब के सम्मान में खरा रहे, कहीं भी किसी तरह का दिक्कत ना हो,आने वाले समय में वही भाई मेरे साथ होगा,आजकल युवाओं को राजनीति में आना देश की जरूरत है। हमें धर्म की राजनीति नहीं बल्कि राजनीति को धर्म बनाना है। आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे समस्याएं देश में सुरसा की तरह मुँह बायें खड़ी है। हमें इन समस्याओं उलमूलन कर देश को सशक्त बनाना है प्रखंड उपाध्यक्ष  तारा कांत भंडारी ने पार्टी विस्तार पर जोर देते हुए  हर संभव प्रवासियों भाइयों को साथ खड़ा होने को कहा। मधुबनी - भारतीय इंकलाब पार्टी (S)के मधुबनी जिला अंतर्गत घोघरडीहा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा फोन conferencing मीटिंग किया. वर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा कुछ पंचायत जो बच गया है पार्टी विस्तार करने के लिए,उसे अविलंब किया जाय, करोना महामारी में जो पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा लूटा जा रहा है उसके साथ लड़ने का एक ग्राफ बनाइए,हमारे प्रवासियों भाइयों के साथ जो इस तरह का घिनौना हरकत करता है,उसके प्रति लड़ाई तेज किया जाए,और आने वाले समय में घोघरडीहा प्रखंड मधुबनी जिला में सबसे बेहतर हो, मुझे किसी क...

निन्दा - चुगली में लिप्त दिखता इंसान

चित्र
बिहार पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह आज दुनिया के बाज़ार में कुछ चुग़लों के कारण मुस्कराते इंसान की जब जेब टटोलेंगे तो शायद उसका रुमाल गीला मिलेगा।आज समाज में दूसरों की निंदा करना, दोष ढूंढते रहना मानवीय स्वभाव का एक बड़ा अवगुण कुछ इंसान में देखने को मिल रहा है ।संसार में प्रत्येक इंसान की रचना ईश्वर ने अच्छे उद्देश्य से की है।हमें ईश्वर की किसी भी रचना का मखौल उड़ाने का अधिकार नहीं है। इसलिए कही भी किसी की निंदा करना साक्षात ईश्वर की निंदा करने के समान है।दूसरों में दोष निकालना और खुद को श्रेष्ठ बताना कुछ लोगों का स्वभाव होता है। इस तरह के लोग हमें कहीं भी आसानी से मिल जाएंगे।चुगली करने वाला व्यक्ति दो तरफा बोलता है, वह ऐसा किसी व्यक्ति को समाज में नीचा दिखाने के लिए करता है,जिसका मुख्य कारण है, ईर्ष्या और जलन।कई बार मेरे आँखों के सामने हूवा है की किसी व्यक्ति की साथ बैठा व्यक्ति ख़ुद निंदा और आलोचना कर रहा था अचानक वह व्यक्ति वहाँ पहुँचता है निंदा करने वाला व्यक्ति उसका अच्छे शब्दों से स्वागत करता है और उसकी प्रशंसा करता है।हमें मंद मद मुस्कान और निंदा करने वाले व्यक्ति ...

Uttarakhand प्राकृतिक सौंदर्य और सम्पदा से भरपूर

चित्र

विश्व मैत्री मंच द्वारा ऑन लाइन कवि सम्मेलन

चित्र

हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले होगा दो भोजपुरी फिल्मों का निर्माण

चित्र
पटना - हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड बैनर तले दो भोजपुरी फिल्म राम नगीना तथा पति पत्नी और गायिका की शूटिंग करोना महामारी खत्म होने के बाद बिहार के नालंदा व उत्तर प्रदेश के देवरिया में शुरू की जाएगी। फिल्म के निर्माता उदय सिंह व शंभू पांडेय हैं। फिल्म निर्देशक रुस्तम अली हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार शमीम खान, गुंजन सिंह, मनोज, अंकिता भट्टाचार्य, भारती सिंह, पलक तिवारी, अली खान, संजय पांडेय, अयाज खान, इंद्रसेन, जे रोहित सिंह, पुष्कर सिंह, डॉ गोविंदा, श्रीराज पंडित तथा कुणाल सिंह हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए एक अन्य नायिका का चयन अभी बाकी है।  दोनों भोजपुरी फिल्म राम नगीना तथा पति पत्नी और गायिका की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जाएगी। जिसमें केंद्रीय भूमिका में एंग्रीयंगमैन शमीम खान अपने हैरतअंगेज कारनामों से दर्शकों को खूब रोमांचित करेंगे। वहीं सिनेस्टार व लोकप्रिय सिंगर गुंजन सिंह जहाँ अपने शानदार अभिनय का जौहर दिखाएंगे। एक ओर जहां ये दोनों हीरो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं, वहीं फिल्म की नायिकाएं भी अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं। फिल्म के निर्माता उदय सिंह और शंभू पांडेय फिल्म के निर्...

विश्व मैत्री मंच की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - वैश्विक महामारी के इस संकट काल में जबकि मिलना जुलना बिलकुल भी संभव नहीं हो पा रहा है और सारी साहित्यिक गतिविधियां भी बंद हैं ऐसे में ऑनलाइन कवि गोष्ठी ने दिल्ली के सभी मित्रों को आपस में मिला दिया कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया गया। जब एक मंच ,एक विषय पर सभी कविताएँ और सभी की मंच पर उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सविता चड्डा थीं।   विशिष्ट अतिथि नीलम दुग्गल नरगिस थीं।  डॉ भावना शुक्ला ने सरस्वती वंदना बहुत ही सुरीले स्वरों में प्रस्तुत की, वहीं राधा गोयल ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती मां का वंदन किया । कार्यक्रम का अपने ढंग का अनूठा कार्यक्रम का संचालन सुषमा भंडारी ने किया। 18 कवयित्रियों ने प्रेम ,इंतजार और यादें विषय पर अपनी ,अपनी बेहतरीन कविताएँ सुनाईं। प्रमिला वर्मा ने आह मै गीत की एक पंक्ति हूं तुमने मुझे हंसकर भुला दिया। मुक्ता मिश्रा ने शब्द कितना कहें एक विरह की व्यथा । भावना शुक्ल ने प्रेम है लाजमी जिंदगी के लिए , तुम समर्पण करो बंदगी के लिए। सुषमा भंडारी ने लॉकडाऊन  में खौफ के सुकून का इ...