चीनी उत्पादों की होली जलाकर चीन के बहिष्कार की प्रतिज्ञा ली
प्रयागराज । एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी, नैनी प्रयागराज के नेतृत्व में चीन व चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ प्रयागराज महानगर के सुभाष चौराहा पर सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ लोगों को जागरूक करते हुए चीन व चीनी उत्पाद के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। यह संकल्प संस्था के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा दिलाया गया व आम जनमानस से चाइनीज सामानों के बहिष्कार के लिए सहयोग रूपी आग्रह किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने पूर्व इतिहास का स्मरण कराते हुए लोगों से कहा कि यह वही चीन है, जिसने सन 1962 में भारत के पीठ पर धोखे से छूरा घोपकर दगाबाजी की थी और पिछले दिनों गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिकों को धोखे से मार कर यह प्रमाणित कर दिया कि चीन जैसे विश्वासघाती देश का कभी भी भारत विश्वास ना करें। जो हमारे देश में ही व्यापार कर , हम से धन कमा कर हमारे ही सैनिकों पर विश्वासघाती हमला करता है, तो ऐसे विश्वासघाती का हमें आर्थिक बहिष्कार करके इसका पुरजोर विरोध करके एक सीख देनी चाहिए। और कहा कि भार...