संदेश

चीनी उत्पादों की होली जलाकर चीन के बहिष्कार की प्रतिज्ञा ली

चित्र
प्रयागराज । एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी, नैनी प्रयागराज के नेतृत्व में  चीन व चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ प्रयागराज महानगर के सुभाष चौराहा पर सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ लोगों को जागरूक करते हुए चीन व चीनी उत्पाद के बहिष्कार का संकल्प लिया गया। यह संकल्प संस्था के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा दिलाया गया व आम जनमानस से चाइनीज सामानों के बहिष्कार के लिए सहयोग रूपी आग्रह किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने पूर्व इतिहास का स्मरण कराते हुए लोगों से कहा कि यह वही चीन है, जिसने सन 1962 में भारत के पीठ पर धोखे से छूरा घोपकर दगाबाजी की थी और पिछले दिनों गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिकों को धोखे से मार कर यह प्रमाणित कर दिया कि चीन जैसे विश्वासघाती देश का कभी भी भारत विश्वास ना करें। जो हमारे देश में ही व्यापार कर , हम से धन कमा कर हमारे ही सैनिकों पर विश्वासघाती हमला करता है, तो ऐसे विश्वासघाती का हमें आर्थिक बहिष्कार करके इसका पुरजोर विरोध करके एक सीख देनी चाहिए। और कहा कि भार...

कैंपस प्लेसमेंट के बावजूद 76% उम्मीदवारों को आज तक नौकरी का कोई प्रस्ताव नहीं मिला

चित्र
नयी दिल्ली : भारत के तकनीकी पूल की रोजगार क्षमता को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध ब्रिजलैब्ज सॉल्युशंस एलएलपी ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर जॉब प्लेसमेंट पर इंजीनियरिंग स्नातकों के बीच सर्वेक्षण किया है। भारत की सबसे बड़ी आईपी-संचालित इनक्यूबेशन लैब द्वारा किए गए नवीनतम ऑनलाइन सर्वेक्षण में विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम से जुड़े लगभग 1000 उम्मीदवारों (60% लड़कों और 40% लड़कियों सहित) की सैम्पल साइज शामिल था। इस सर्वेक्षण ने आज नौकरी की तलाश करने वालों की कुछ प्रमुख चिंताओं को सामने रखा है। सर्वेक्षण के निष्कर्षों ने महामारी के बाद की हमारी दुनिया में इंजीनियरों को 'जॉब रेडी' करके स्किल-सेल के गैप्स को दूर करने की आवश्यकता को साबित किया है। 76% उत्तरदाताओं ने स्वीकार किया कि उनके कॉलेजों में एक्टिव प्लेसमेंट सेल है जबकि बाकी ने इसके उलट दावा किया है। यह उल्लेखनीय है कि यद्यपि अधिकांश छात्रों ने सक्रिय प्लेसमेंट सेल होना स्वीकार किया है, लेकिन पांचवें हिस्से से थोड़े ज्यादा यानी 24% उत्तरदाता ही उनके जरिये नौकरी हासिल कर सके हैं। छात्रों के एक बड़े हिस्से को अब तक किसी भी तरह की नौकरी ...

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस-----

चित्र
सुषमा भंडारी   दोहे  1 आसन-प्राणायाम गर , रोज करेंगे लोग।  योग सभी का साथ दे, दूर भगाये रोग ।। 2 कोरोना का डर हुआ, ढूँढे सब उपचार। रोग , योग से दूर हो, फ़िर क्यूं हो लाचार।। 3 साँस - साँस में योग है , योगा को प्रणाम। नियमित आसन जो करे, छू ले वो आयाम।। 4 नित अपनाये योग हम, बीमारी हो दूर । रोग निरोधक योग है , ना हों हम मजबूर । 5 5 आपा-धापी जिंदगी, एकल हैँ पारिवार। जीवन हो आसान गर , योगा से हो प्यार।। 6 जीने का संदेश दे , योगा हमको रोज । नियमित करता योग जो , वो ही करता मौज।। 7 अच्छे सोच-विचार हों , योगा का हो संग।  बीमारी सब दूर हों, खुशियों के होँ रंग। । 8 अब के बर्ष योगा करें, मास्क ग्लब के साथ। कोरोना को मात दें, कुछ भी हों हालात ।।  ( बालगीत- योगा को अपनाओ ) योगा को अपनाओ बच्चों योगा को अपनाओ  तन-मन सुखी बनाओ बच्चों तन- मन सुखी बनाओ सब से पहले आसन की विधि जान लो पह्चान लो  उसके बाद प्रतिदिन आसन  करना है ये ठान लो गीत खुशी के गाओ बच्चों  गीत खुशी के गाओ दुख को दूर भगाओ बच्चों दुख को दूर भगाओ योगा को अपनाओ बच्चों  योगा को अपनाओ  योगा ...

Noida चीन का फूंका पुतला भारतीय किसान यूनियन का विशाल प्रदर्शन

चित्र
नोएडा, चीन द्वारा भारत के बीस निहत्थे जवानों को कायरतापूर्ण तरीक़े व धोखे से हमला कर जान से मारने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने बरौला सेक्टर 49 चौक पर चीन का झण्डा, चीन के राष्ट्रपति शी जिंपनिंग का फ़ोटो जलाया और चीनी सामान की होली जलाई।   इस मौक़े पर मौजूद भाकियु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने कहा चीन द्वारा हमारे निहत्थे 20 सैनिकों को धोखे से मार दिया गया क़रीब 60-70 सैनिक घायल हैं। यह कायरतापूर्ण करवाई है इसकी हम घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार से माँग करते हैं कि चीन के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाये।चीनी कम्पनियों के सभी तरह के ठेके व कोंट्रेक्ट ख़त्म किए जाये। उन्होंने  कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि चीन का सामान किसी भी क़ीमत पर ना ख़रीदा जाये और सभी को इसके प्रति जागरुक किया जाय।   प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने कहा कि उत्तरप्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि कोई भी किसान चीन का समान किसी भी क़ीमत पर नहीं ख़रीदेगा और इसके प्रति पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लेकिन सरकार को भी अपनी ज़िम्मेदारी न...

एक्सप्रेस सेवाओं की शुरूआत, क्लाइंट को सैलून में कम से कम समय बिताना पड़े

चित्र
नई दिल्ली : दिल्ली में सैलून अपना संचालन दोबारा शुरू, इसी बीच लोरिआल इंडिया अपने सैलून पार्टनर्स के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित कर रहा है कि वे अपने क्लाइन्ट्स के स्वागत के लिए तैयार रहें। क्लाइन्ट्स एवं सैलून कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए, लोरिआल ने ‘बैक टू बिज़नेस’ सुरक्षा दिशा निर्देश बनाए हैं, जो सख्त प्रोटोकॉल्स के ज़रिए सैलून्स के वातावरण को हाइजीनिक एवं स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेंगे। डी.पी. शर्मा, डायरेक्टर, प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स डिविज़न ने कहा, ‘‘भारत में पिछले तीन दशकों से सैलून और हेयरड्रैसर्स हमारे पार्टनर रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक हैं कि हम इस मुश्किल समय में उनको पूरा सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन के दौरान हमने उनके कौशल को बढ़ाया है, अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं प्रत्यक्ष सैलून पार्टनर्स के लिए क्रेडिट एक्सटेंशन की घोषणा की। अब हम उन्हें पूरे विश्वास के साथ दोबारा संचालन शुरू करने की तैयारी में मदद कर रहे हैं। हम एक पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका के लिए पहले से भी अधिक प्रतिबद्ध हैं और हेयर ड्रेसिंग उद्योग को पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, ...

जुर्म साबित हुए बिना जुर्माना लेना कहां का कानून

चित्र
लखनऊ . रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब को रिकवरी नोटिस भेजे जाने को मंच ने बदले की कार्रवाई करार दिया. दिल्ली के बाद यूपी पुलिस द्वारा सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों और स्क्रोल की पत्रकार सुप्रिया शर्मा पर मुकदमा सरकार की दमनकारी नीति है जिसका मंच पुरजोर विरोध करता है. मंच ने सीएए विरोधी आंदोलन दिसंम्बर 2019 पर आई चार्जशीट को निर्धारित प्रक्रिया अपनाए बिना लाने पर सवाल उठाया. रासुका, गैंगेस्टर जैसी कार्रवाइयों के जरिए इंसाफ पसंद आवाजों को दबाने की कोशिश हो रही है. वहीं इस मामले में जब चार्जशीट पुलिस ने न्यायालय में दाखिल कर दिया है तो बिना न्यायालय की अनुमति के कैसे वह कार्रवाई कर रही है.  रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब को ऐसे समय में रिकवरी नोटिस भेजा गया जब इससे सम्बंधित मुकदमा हाईकोर्ट में लंबित है. जिसमें मुहम्मद शुऐब ने रिकवरी आदेश निरस्त करने की मांग की है. पुलिस सरकारी संम्पत्ति के नुकसान का जो आरोप मुहम्मद शुऐब और एसआर दारापुरी पर लगा रही है वो बेबुनियाद है क्योंकि दोनों को पुलिस ने नजरबंद कर रखा था. इस मामले मे...

अनुकंपा की राजनीति से मुक्त होगा बिहार

चित्र
पटना स्थित बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में जवान किसान मोर्चा का मिलन समारोह संपन्न हुआ . मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर पीएस दयाल यति एवं राष्ट्रीय मंत्री आर डी सिंह कर्नल ने संयुक्त रूप से और वस्त्र पुष्प माला और राष्ट्रीय संरक्षक का मनोनयन पत्र गुड्डू बाबा को अर्पित कर बिहार विधानसभा चुनाव में मोर्चा का चेहरा घोषित किया . वहीं कमांडो राकेश रंजन को मोर्चा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई मौके पर श्रीमती रोमा ठाकुर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर एस के पांडे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल प्रभारी चितरंजन राय एवं सचिन कुमार पर्वत को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बनाया गया प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक के रूप में चर्चित शख्सियत विकास चंद्र गुड्डू बाबा ने बतौर मोर्चा संरक्षक अपने संबोधन में कहा कि जागा बिहार नया बिहार को अभियान का रूप देते हुए युवाओं के सम्मान में समाजिक योद्धाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प मोर्चा के लोगों ने आज लिया. जवान किसान मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर पीएस दयाल यति ने कहा कि बिहार में बेहतर विकल्प देना ही मोर्चा का...