पीपुल्स एलाइंस ने सिद्धार्थनगर के आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर परिजनों से की मुलाकात
सिद्धार्थनगर : पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील, शोहरतगढ़ तहसील में किया दौरा। इटवा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई।मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। परिजनों ने बताया अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाया है और न ही अभी तक सांसद, विधायक परिजनों से मिलने आए। पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शोहरतगढ़ तहसील के कई गांव में दौरा किया। नेपाल से सटा सिद्धार्थनगर जनपद तराई क्षेत्र में आता है और बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से मिट्टी कटान होने से नदी के पानी से गाँव में पानी भर जाता है। जिससे सिद्धार्थनगर के सैकड़ों गांव हर साल पानी-पानी हो जाता है। बढ़नी ब्लॉक के गाँव खैरी शीतल प्रशाद में बीतें तीन साल पहले बाढ़ के वक़्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए थे। उस समय 2017 में शोहरतगढ़ तहसील के सैकड़ों से ज्यादा गांव पानी से भर गया था, गांव वालों को कंहीं आने जाने के लिए नाव का साधन अपनाना पड़ता है। खैरी शीतल प्रशाद गांव के निवासियों ने बताया कि गांव के पास की बूढ़ी राप्ती नदी मिट्टी की कटान हर साल करता ह...