टिकटॉक बैन होने के बाद से ट्रेल 12 मिलियन बार डाउनलोड किया गया
नई दिल्ली : जैसा कि भारत सरकार लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक को 58 अन्य ऐप्स के साथ बैन कर दिया है, भारतीय कंटेंट क्रिएटर अपने देसी ऐप ट्रेल में पहुंच गए हैं, जो अपने प्लेटफॉर्म पर इसी तरह के शॉर्ट-वीडियो मेकिंग फीचर देता है। जब से भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत का प्रचार करने का फ़ैसला लिया है, तब से यह लाइफ़स्टाइल कम्यूनिटी कॉमर्स प्लेटफार्म केवल 5 दिनों में 12 मिलियन डाउनलोड करके सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फ्री लाइफस्टाइल ऐप्स में #1 पर ट्रेंड करते हुए, प्लेटफॉर्म में एक ही दिन में 220K नए कंटेंट क्रिएटर्स जुड़े और 500K नए कंटेंट अपलोड किए गए ट्रेल भारत के वीडियो पिन्ट्रेस्ट के रूप में जाना जाता है। यह यूज़र्स को स्वास्थ्य और फिटनेस, सौंदर्य और स्किनकेयर, यात्रा, फिल्म समीक्षा, खाना पकाने, घर की सजावट और कई अन्य श्रेणियों में अपने अनुभव, सिफारिशों और समीक्षाएं साझा करने की सुविधा देता है। यह लाइफस्टाइल व्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म यूज़र्स को अपनी मूल भाषा में 3-5 मिनट के वीडियो बनाने की अनुमति देता है, जिसमें एक 'शॉप' फ़ीचर भी है जिससे यूज़र्र व्लॉग में प्रदर्शित उत्पादों को खरीद भी सकते है...