संदेश

मेडिकाबाजार और जिपलाइन  ने मेडिकल ड्रोन डिलीवरी के लिए साझेदारी की

चित्र
नई दिल्ली : चिकित्सा उपकरणों के भारत के प्रमुख बी2बी बाजार मेडिकाबाजार ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोनोमस ऑन-डिमांड ड्रोन डिलीवरी सेवा ज़िपलाइन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। साझेदारी के तहत दवाओं के वितरण के समय में 30 मिनट की बचत होगी और यह भविष्य में आपात परिस्थितियों में चिकित्सा सामग्री पहुंचाने के क्षेत्र में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। यह सेवा इस वर्ष के अंत या 2021 की पहली तिमाही तक शुरू हो जाने की उम्मीद है।   इस साझेदारी के एक हिस्से के रूप में ज़िपलाइन पुणे और नंदुरबार जिलों में दो डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर से मेडिकाबाजार के 100 से अधिक ग्राहकों को सेवा देगी। ज़िपलाइन ने पहले से ही उपरोक्त वितरण केंद्र बनाने और संचालन के लिए  महाराष्ट्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ भागीदारी की है।  मेडटेक कंपनी के साथ उनकी साझेदारी 85 किमी की सर्विस रेंज के भीतर अस्पतालों के लिए मूल्यवान साबित होगी। यदि प्रकोप कायम रहता है या भविष्य के प्रकोप के दौरान इसका उपयोग कन्टेनमेंट ज़ोन या संभावित हॉटस्पॉट के भीतर चिकित्सा सामग्री की दरवाजे पर डिलीवरी को...

मर्चेन्ट्स को आसानी से उनके कारोबार ऑनलाईन लाने में मदद

चित्र
डिजिटल कॉमर्स में लोगों का भरोसा बढ़ाने तथा डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मास्टरकार्ड ने एआई आधारित ऐप्लीकेशन्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है, ये ऐप्लीकेशन ठीक उसी तरह साइबर अटैक रोकने में मदद करते हैं। नयी दिल्ली - कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स के साथ मास्टरकार्ड की कई सालों की साझेदारी पर आधारित ये नई पहलें डिजिटल भुगतान के बारे में जागरुकता बढ़ाएंगी और मर्चेन्ट को डिजिटल कॉमर्स की ओर बढ़ने में मदद करेंगी। पिछलेे साल, कंपनी ने भारत के 1 करोड़ (10 मिलियन) मर्चेन्ट्स को डिजिटल भुगतान में सक्षम बनाने के लिए मल्टी-सिटी टीम कैशलैस इण्डिया कैम्पेन लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने ब्राण्ड अम्बेसडर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लोकप्रियता का इस्तेमाल करते हुए मर्चेन्ट्स एवं उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान के फायदों के बारे में शिक्षित किया। प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ने के साथ 90 फीसदी से अधिक एसएमई को अपना कारोबार बंद करना पड़ा। इस बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढालने के लिए छोटे दुकान...

ये खेल- खिलौने बहुत हुए

चित्र
सुषमा भंडारी  ये खेल- खिलौने बहुत हुए ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं हर युग में रहा है जग दुश्मन पर बहुत हुआ अब और नहीं झांसी में बजी थी रण भेरी$$$$$$$$$$$$री-2 दुश्मन का कोई ठौर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं पिछड़ी-पिछड़ी सी रही सदा लड़कों जैसा कोई गौर नहीं पैरों पे खड़ी है अब लड़की $$$$$$$$$$$$$$$-2 लौटेगा अब वो दौर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं अब जान लिया है सत्य को  कमजोरी के इस तथ्य को  मुझसे ही चलती है सृष्टि $$$$$$$'$$$$$$$-2 मुझबिन ये उज्ज्वल भोर नहीं ये खेल- खिलौने बहुत हुए मैं लड़की अब कमजोर नहीं आरती का दीप   आरती का दीप हूं मैं मुझको न अंगार दो भारती पर मैं समर्पित भारती पर वार दो ।। मुझसे रौशन देश मेरा है उजाला हर जगह मैं कलम का हूं सिपाही सँग न हथियार हो।। राम लक्ष्मण की धरा ये हैँ यहाँ हनुमान भी लाँघ जायेंगे समन्दर चाहे तूफाँ धार हो ।। नफरतों के बीज न रौपो  दिलो- दिमाग में आग क्या भड़काओगे हम रोक लें चिंगार को।। गन्ध- बारूदी, घरों से  आ रही क्यूं हर तरफ सूर्य हाथों में लिए हम  बाँटते...

गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया

चित्र

IES Officer Subhan Ali लापता ,परिवार ने जाँच पर उठाए सवाल

चित्र

अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं तो आपको डीमैट खाते की आवश्यकता भी है

चित्र
जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, शेयर बाजारों में लगभग 30% की गिरावट आई है। और, वे अभी भी नए स्तरों पर पहुंच  रहे हैं - इस बार, महीने-दर-महीने। आखिरकार, कारोबार कहां रुकने वाला है! फिर भी, ये बाजार अपनी वास्तविक क्षमता से बहुत पीछे हैं क्योंकि कोविड की वजह से प्रभावी लॉकडाउन लागू है। कोई भी अनुभवी निवेशक आपको बताएगा कि यह आपके लॉन्ग (या दीर्घकालिक निवेश) को बुक करने का सही समय है। नयी दिल्ली - हर निवेशक के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं अंतर्दृष्टि और अच्छा मूल्यांकन। खैर, यहां हम आपको एक पर्सनलाइज्ड इनसाइट दे रहे हैं। जब कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा तब भारतीय शेयर बाजार हर तिमाही नए उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे। जैसे-जैसे प्रकोप ने हमारे देश को जकड़ा, बेंचमार्क इंडेक्स लगभग ढह गए। 23 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने तक उनके मूल्य में 40% की कमी आ चुकी थी। अब, यहां हम वह जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आपकी रुचि हो सकती है। हालांकि, इससे पहले कि आप अपनी आस्तीन चढ़ाएं और अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हों, आपको डीमैट खाते की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास यह पहले से ही नहीं है, यहां एक क्विक ...

Google प्ले स्टोर पर भारतीय वीडियो ऐप मित्रों 25+ मिलियन डाउनलोड

चित्र
नयी दिल्ली : देसी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप, मित्रों ने गूगल स्टोर पर 25+ मिलियन डाउनलोड हासिल किए हैं और ज़्यादा से ज़्यादा कंटेंट क्रिएटर ऐप में शामिल हो रहे हैं। इस शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप प्लेटफ़ॉर्म में प्रति घंटे 40 मिलियन वीडियो देखे जाते हैं, यानि बड़ी संख्या में दर्शक भी इससे जुड़ रहे हैं। शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल ने मित्रों ऐप को सह—संस्थापित किया है, जिसे अप्रैल, 2020 में लॉन्च होने के बाद से बहुत तेज़ी से प्रसिद्धि मिली है। संस्थापकों का मिशन ऐसा  शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप तैयार करना है, जो लोगों को हल्के—फुल्के हास्य के साथ अपने इनोवेटिव वीडियो आॅनलाइन दिखाने के लिए डिजिटल एंगेजमेंट और मनोरंजन की सुविधाएं पेश करता है। मित्रों के संस्थापक और सीईओ, शिवक अग्रवाल ने कहा, “मित्रों प्लेटफॉर्म पर प्रति दिन लगभग 10 लाख नए वीडियो देखना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। लॉकडाउन चरण के दौरान लगभग हर कोई अपने घरों तक सीमित था, जिस वजह से हमारा उद्देश्य एक ऐसा मंच प्रदान करना बन गया, जिसके ज़रिये लोगों को शॉर्ट वीडियो से मनोरंजन मिल सके, या वे खुद के वीडियो भी बना सकें।” मित्रों के डेवलप...