मिलेनियल्स ऐप से ट्रेडिंग करना क्यों पसंद कर रहे हैं
नयी दिल्ली - अचानक, पूरे भारत में मिलेनियल्स ने ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही सिक्योरिटी और कमोडिटी बाजार में हमारी मिलेनियल पीढ़ी की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। बाजार की अस्थिरता के समय भी इस ट्रेंड की वजह से हमारे बाजार रोज वॉल्युम के लिहाज से नई ऊंचाई छू रहे हैं। लेकिन मिलेनियल्स को अचानक ट्रेडिंग करने के लिए कौन प्रेरित कर रहा है? शायद, यह बदलाव अचानक नहीं है। एम का जादूः मनी, मिलेनियल्स, और मोबाइल मिलेनियल्स का अपने पूर्वजों की तुलना में टेक्नोलॉजी की ओर झुकाव अधिक है। इस संबंध में उनकी निवेश की आदतें प्रतिबिंबित होना भी स्वाभाविक है। मोबाइल फोन शायद मुख्य कारण हैं कि बड़ी संख्या में मिलेनियल्स बाजार में शामिल हो रहे हैं। यह उन्हें लचीलेपन के साथ प्रासंगिक कॉल लेने के लिए रियल टाइम में स्टॉक टिप्स, रिसर्च और सलाह प्राप्त करने में सशक्त बना रहा है। अब भारत में एक्टिव वर्कफोर्स में 64% हिस्सेदारी मिलेनियल्स की है। वर्कफोर्स में उनकी धीरे-धीरे बढ़ती हिस्सेदारी शेयर बाजार में उनकी उच्च भागीदारी में और योगदान दे रही है। स्मार्टफोनः प्रवेश की बाधाओं को हटाना और लचीलापन बढ़ाना ...