विश्व युवा कौशल दिवस पर बीएसडीयू में स्किल कार्निवल का आयोजन
जयपुर - भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर स्किल कार्निवल का आयोजन किया है। इस एक सप्ताह लंबे कार्निवल की थीम ‘कुशल युवा के लिए कौशल’ रखी गई है। कौशल की शक्ति को बढ़ावा देने और कौशल विकास और तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस स्किल कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवल 12 जुलाई को शुरू हुआ और 18 जुलाई को समाप्त होगा। इस स्किल कार्निवल के असाधारण आयोजन के तहत 1 लाख से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण करने की उम्मीद है। एक हफ्ते के इस कार्निवल के दौरान अनेक आयोजन होंगे, जिनमें फ्यूचर स्किल्स पर वेबिनार, स्किल वर्कशॉप्स, ऑनलाइन स्किल क्विज और कैरियर गाइडेंस सेशन जैसे कार्यक्रम भी शामिल हैं। डॉ. नीरज कुमार पवन (आईएएस) आरएसएलडीसी के चेयरमैन और श्रम, कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग के सचिव ने कहा, “मुझे बीएसडीयू के साथ हाथ मिलाने और राजस्थान के युवाओं के लिए इस महान अवसर का हिस्सा बनने पर सौभाग्यशाली होने का अनुभव हो रहा है। हमें यह जानकर खुशी हुई कि राजस्थान कौशल में अपनी क्षमता बढ़ा रहा है। मैं युवाओं से संबंधित इस शानदार ...