उत्तर प्रदेश में 450 करोड़ कोविड फंड से प्रदेश के सभी जनपद में कोविड अस्पतालों की स्थापना
आगामी 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर को 1 प्रतिशत से कम पर लाने का लक्ष्य रखा गया है अतः इसके लिए सभी अधिकारियों को और अधिक दृढ़ता के साथ प्रयास करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के उपरांत जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने में विशेष सफलता प्राप्त की गई है इसके लिए सभी पुलिस के अधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को स्पष्ट एवं स्वतंत्रता प्रदान करते हुए कहा है कि अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध बहुत ही शक्ति के साथ पेश आकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और कोई भी अपराधी जेल से बाहर न रहने पाए। गौतमबुद्धनगर -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रदेशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का यथा समय इलाज संभव कराने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा लगातार प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नोएडा कोविड अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर सेक्टर 39 नोएडा में नवन...