लक्ष्मी विलास बैंक की तुरंत बचत खाता खोलने की सुविधा - लक्ष्मी डिजिगो लॉन्च
नयी दिल्ली : तमिलनाडु के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक,लक्ष्मी विलास बैंक ने लक्ष्मी डिजिगो लॉन्च किया है। इस डिजिटल पहल की मदद से ग्राहक तुरंत बचत खाता खोल सकते हैं। लक्ष्मी डिजिगो, चुनिंदा खूबियों वाला एक बचत खाता है जिसमें इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है। कोविड-19 महमारी के दौरान बचत खाता खोलना आसान नहीं रहा है। ग्राहक चाहते हैं कि वो ट्रांजेक्शंस के लिए शाखाओं में जाने के बजाये ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस कर सकें। इसलिए, मनी ट्रांसफर जैसी प्रमुख आवश्यकताओं के लिए घर से बैंकिंग की सुविधा को अधिक पसंद किया जाने लगा है। इस हेतु, एलवीबी की नई पहल से ग्राहकों को बैंक से जुड़ने और वेबसाइट के जरिए सबसे जरूरी बैंकिंग सेवाओं का तुरंत लाभ लेने में मदद मिलेगी। इसे बाद में निकटतम एलवीबी शाखा में जाकर सभी सुविधाओं से युक्त खाते में बदला जा सकता है। लक्ष्मी डिजिगो से, ग्राहक तुरंत अपने खातों से ट्रांजेक्शंस शुरू कर सकते हैं। लक्ष्मी विलास बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस सुंदर ने कहा, ''हमें लक्ष्मी डिजिगो को लॉन्च करन...