संदेश

लक्ष्‍मी विलास बैंक की तुरंत बचत खाता खोलने की सुविधा - लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च

चित्र
नयी दिल्ली :  तमिलनाडु के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक,लक्ष्‍मी विलास बैंक ने लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च किया है। इस डिजिटल पहल की मदद से ग्राहक तुरंत बचत खाता खोल सकते हैं। लक्ष्‍मी डिजिगो, चुनिंदा खूबियों वाला एक बचत खाता है जिसमें इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्‍ध है।  कोविड-19 महमारी के दौरान बचत खाता खोलना आसान नहीं रहा है। ग्राहक चाहते हैं कि वो ट्रांजेक्‍शंस के लिए शाखाओं में जाने के बजाये ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस कर सकें। इसलिए, मनी ट्रांसफर जैसी प्रमुख आवश्‍यकताओं के लिए घर से बैंकिंग की सुविधा को अधिक पसंद किया जाने लगा है। इस हेतु, एलवीबी की नई पहल से ग्राहकों को बैंक से जुड़ने और वेबसाइट के जरिए सबसे जरूरी बैंकिंग सेवाओं का तुरंत लाभ लेने में मदद मिलेगी। इसे बाद में निकटतम एलवीबी शाखा में जाकर सभी सुविधाओं से युक्‍त खाते में बदला जा सकता है। लक्ष्‍मी डिजिगो से, ग्राहक तुरंत अपने खातों से ट्रांजेक्‍शंस शुरू कर सकते हैं।  लक्ष्‍मी विलास बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  एस सुंदर ने कहा, ''हमें लक्ष्‍मी डिजिगो को लॉन्‍च करन...

BYJU’S विश्व की सबसे बड़ी स्कूल प्रश्नोत्तरी की मेजबानी करेगा

चित्र
नई दिल्ली - विश्व की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी BYJU’S विश्व की सबसे बड़ी स्कूल क्विज की मेजबानी करके इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। BYJU’S द्वारा संचालित डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग  (DSSL) का लक्ष्य 30,000 से अधिक स्कूलों को अपने मंच पर लाना है ताकि 1 करोड़ से अधिक छात्रों को एक क्रांतिकारी आभासी चुनौती का हिस्सा बनने और रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जा सके। DSSL ऐप का उपयोग करके देश भर के छात्र क्विज़ में भाग लेंगे और प्रत्येक राज्य की शीर्ष टीमें 'टीवी राउंड' के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसे दूर से ही शूट किया जाएगा।  DSSL के पहले दो संस्करण ऑन-ग्राउंड और डिजिटल भागीदारी के माध्यम से आयोजित किए गए थे और 30,000 से अधिक स्कूलों के 1 करोड़ छात्रों ने इनमें भागीदारी की थी। चल रही महामारी को देखते हुए BYJU’S ने अपनी डिजिटल विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना बनाई है, ताकि देश के सभी हिस्सों के छात्रों को अपनी तरह के पहले 100% आभासी चुनौती में अपने ज्ञान का परीक्षण करने और उसे लागू करने के लिए अवसर मिल सके। इस अभूतपूर्व शुभारम्भ पर टिप्पणी करते हुए BYJU’S के मार्केटिंग उपाध्यक्ष अत...

मैक्डॉनल्ड ने डॉट पे के साथ साझेदारी कर कॉन्टेक्टलेस ऑर्डर लेने की सुविधा शुरू की

चित्र
ग्राहक रेस्तरां पर प्रमुख रूप से लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने मोबाइल फोन ब्राउजर के माध्यम से किसी भी ई-कॉमर्स कैटलॉग की तरह मेन्यू देख सकते हैं। इस कैटलॉग के माध्यम से ग्राहक अपनी सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर दे सकते हैं और यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे या कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा ऑर्डर संबंधी कोई भी बातचीत व्हाट्स एप के माध्यम से मैक्डॉनल्ड के व्हाट्स एप बिज़नेस अकाउंट से की जा सकती है। ऑर्डर तैयार हो जाने के बाद ग्राहक काउंटर से अपना ऑर्डर ले सकते हैं। नई दिल्ली : अब जबकि रेस्तरां और क्यूएसआर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किए जा रहे हैं, तब सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षित रूप से ग्राहकों को सुविधा देना सभी संचालकों की प्रमुख चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में ग्राहकों को लंबी कतार से मुक्ति दिलाने और ऑर्डर देने की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए गुरुग्राम आधारित ओ2ओ फिनटेक प्लेटफॉर्म डॉटपे ने मैक्डॉनल्ड इंडिया – उत्तर व पूर्व के साथ साझेदारी की है। यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में मैक्डॉनल्ड रेस्तरां में इंटीग्रेटेड प...

गाया ने साधारण के मुकाबले बेहतर व स्वास्थ्यवर्धक विकल्प ए2 गाय घी बाजार में उतारा

चित्र
नयी दिल्ली : देश के अग्रणी हेल्थ और वेलनेस ब्रैंड गाया ने ए2 काऊ घी लॉन्च किया है, जो सामान्य घी की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक और बेहतर है। यह उत्पाद देश के 25 राज्यों के 1200 से ज्यादा प्रीमियम आउटलेट पर उपलब्ध है और जल्द ही यह अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ए2 काऊ घी का लॉन्च ब्रैंड के बेहतर स्वास्थ्य के वादे को सुदृढ़ किया है। यह नई कैटगरी गाया की मौजूदा स्वास्थ्यवर्धक खाद्य उत्पादों और न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट को नया आयाम देगी। विटामिन ए और जरूरी फैटी एसिड से युक्त गाया ए2 काऊ घी सामन्य घी का बेहतर प्राकृतिक विकल्प है। साहीवाल और राठी भारतीय गाय ब्रीड के ए2 दूध से निकले इस घी को पारंपरिक तरीकों से बनाया गया है। इस प्रक्रिया में शुद्धता और सभी जरूरी तत्वों का ध्यान रखा गया है। फैटी एसिड और ए2 बेटा कैसिन से युक्त यह घी पचाने में आसान और स्वास्थ्यवर्धक है तथा कॉलेस्ट्रॉल का स्तर नहीं बढ़ता है। यह सामान्य इम्युनिटी भी बढ़ाता है और केटो-फ्रेंडली है। गाया की पैरेंट कंपनी कॉस्मिक न्यूट्राकोस  सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और डायरेक्टर...

खेलों में मनोरंजन देने के बाद, भारत में गेमिंग कम्युनिटी के लिए केटेगरी लीडर बनेगा 

चित्र
नई दिल्ली , राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण काफ़ी लोग समय बिताने के लिए गेमिंग पर दिलचस्पी लेने लगे हैं, जिस वजह से भारत के सबसे बड़े स्पोर्ट्स कम्यूनिटी प्लेटफार्म रूटर ने मई की शुरुआत में अपने ऐप पर एक क्रांतिकारी गेमिंग और इस्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग सुविधा शुरू की थी। लॉकडाउन के सिर्फ 4-5 सप्ताह के अंदर ही आंतरिक रूप से डेवलप किया गया, यह स्ट्रीमिंग टूल यूज़र्स को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ऑडियो-वीडियो क्वालिटी और फ़ीचर के साथ मोबाइल ऐप के साथ-साथ अपने पीसी में भी किसी भी गेम को स्ट्रीम करने की सहूलियत देता है। पब्लिसिस ग्रुप इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 1-21 के बीच, गेमिंग में समय व्यतीत करने में 41% की वृद्धि देखी गई है। भारत में पहले से ही खेल प्रशंसकों और स्पोर्ट्स इंफ़्लूएंशर्स का एक विशाल समुदाय बनाने के बाद, ईस्पोर्ट्स मार्केट के प्रति रूटर का दृष्टिकोण देश में गेमर्स का सबसे बड़ा समुदाय बनाना था। इसलिए, इस सेगमेंट में अपनी शुरुआत करने के कुछ ही समय में, इस प्लेटफार्म में देश भर से 50000 से ज़्यादा होनहार गेमिंग स्ट्रीमर्स जुड़ गए। स्ट्रीमिंग की शुरुआत होने के एक महीने ...

लुफ़्थांसा ने भारत के लिए इनबाउंड पैसेंजर फ़्लाइट्स शुरू की

चित्र
नयी दिल्ली : लुफ्थांसा यह घोषणा करके काफ़ी खुश है कि यात्री भारत के लिए लुफ्थांसा उड़ानों पर यात्रा कर सकते हैं। भारत और जर्मनी के बीच हुए एक द्विपक्षीय समझौते के बाद, भारत में निम्नलिखित मार्गों के लिए इनबाउंड पैसेंजर फ़्लाइट्स बहाल कर दी गई है : -फ्रैंकफर्ट से दिल्ली -म्यूनिख से  दिल्ली -फ्रैंकफर्ट से बैंगलोर -फ्रैंकफर्ट से मुंबई अगस्त के अंत तक दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर के लिए 40 से ज़्यादा  इनबाउंड फ़्लाइट्स ऑफ़र के तहत जारी रहेंगी। लुफ्थांसा अगस्त से आगे भी भारत के लिए इनबाउंड फ़्लाइट्स जारी रखने के लिए आवेदन करेगा और समय रहते भारतीय प्राधिकरणों के साथ बात पूरी की जाएगी। साउथ एशिया सेल्स के लिए लुफ्थांसा समूह के सीनियर डायरेक्टर जॉर्ज एटीयिल कहते हैं, “हम लोगों को भारत लौटने और फ़िर से व्यापारिक यात्रा शुरू करने में मदद करके बेहद खुश और सौभाग्यशाली महसूस करता है, क्योंकि दुनिया अब धीरे—धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही है। भारत में आने वाली और भारत से जाने वाली हमारी फ़्लाइट्स, सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को कायम रखते हुए हमारे भारतीय ग्राहकों को इस अभूतपूर्व समय में यात्र...

दिल्ली :ऑटो रिक्शा में हाई क्वालिटी सुरक्षा स्क्रीन लगाई गईं

चित्र
नई दिल्ली ।  शहरों में आम जनजीवन बहाल हो रहा है, इससे मोबिलिटी व्यवसाय में भी तेजी आ रही है। किफायती सेवा उत्पाद जैसे ऑटो एवं मोटो अन्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। ऑटो की श्रेणी दिल्ली जैसे शहरों में ज्यादा तेजी से वृद्धि कर रही है तथा कोविड-पूर्व के अपने व्यवसाय के 80 प्रतिशत स्तर तक पहुंच गई है। दिल्ली के बाद जयपुर एवं चंडीगढ़ का नाम आता है, जहां राईडर की मांग बढ़ रही है। पिछले कुछ महीनों में ऊबर ने ड्राईवर्स को सुरक्षा सप्लाई पहुंचाने के लिए काफी निवेश किया। ऑटो रिक्शा में हाई क्वालिटी सुरक्षा स्क्रीन लगाई गईं तथा अभिनव टेक्नॉलॉजी समाधान स्थापित किए गए, जिससे ट्रिप के दौरान राईडर्स व ड्राईवर्स सुरक्षित महसूस करें। शिवा शैलेंद्रन, जनरल मैनेजर, नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, ‘‘सामान्य जन जीवन पुनः स्थापित होने के बाद नागरिक फिर से यात्रा करना शुरू कर रहे हैं। किफायती उत्पाद, खासकर हमारी ऑटो श्रेणी अन्य माध्यमों की तुलना में ज्यादा तेजी से बहाल हो रही है। हमारी विस्तृत इन-ऐप सुरक्षा विशेषताओं, भरोसेमंद डोर-टू-डोर सेवा एवं किफायती मूल्य के साथ हमें विश्वास है क...