बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट, निफ्टी 0.84% नीचे, सेंसेक्स 390 अंक फिसला
नयी दिल्ली - आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में आज के कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी 0.84% या 96.20 अंक गिरकर 11,400 अंक से नीचे 11,312.20 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1.02% या 394.40 अंक की गिरावट के साथ 38,220.39 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स (2.64%), एचडीएफसी (2.28%), एक्सिस बैंक (2.16%), आईसीआईसीआई बैंक (2.03%), और विप्रो (1.88%) निफ्टी में गिरावट के मुख्य कारण रहे और निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, एनटीपीसी (6.87%), ओएनजीसी (3.33%) ), पावर ग्रिड (2.59%), कोल इंडिया (2.37%), और बीपीसीएल (2.01%) निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल हुए। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप क्रमशः 0.87% और 0.72% चढ़े। निफ्टी बैंक दिन का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सूचकांक बना रहा, जबकि पावर सेक्टर आज के सत्र में तेज लाभ के साथ बंद हुआ। जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी की 2021 की पहली तिमाही का नेट लॉस 20.8 करोड़ रहा, जबकि कंपनी के राजस्व में 57.3% की गिरावट आई। हालांकि, कंपनी के शेयरों में 1.76% की बढ़ोतरी हुई और इसने 12.70...