संदेश

आयुष्‍मान खुराना को बजाज आलियांज ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चित्र
नयी दिल्ली ,भारत के अग्रणी प्राइवेट जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, बजाज आलियांज लाइफ ने युथ आइकॉन, थॉट लीडर, बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एवं बहुमुखी कलाकार आयुष्‍मान खुराना को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किये जाने की घोषणा की। आयुष्‍मान खुराना, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्‍यमों के जरिए कंपनी के उत्‍पादों एवं डिजिटल सेवाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। आयुष्‍मान बजाज आलियांज के अगले कैंपेन ''स्‍मार्ट लिविंग'' में दिखाई देंगे। यह कैंपेन इसके टर्म प्‍लान - स्‍मार्ट प्रोटेक्‍ट गोल और नई डिजिटल सेवा - स्‍मार्ट असिस्‍ट पर केंद्रित होगी। आयुष्‍मान खुराना को साइन-अप करने के साथ नये कैंपेन पर टिप्‍पणी करते हुए, बजाज आलियांज लाइफ के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, चंद्रमोहन मेहरा ने कहा, ''ब्रांड का नया नैरेटिव ग्राहक के जोखिम-न्‍यूनीकरण की नई सोच के अनुरूप है, जिसे आयुष्‍मान के जरिए दिखाया गया है जो विश्‍वसनीयता, नवाचार, प्रामाणिकता और जिम्‍मेवारी के हमारे ब्रांड मूल्‍यों के प्रतीक हैं। इस महामारी ने हमारी जिंदगी में स्‍मार्टनेस घोल दिया है

कॉम्पैक भी उतरा स्मार्ट टेलीविजंस क्षेत्र में; फ्लैगशिप हेक्स QLED सीरीज लॉन्च की

चित्र
नयी दिल्ली : अमेरिकी ब्रांड कॉम्पैक पर्सनल कंप्युटिंग के क्षेत्र में एक समय ग्लोबल स्तर पर और भारत में मार्केट लीडर रहा है। अब उसने ऑसिफाई इंडस्ट्रीज के साथ लाइसेंसिंग भागीदारी के तहत भारत में अपने स्मार्ट टेलीविज़न लॉन्च करने की घोषणा की। हेक्स नाम से बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप QLED 4K सीरीज को लॉन्च कर ब्रांड ने अपनी पहली छाप छोड़ी है। यह टीवी दो बड़े साइज में उपलब्ध है: 55-इंच और 65-इंच वर्जन। इसकी कीमत भी काफी किफायती है और यह अत्याधुनिक प्रदर्शन और इनोवेटिव साउंड टेक्नोलॉजी पेश करते हैं, जैसे कि लाइफ-लाइक विजुअल और ऑडियो अनुभव। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कॉम्पैक टेलीविज़न बिज़नेस के सीईओ आनंद दुबे ने कहा, “इस लॉन्च के साथ उस कॉम्पैक को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए हैं, जो सभी सेग्मेंट और स्मार्ट टीवी के आकारों में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत करता है। हम कॉम्पैक के हर प्रोडक्ट की आत्मा के रूप में रिलायबिलिटी और इनोवेशन के ब्रांड प्रॉमिस के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को लगातार टॉप वैल्यू देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। ये स्मार्ट टेलीविज़न ब्रांड की मु...

वेस्टर्न डिजिटल ने भारतीय स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए डेटा इनोवेशन बाजार 2020 के विजेताओं की घोषणा की

चित्र
डेटा इनोवेशन बाजार की सर्वोच्च 40 चयनित टीमों को टाई सदस्यता दी जाएगी और उन्हें वेस्टर्न डिजिटल द्वारा प्रस्तुत तीन दिवसीय इनोवेशन बूटकैंप के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। सर्वोच्च 40 में महिला नेतृत्व के सभी उद्यमियों को तेलंगाना सरकार के अभियान, वी हब द्वारा प्रस्तुत तीन माह का एक्सक्लुसिव एक्सलरेटर अवसर मिलेगा। 40 फाईनलिस्ट्स को अटल इन्क्यूबेशन सेंटर - बिमटेक द्वारा प्रस्तुत खोज इन्क्यूबेटर प्रोग्राम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। उनमें से 15 इन्क्यूबेशन प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। बैंगलुरू । स्टार्टअप्स को ज्यादा उपलब्धि हासिल करने में समर्थ बनाने के अपने निरंतर प्रयास में वेस्टर्न डिजिटल ने अपने फ्लैगशिप स्टार्टअप चैलेंज, डेटा इनोवेशन बाजार 2020 का समापन किया। डेटा इनोवेशन बाजार 2020 की मेजबानी स्टार्ट अप इंडिया एवं इन्वेस्ट इंडिया और ईकोसिस्टम पार्टनर- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (माईटी), विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग - विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीएसटी) एवं इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टाई दिल्ली-एनसीआर) के साथ साझेदारी में की गई। वार्षिक स्टार्टअप चैलेंज ने हैल्थ...

पिण्डदान से पितरों को मोक्ष और आपको श्रीवृद्धि एवं यश मिलता है

चित्र
लाल बिहारी लाल बहुत सदकर्म करने के  बाद मानव के  रुप  में  जन्म मिलता है और  इस जन्म  में सभी अपने ईच्छानुसार काम  करते है।  औऱ सभी को अपने-अपने  कर्मों  के  हिसाब  से मृत्यु के  बाद परलोक  में  जगह मिलती  है ।  सभी प्राणी के  कमों का  हिसाब या यूं  कहे  कि  लेखा-जोखा देना पड़ता  है। पर  कुछ  प्राणी अपने सद्कर्मों से  पिछे रह  जाते  है. इससे उनकी आत्मा भटकती रहती है। उनके  भटकती आत्मा को शांत करने या मोक्ष  के  लिए अपने  पितरों का पिण्ड दान या श्रद्धा से श्राद्ध करते  है इसलिए इसे  श्राद्ध कहा गया । पिण्डदान मोक्ष प्राप्ति  का   सरल वं  सुगम  मार्ग है। यह अश्विन माह के प्रतिपदा से  शुरु  होकर एक  पक्ष  यानी  अश्विन  मास  के अमावस्या  तक  चलता  है। इस  दौरान अलग-अलग तिथि को पितरो  का तर्पण करते  है श्राद्ध करने का सीधा-सीधा संबंध पितरों ...

शिक्षा विभाग का "घर- घर जाकर दाखिला अभियान"

चित्र

इसका जिम्मेदार कौन है दिल्ली सरकार या MCD

चित्र

पितृ पक्ष में मनुष्य के जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव

चित्र