मैं जानती हूँ,आज तुम्हें मैं बहुत याद आऊँगी
डाक्टर स्वाति शर्मा मैं जानती हूँ, आज तुम्हें मैं बहुत याद आऊँगी आज तुम फिर मेरी याद में कुछ कविताएं लिखोगे, और मेरी तारीफों मे कई व्याख्यान करोगे लेकिन कल मैं फिर एक साल के लिए भुला दी जाऊँगी। क्यों मेरी अवहलेना कर औरों को अपनाते हो......