संदेश
प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली द्वारा हिंदी दिवस पर आॅनलाइन हिंदी साहित्य उत्सव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली द्वारा आॅनलाइन हिंदी दिवस का सफल आयोजन काव्य एवं लघुकथा गोष्ठी के रूप में संस्थान के संस्थापक एवं महासचिव एस जी एस सिसोदिया के मार्गदर्शन और प्रणेता की उपाध्यक्षा शकुंतला मित्तल तथा तकनीक प्रभारी अंजूबाला रोहिल्ला के सक्रिय प्रयासों से ज़ूम पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा को राष्ट्र की स्वतंत्रता और सम्मान का आधार बताते हुए हिंदी प्रेम को व्यक्त किया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवयित्री पुष्पा शर्मा 'कुसुम' ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित हिंदी भाषाविद डाॅ.रवि शर्मा मधूप ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने माने कवि कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिष्ठित कवयित्री सुषमा भण्डारी द्वारा माँ शारदे की वंदना के साथ हुआ।सुषमा भण्डारी ने मध...
कविता // हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सुषमा भंडारी हिंदी हिन्दुस्तान------ हिन्दुस्तान ------ हिन्द देश की गौरव गाथा हिन्दी ही बतलाती है अधरों पर मुस्कान लिये ये गीत प्यार के गाती है आंखों में जो भाव तैरते उस की ये पह्चान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान------- हिन्दुस्तान-------- साहित्य के प्राण इसी से इक इक शब्द है एतिहासिक देश के हर कोने मे हिंदी दिल्ली पूना या नासिक पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण भाषा से उत्थान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान --------- हिन्दुस्तान ---------- सब भाषायें नदियों जैसी हिन्दी सागर जैसी है आकर सब मिल जाती इसमें लगती ममता जैसी है वैज्ञानिक है तकनीकी है हिन्दुस्तान की शान है बच्चा बच्चा बोले हिंदी हिंदी बहुत महान है हिन्दुस्तान -------- हिन्दुस्तान------- गीत आओ हम हिंदी में बाँटें सुख- दुख और व्यवहार सचमुच जीवन को मिल पाये इक अनुपम उपहार। सब भाषाओं का संगम है संस्कृत बुनियाद अपनी ही कुछ भ्रष्टाचारी निकली है औलाद गैर मुल्क की भाषा से क्यूं करते इतना प्यार आओ हम हिन्दी में बाँटे----------- अंग्रेज...
हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सुरेखा शर्मा लेखिका / समीक्षक हिंदी हमारे स्वाभिमान की भाषा ,फिर भी अपनों से उपेक्षित ,आखिर क्यों ? आज यह प्रश्न विचारणीय है । हमें हिंदी भाषा की स्थिति पर सोच-विचार करना होगा।कितने आश्चर्य की बात है कि पूरे देश में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।विद्यालयों में,सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में हिंदी दिवस को एक महोत्सव का रूप दिया जाता है। फिर पूरा वर्ष हिन्दी भाषा को भुलाकर सब कार्य अंग्रेजी भाषा में होते हैं । इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि स्कूल में बच्चे यदि हिन्दी में बात करते पाए गए तो उन्हें सजा के तौर पर जुर्माना भरना होता है।तब हम सोचने पर विवश हो जाते हैं कि हम हिन्दुस्तान में रहते या विदेश में ? अपने ही देश में अपनी ही भाषा बोलने पर सजा ? यह भारतीयों की हीन भावना का ही परिणाम है क्योंकि हम भारतीय जब तक अंग्रेजी में बात ना करें तो स्वयं को अनपढ़, गंवार समझते हैं इसमें दोष किसका है ? इसका मनोविश्लेषण करना होगा । आज हिन्दी भाषा के प्रति जितनी उदासीनता हिन्दुस्तान में देखने को मिल रही है, उतनी ही तीव्र गति से विदेशों ...
पत्रकारों को रियायती दर पर भूखण्ड योजना बनाएं जाने के लिए निर्देश दिए - मुख्यमंत्री गहलोत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जयपुर के नायला में पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित करने के लिए आवासीय योजना के न्यायिक विवाद के दृष्टिगत अन्य विकल्पों पर विचार करने तथा वर्ष 2002 में प्रारम्भ की गई नीति के तहत पत्रकारों के लिए नई आवासीय योजनाओं पर कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। पत्रकारिता जन सरोकारों से जुड़ा सेवा का एक सशक्त माध्यम है और इसमें काम करने वाले लोगों के कल्याण की योजनाएं राज्य सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के लिए रियायती दरों पर भूखण्ड आवंटित करने के लिए न्यायिक विवाद के कारण नायला आवासीय योजना का विकल्प तलाशने और वर्ष 2002 में प्रारम्भ की गई नीति के तहत पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर काम जारी रखने के साथ-साथ मेडीकल डायरी तथा आर्थिक सहायता आदि पत्रकार कल्याण की योजनाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने राजस्थान संवाद के माध्यम से सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रचार कार्याें में गति लाने के निर्देश भी दिए। गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान संवाद की साधारण सभा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सू...
अशोक पटेल का नया सैड सॉन्ग 'तेरे इरादे' जल्द रिलीज होगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जयपुर - अशोक पटेल ने अपना नया सैड सॉन्ग 'तेरे इरादे' की जल्दी रिलीज करने की घोषणा कर दी है। इस एल्बम सॉन्ग की खास बात यह है कि इसमें 'रेप' भी किया गया है, जिसमें मुख्य किरदार अशोक पटेल और परी पाटिल का है। जयपुर के सिंगर कौ स्तुभ धाकड़ का यह पहला प्रोजेक्ट है,म्यूजिक बाबा की पूरी टीम का योगदान रहा है इसको बनाने में ।उम्मीद की जा रही है कि अशोक का यह गाना काफी लोकप्रिय साबित हो सकता है।
स्वामी अग्निवेश का जाना जनांदोलनों की अपूरणीय क्षति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ऐसे मृदु भाषी, तर्कशील और कर्मठ योद्धा का चला जाना मानवाधिकार जगत के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई की जिम्मेदारी युवा कंधों पर है। लखनऊ । रिहाई मंच ने वरिष्ठ मानवाधिकार योद्धा स्वामी अग्निवेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि ऐसे समय में जब देश विषम परिस्थितियों से गुज़र रहा है और आपदा को अवसर में तब्दील करते हुए मानवाधिकार और नागरिक अधिकारों के लिए काम करने के लिए ज़मीन तंग की जा रही है, स्वामी अग्निवेश जी का हम सब को छोड़कर जाना और भी दुखद हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश में जब सरकार और सरकार समर्थित गैर सरकारी तत्वों द्वारा मानवाधिकार नेताओं पर होने वाले हमलों के सामने स्वामी जी दीवार की तरह खड़े थे। खुद हमले का शिकार होने के बावजूद जिस तरह उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया था वह अपने आप में एक मिसाल है। मंच महासचिव ने एनएपीएम की संविधान बचाओ यात्रा स्मरण करते हुए कहा कि यात्रा आज़मगढ़ के संजरपुर गांव से होकर गुजरनी थी। स्वामी जी यहीं से यात्रा में शामिल होकर वाराणसी जाने वाले थे। इसी क्रम में संजरपुर गांव के पड़ोस में स्थित दाऊदपुर गांव म...