जार में राकेश कुमार शर्मा व संजय सैनी फिर से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव निर्वाचित
जयपुर । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध रुप से सम्पन्न हो गए। सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा दुबारा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं प्रदेश महासचिव पद पर संजय सैनी फिर से चुने गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट एम फारुख बेग ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी में प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर लेशिष जैन निर्वाचित हुए हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष के सात पदों पर वरिष्ठ पत्रकार ओम चतुर्वेदी (पाली), दीपक लवानिया (फर्स्ट इंडिया भरतपुर), कुश कुमार मिश्रा (संपादक पत्रिकार ब्यूरो बारां), सुभाष शर्मा ( दैनिक जागरण उदयपुर), उपेन्द्र शर्मा ( पूर्व संपादक राजस्थान पत्रिका अजमेर व अहमदाबाद भीलवाड़ा),अनुराग हर्ष (संपादक,नेशनल राजस्थान बीकानेर),विजय मौर्य (एडिटर इन चीफ सबगुरु अजमेर) निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह प्रदेश सचिव के सात पद पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा ( राजस्थान पत्रिका जयपुर), कौशल मूंदडा (मजीठिया फाइटर राजस्थान पत्रिका उदयपुर), ब्रजेश व्यास (एडिटर इन चीफ न्यूज फ्ल...