संदेश

बनो चैंपियन कार्यक्रम के तहत खेल प्रशिक्षक बनने के लिए 60 स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सीएसआर परियोजना 'बनो चैंपियन' के तहत राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खेल प्रशिक्षकों के लिए जयपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। राजस्थान भर में 30 स्थानों पर स्थापित इस परियोजना ने 30 नए स्थानों पर आधार को लक्ष्य किया है, जिसमें 6000 से अधिक छात्रों ने गोपाल सैनी, अर्जुन पुरस्कार विजेता और अध्यक्ष, राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन, अदिति मुताटकर - राष्ट्रमंडल में रजत पदक विजेता जैसे 60 पेशेवर प्रशिक्षित कोचों के तहत नामांकित किया है। खेल और अन्य।खेल प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 दिनों तक जारी रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फुटबॉल, थ्रोबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल थे। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, कार्यक्रम में लड़कियों को प्रशिक्षण देने और बाल संरक्षण मॉड्यूल पर अंतर्दृष्टि साझा करने के सत्र भी शामिल थे। बनो चैंपियन परियोजना और खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, चीफ ऑफ स्टाफ योगेश जैन ने कहा, “खेल उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जहां एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ...

हर दिन 10 लाख साल के बराबर का समय सोशल मीडिया पर होता है खर्च'

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  इंदौर । ''आज हम ऐसे दौर में रह रहे हैं, जहां सूचनाओं का अंबार है और रोजमर्रा की बातचीत में 'पोस्ट ट्रूथ' जैसे शब्द शामिल हो गए हैं। तकनीक के विकास के साथ ही सूचनाओं का अंबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। फेक न्यूज अपने आप में एक बड़ा व्यापार बन गई है और डिजिटल मीडिया ने भी इसे प्रभावित किया है। ऐसे में 'मीडिया लिटरेसी' की आवश्यकता और बढ़ जाती है।'' यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा आयोजित 'स्वराज अमृत महोत्सव व्याख्यान' के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली सिंह नरगुंडे, ब्रह्माकुमारीज, इंदौर से बीके अनीता, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन और वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश तिवारी भी मौजूद रहे। मीडिया साक्षरता की आवश्यकता क्यों?' विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जब कोई बात सत्य से परे हो, जब झूठ और सच में कोई अंतर न हो, जब...

इंदौर के नगरीय प्रशासन चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने का कारण

चित्र
०  संजय रोकड़े ०  इंदौर में नगरीय प्रशासन के चुनाव में मतदान का प्रतिशत सत्तर से पिछ्त्तर फीसदी तक हासिल करने के लिए तमाम दावे- वादे और जतन किए गये लेकिन इस मामले में सत्तारुढ राजनीतिक दल और इंदौर प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी। शहर का महापौर और पार्षद चुनने वाले इस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के काफी प्रायस किए गये थे लेकिन इन सबके के बावजूद शहर में 60 फीसदी से कम ही मतदान हो पाया। आपको ये जानकर बडी हैरानी होगी कि इस चुनाव में मतदान कम होने के पीछे इंदौर शहर में बसी निमाड़ अंचल की आबादी का नाराज होना भी एक बड़ा कारण है। काबिलेगौर हो कि इंदौर शहर में निमाड़ अंचल के खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और धार जिले से पलायन करके आने वाले सभी जाति और धर्म के लोग यहां बसते है। इन जिलों से सरोकार रखने वाले करीब 6 लाख निमाड़ी शहर में निवासरत है। हालाकि ये लोग ज्यादातर तंग बस्तियों के साथ ही शहर की पाश व बड़ी-बड़ी कालोनियों में निवासरत है। काबिलेगौर हो कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरुप इस चुनाव में भारी मतदान हो इसके लिए " निमाड़ महासंघ " ने निमाड़ अंचल के लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदा...

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,- रोटरी क्लब ऑफ विंडसर-रोज़लैंड, ओंटारियो, कैनेडा की सदस्य, जेनिफ़र जोंस पहली महिला हैं, जिन्होंने 1 जुलाई को संगठन के 117 साल पूरे होने के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है। अपने एक साल के कार्यकाल में जोंस उन संगठनों के साथ नए संबंधों और गठबंधन के विकास पर केंद्रित होंगी, जो जनकल्याण के कामों द्वारा परिवर्तन लाने की रोटरी की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। वो पूरे विश्व में नेतृत्वकर्ताओं के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने विविधता, समानता, और समावेशन की रोटरी की प्रतिबद्धता को अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल का मुख्य हिस्सा बना लिया है।  जोंस ने कहा, ‘‘विविधता लंबे समय से हमारा मुख्य सिद्धांत है और यह एक दूसरे एवं समुदायों के साथ हमारे व्यवहार का आधार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूँ कि एक महिला के रूप में मेरे अनुभव और परिदृश्य हमारे संगठन के लिए अवसरों व चुनौतियों को एक अलग दृष्टि प्रदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं सभी पृष्ठभूमियों के नेतृत्वकर्ताओं के लिए समान अवसर उत्पन्न करने मे...

राजस्थान के लोगों की प्यास बुझाने वाली महत्वकांक्षी परियोजना पर केन्द्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  " केन्द्र की भाजपा सरकार राजस्थान से 25 में से 25 सांसद जिताने के बावजूद राजस्थान की जनता से किये गये वादे की अनदेखी कर रही है तो केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहम को झुकाने के लिये केन्द्र के विरूद्ध आन्दोलन करने के अलावा कोई रास्ता शेष नहीं रहा है"। जयपुर । पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों का सम्मेलन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश की महत्वकांक्षी परियोजना ईआरसीपी से संबंधित तथ्यों की जानकारी प्रदान करने हेतु इस योजना से लाभान्वित होने वाले समस्त 13 जिलों के जनप्रतिनिधियों ए...

रिलायंस रिटेल बना भारत में गैप ब्रांड का आधिकारिक रिटेलर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े रिटेलर, रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने प्रतिष्ठित अमेरिकी फैशन ब्रांड गैप इंक के साथ दीर्घ अवधि का फ्रैंचाइज़ी समझौता किया है। समझौते के साथ ही रिलायंस रिटेल भारत में गैप ब्रांड का आधिकारिक रिटेलर बन गया है। रिलायंस रिटेल अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर्स और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं को गैप ब्रांड के फैशन आइटम्स उपलब्ध कराएगा। गैप, कई लाइफ स्टाइल ब्रांडों का एक संग्रह है, जो पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े, एक्सेसरीज और व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद जैसे विशेष प्रोडक्ट्स बनाता है। यह अमेरिकी परिधान कंपनी 1969 में सैन फ्रांसिस्को में बनी थी और इसे दुनिया भर में अपने डेनिम आधारित फैशन के लिए जाना जाता है। गैप इंक की वित्तीय वर्ष 2021 की शुद्ध बिक्री $ 16.7 बिलियन थी। समझौते के मौके पर रिलायंस रिटेल लिमिटेड के सीईओ, फैशन एंड लाइफस्टाइल, अखिलेश प्रसाद, ने कहा कि “रिलायंस रिटेल में, हम अपने ग्राहकों के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ लाने पर गर्व करते हैं और हमें अपने फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो...

डीसीपी साउथ वेस्ट द्वारा ईद उल अज़हा से पहले मीटिंग का आयोजन

चित्र
० इरफान राही ०  नई दिल्ली,-दिल्ली कैंट एसीपी ऑफिस में डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी के द्वारा ईद उल अज़हा से पहले मस्जिदों ईदगाहों के इमामों और इंतज़ामिया कमेटी के ज़िम्मेदार लोगों के साथ स्पेशल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर *एसीपी  दिलीप सिंह , एसएचओ थाना सागरपुर के बी झा, एसएचओ थाना पालम , एसएचओ दिल्ली कैंट की मौजूदगी में अमन कमेटी के सदस्य तथा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम एडवाइजरी सदस्य इरफान राही ने बकरा ईद से संबंधित कुर्बानी को लेकर संशय ख़त्म किए और पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे क्षेत्र में बकरा ईद पर कुर्बानी होती है वह पर्दे में होती है  हम सिर्फ दिल्ली पुलिस से यही चाहते हैं कि वह हमें पूरा सहयोग करे, हमारी मस्जिदों से यह ऐलान किया गया है इस सभी लोग कुर्बानी पर्दे में करें और क्षेत्र में सद्भाव का माहौल बनाकर रखें अफवाहें ना फैलाएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें , उन्होंने सभी अमन कमेटी सदस्यों को आई कार्ड बनवाने की डिमांड की जिसे डीसीपी साहब ने स्वीकृति प्रदान की। डीसीपी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए ईद उल अज़हा की म...