छिंदवाड़ा में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक समता बौध्द विहार छिंदवाड़ा में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य अतरलाल कोलारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l नुन्हारिया मेहरा समाज समाज उत्थान एवं विकास के लिए जिला के आलावा अन्य स्थानों में भी सामाजिक विकास एवं सर्वांगीण उन्नति के उद्देश से कार्य कर रहा है l नुन्हारिया मेहरा समाज के बहुत से सदस्यों में सामाजिक रूप से उपलब्धि पाई है एवं सामाजिक रूप से सुद्रण बनने के लिए मुकाम हासिल किया है l समाज विकास के क्षेत्र में नुन्हारिया मेहरा समाज अपनी सक्रियता से कार्य कर रहा है l नुन्हारिया मेहरा समाज की पंजीकृत समिति का कार्यकाल हाल ही में पूर्ण होने जा रहा है, बैठक में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समाज सदस्य संख्या का दस्तावेजीकरण कर लिस्ट तैयार करना एवं समिति पुनर्गठन के लिए चुनाव समिति द्वारा माह अगस्त में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया l बैठक में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य डी.आर. बुनकर, शिव प्रसाद भावरकर, उमाशंकर वस्त्राने ,राधेलाल भावरकर, सुमित भावरकर, लेखराम सातनकर,मनीष भावरकर,मंगल प्रसाद भावरकर,रामराव आठनकर, कोमल भ...