संदेश

छिंदवाड़ा में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक समता बौध्द विहार छिंदवाड़ा में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य अतरलाल कोलारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l नुन्हारिया मेहरा समाज समाज उत्थान एवं विकास के लिए जिला के आलावा अन्य स्थानों में भी सामाजिक विकास एवं सर्वांगीण उन्नति के उद्देश से कार्य कर रहा है l नुन्हारिया मेहरा समाज के बहुत से सदस्यों में सामाजिक रूप से उपलब्धि पाई है एवं सामाजिक रूप से सुद्रण बनने के लिए मुकाम हासिल किया है l समाज विकास के क्षेत्र में नुन्हारिया मेहरा समाज अपनी सक्रियता से कार्य कर रहा है l  नुन्हारिया मेहरा समाज की पंजीकृत समिति का कार्यकाल हाल ही में पूर्ण होने जा रहा है, बैठक में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समाज सदस्य संख्या का दस्तावेजीकरण कर लिस्ट तैयार करना एवं समिति पुनर्गठन के लिए चुनाव समिति द्वारा माह अगस्त में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया l बैठक में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य डी.आर. बुनकर, शिव प्रसाद भावरकर, उमाशंकर वस्त्राने ,राधेलाल भावरकर, सुमित भावरकर, लेखराम सातनकर,मनीष भावरकर,मंगल प्रसाद भावरकर,रामराव आठनकर, कोमल भ...

Bihar Masrakh ट्रैक्टर की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का अभाव

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार : मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक  ने आधे दर्जन लोगों को किया घायल कर दिया  । घायलो को ग्रामीणों के सहयोग से  मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में मोहन साह 45 वर्ष पिता स्व युगुल साह एवं उनकी पत्नी व बेटी सहित पुत्र घायल हो गए। घायल पुत्र धनू कुमार पिता मोहन साह जबकि ग्राहक लालू सिंह पिता स्व रामएकबाल सिंह दुरगौली टोला चकिया बताया जाता है। मशरक के खजुरी गांव के लोग बताए जा रहे है बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर डॉक्टरों द्वारा कर दिया गया है ।  गांव में  दुकान चला रहे मोहन साह को ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख में व्यवस्था बेहद खराब दिखी  जजौली पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह  अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था को लेकर अपनी नाराज़गी दिखाई । उन्होंने अधिकारियों से बातकर  एंबुलेंस मंगाया ।सरपंच सुबोध कुमार तिवारी ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी नाखुश दिखे इ...

संसद के मानूसन सत्र के लिए सतापक्ष -विपक्षी दलों नें अपनी रणनीति बनाई

चित्र
०   विनोद तकिया वाला ०  विश्व की सबसे बडे़ प्रजातंत्र भारत।भारत की राजधानी दिल्ली,जी हाँ वही दिल्ली। जिसकी पहचान दिलवालों की शहर दिल्ली के नाम से जाता है। इन दिनों सबकी नजर इसी शहर पर टिकी हुई है।खास कर राजनीति में रुचि रखने वाले की ! क्योंकि दिल्ली में इन दिनो कई राजनीति गतिविधि एक साथ हो रही है।देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।वही उप राष्ट्रपति की चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है।18 अगस्त 22 से संसद का मानसून सत्र प्रारम्भ हो रहा है।संसद का ये मानसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।जिसमें24 नए बिल पेश किये जायेगा। मोदी सरकार इस मानसून सत्र में कई नए बिल लेकर आ रही है। साथ ही कोशिश होगी कि इसी सत्र में सभी को पास कराया जाए ।इन बिलों में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया से जुड़ेअहम बिल भी शामिल हैं ।हालांकि कुछ बिल ऐसे हैं भी हैं,जिन पर संसद में बवाल हो सकता है।इन बिलों हंगामा पर हो सकता है।ये विल है दे मल्टी स्टेट कापरेटिव सोसाईटी बिल 2022 एक बेहद अहम बिल माना जा रहा है ।सहकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त कमान संभालने के बाद से ही अ...

कांग्रेस 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी को बेवजह 55-60 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया। उन्होंने कहा कि जो मुकद्मा न्यायालय में विचाराधीन है उस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी को ईडी द्वारा नोटिस देकर पूछताछ के लिये बुलाया गया है जिसके विरोध में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही दिनांक 22 जुलाई, 2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया जायेगा।" जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं जयपुर जिले के विधायकगण/विधायक प्रत्याशीगण की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में कांगे्रस संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किये जाने के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी प्रभ...

आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये दूसरा हवाई टूर पैकेज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ - आईआरसीटीसी, लखनऊ द्वारा संचालित प्रथम थाईलैण्ड हवाई टूर का पैकेज फुल होने एवं सैलानियों के अति उत्साह को देखते हुए दूसरा टूर पैकेज, दिनांक 12.09.2022 से 17.09.2022 (05 रात्रि एवं 06 दिन), लांच किया जा रहा है। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज कि किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभा रहे है। इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड व नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉंक में जेम्स गैलरी, बैंकॉंक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैण्ड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 61,700/- प्रति व्यक्ति एवं ए...

पत्रकारिता से साहित्य में चली आई ‘न हन्यते’

चित्र
पुस्तक : न हन्यते, लेखक : प्रो. संजय द्विवेदी मूल्य : 250 रुपये, प्रकाशक : यश पब्लिकेशंस, दरियागंज, नई दिल्ली समीक्षक - इंदिरा दांगी आचार्य संजय द्विवेदी की नई किताब 'न हन्यते' को खोलने से पहले मन पर एक छाप थी कि पत्रकारिता के आचार्य की पुस्तक है और दिवंगत प्रख्यातों के नाम लिखे स्मृति-लेख हैं, जैसे समाचार पत्रों में संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित हुआ करते ही हैं; लेकिन पुस्तक का पहला ही शब्द-चित्र मेरी इस धारणा को तोड़ता है। ‘सत्ता साकेत का वीतरागी’ में वे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देश के बड़े बेटे के तौर पर याद करते हैं; राजनीति से ऊपर जिसके लिये देश था। इसीलिये उनके देहवसान पर पूरा देश रोया और ये संस्मरण फिर उनकी स्मृति से हमें नम कर जाता है। ‘उन्हें भूलना है मुश्किल’ वैचारिकता के शिल्प-स्तर पर एक नये प्रयोग का संस्मरण था, जबकि लेखक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम प्रवक्ता श्री माधव गोविंद वैध के जीवन की अनगिनत उपलब्धियों के बजाय उनको घर के ऐसे बड़े-बुज़ुर्ग के तौर पर याद किया है, जिनका जीवन आगे आने वाली पीढ़ियों के लिये रोशनी का एक स्तंभ ...

पप्पू यादव ने जौनपुर के डीएम से अपने जनपद के विकास के मुद्दे पर की बात

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जौनपुर - समाज में रहने वाले हर व्यक्ति का समाज के प्रति एक दायित्व होता है। इसी दायित्व का निर्वहन करने के मकसद से आज रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे अभिनेता के साथ काम कर चुके अभिनेता पप्पू यादव ने अपने गृह जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश के जिला अधिकारी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात जौनपुर के विकास के मुद्दे पर हुई। उन्होंने जौनपुर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। इसके बाद पप्पू यादव ने बताया कि समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना मुझे पसंद है। यूपी में आदरणीय महाराज जी के नेतृत्व में विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। आज इसकी जानकारी अपने जनपद के जिला अधिकारी से मुलाकात के बाद हुए। हमने उनसे आग्रह किया कि वे इसे औऱ आगे बढ़ाएं। जौनपुर की जनता को आपसे उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जब भी अपने जनपद के लिए काम करने का अवसर मिलता है, मैं उसे सहर्ष करता हूँ।  मेरा मानना है कि आप जिस जगह से आते हैं, उसके लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। यह सबकी जिम्मेदारी है। पप्पू यादव इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के जाने माने चेहरे हैं ...