ऑफिस में एमडी (MD Cabin) का केबिन कहां होना चाहिए
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - एमडी कैबिन का वास्तु अच्छा होने पर किस प्रकार के लाभ मिलते है ? यदि आपने अपने एडी केबिन का निर्माण वास्तु के अनुरुप कराया है। तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे - 1. एमडी या बॉस का कर्मचारियों पर अच्छा प्रभाव रहेगा। 2. निर्णय लेने की क्षमता अच्छी होगी अर्थात आप कंपनी से बड़े से बड़े निर्णय लेने में सदैव आगे रहेंगे। 3. आप कंपनी के आगे की प्लानिंग ठीक ढंग से करके व्यापार को गति देने में सक्षम होंगे। 4. कंपनी के कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पादित होते रहेंगे। 5. आपकी वाक्यपटुता अच्छी रहेगी जिससे सामने वाले व्यक्ति आपसे जल्दी प्रभावित होंगे। व्यवसाय की वृद्धि को बढ़ाने के लिए MD Cabin या बॉस का केबिन सही दिशा में होना बहुत जरूरी है। यहीं से कंपनी का लाभ सुनिश्चित होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी या बॉस या एमडी (MD Cabin) का केबिन दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यह केबिन के लिए सबसे उपयुक्त दिशा है। साथ ही बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि बॉस का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो। इससे उनमें एनर्जी बनी रहेगी और कंपनी का व...