संदेश

उद्योग विभाग ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ की सीधे संवाद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान उद्योग और वाणिज्य विभाग ने राज्य के व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इस तरह की पहली चर्चा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जयपुर में हुई थी और जल्द ही इस तरह की और बातचीत संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। "एसीएस उद्योग और वाणिज्य, सुश्री वीनू गुप्ता ने कहा की "उद्योग और विभाग के बीच सीधा संवाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति बेहतर समझ प्रदान करने में मदद करता है, साथ ही उनमें और सुधार के लिए सुझाव लाने में भी मदद करता है। आज, हमने श्रृंखला में पहली चर्चा की और इस तरह की बातचीत को जिला स्तर पर आयोजित करने के लिए तत्पर हैं संवाद का उद्देश्य निवेशकों को वन स्टॉप शॉप (ओएसएस) जैसी राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल पहलों की बेहतर समझ प्रदान करना है। चर्चा के दौरान उपस्थित उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में उभरते निवेश स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई। सभा को संबोधित करते हुए एमडी रीको, श्री. शिव प्रसाद नाकाटे ने प्रदेश में रीको द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन औद्योगिक नगरों एवं अन्य ...

रैने कॉस्मेटिक्स द्वारा देशभर में 1000 शॉप-इन-शॉप स्टोर खोलकर बेंचमार्क बनाने का लक्ष्य

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता  : रैने कॉस्मेटिक्स, जो भारतीय कलाकृति और इसकी संस्कृति से प्रेरित कॉस्मेटिक ब्रांड है, इस कंपनी द्वारा कोलकाता में एक और स्टोर-इन-स्टोर खोला गया। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में स्थित प्रिंस अनवर शाह रोड में साउथ सिटी कॉम्प्लेक्स में शॉपर्स स्टॉप - 375 में खुले इस स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेत्री स्वस्तिका दत्ता ने इस स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। इसके साथ कई गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। इस शॉप-इन-शॉप स्टोर में मेकअप के प्रति उत्साही लोगों को कोलकाता में अपने ऑफलाइन स्टोर में किफायती दरों पर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद उत्पादो की श्रृंखला मिलेगी। इन मेकअप प्रोडक्ट में फ़ाउंडेशन, कंसीलर, आई शैडो, लिपस्टिक, हाइलाइटर, ब्रॉन्ज़र और स्किनकेयर शामिल हैं। रेनी, लोगों की त्वचा के मुताबिक उनके स्किन को सूट करने वाले सौंदर्य प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी है, जिसमें त्वचा के अनुकूल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। अपने नए प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट पैकेजिंग में रोजमर्रा की सुंदरता के ल...

थायरॉयड सर्जरी के लिए भारत में पहली बार नियर-इन्फ्रारेड इमेजिंग (निफी) की मेड इन इंडिया टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : क्लिनिकल उत्कृष्टता में वैश्विक मानक प्रदान करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, सीके बिरला हॉस्पिटल ने हाल ही में थायरॉयड में बड़ी सूजन (ग्वाटर) से पीड़ित एक 59 वर्षीय पुरुष का इलाज किया। इस मरीज को कई सालों से थायरॉयड में सूजन थी और उसका दाहिनी ओर का पूरा गला इस सूजन से प्रभावित था, जिसके कारण उसे गर्दन हिलाने या घुमाने में परेशानी होती थी। मरीज द्वारा इलाज के लिए सर्जरी को कई सालों तक टाला गया क्योंकि उसे सर्जरी के परिणामों और सर्जरी के बाद उत्पन्न होने वाली परेशानियों का डर था। पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में होने वाली थायरॉयड सर्जरी में पैराथायरॉयड ग्रंथि (जो मानव शरीर में कैल्शियम को नियंत्रित करती है और थायरॉयड ग्रंथि के काफी नजदीक स्थित होती है) में चोट लगने या गलती से उसे हटाए जाने के कारण 25 प्रतिशत संभावना कैल्शियम में गड़बड़ी की होती है, और 8 प्रतिशत संभावना आवाज की नस, यानि रिकरेंट लैरेंजियल नर्व में चोट लगने की होती है, जो थायरॉयड ग्रंथि के ठीक नीचे स्थित होती है। मरीज की जाँच करने पर डॉ. मंदीप सिंह मल्होत्रा, डायरेक्टर, सर्जिकल ...

हमें अब प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता नहीं होती हैं, इसे हमने अब रूटीन का हिस्सा मान लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय संचार ब्यूरो के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने एक वेबीनार का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पद्म भूषण से सम्मानित डा. अनिल प्रकाश जोशी ने भाग लिया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (उत्तरपूर्वी क्षेत्र) के अपर महानिदेश राजेंद्र चौधरी, राजकीय डिग्री कॉलेज चंबा के सहायक प्रोफेसर अविनाश पाल ने अपने वक्तव्य दिए। डॉ. जोशी ने बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहाड़ टूट रहे हैं और प्लास्टिक के पहाड़ बन रहे हैं।बीते एक दशक में हिमालय ने बहुत कुछ झेला है, जिसका खामियाजा हम अब बाढ, सूखा, भूस्खलन इत्यादि के रूप में चुका रहे हैं।  ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि प्रकृति को लेकर अब हमारा चरित्र और आदतें बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें प्राकृति आपदाओं पर चिंता नहीं होती हैं। इसे हमने अब रूटीन का हिस्सा मान लिया है। उन्होंने कहा कि हम आज प्राकृति के विनाश के मुहाने पर खड़े हैं। डा. जोशी ने कहा कि सरकारें जैसे जीडीपी यानी ग्रॉस डॉमेस्टिक...

आरएसए प्रमुख डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा अटल सम्मान से सम्मानित होंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - राष्ट्र सृजन अभियान के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय चिंतक व विचारक प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता एवं समाज सुधारक डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा को अटल सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा के द्वारा सम्पूर्ण भारत में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्तियों को विकास की मुक्त धारा में लाने के लिए समर्पित कार्यों के लिए अटल सम्मान 2022 से मुंबई महानगर के भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के निर्देशक वीके मिश्रा आर्यन ने बताया कि यह सम्मान भारत में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना है  जिन्होंने अपने जीवन में शून्य से शिखर तक की यात्रा में किए है जिनके अहर्निश कार्यों से समाज एवं राष्ट्र को नियंत्रण सदल प्राप्त हो रहा है। राज्य से शिखर तक अटल सम्मान 2022 का आयोजन 26 अगस्त 2022 को मेयर आडोटोरियम जुहू अंधेरी वेस्ट मुंबई के भव्य समारोह में संध्या 6 बजे से आयोजित किया गया है, जिसमें देश विदेश के प्रख्यात विभिन्न क्षेत्र के विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जान...

एनडीडीबी के मार्गदर्शन में ग्राम स्तरीय घरेलू बायोगैस आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -- चंदौली जिले के एकौनी गांव में 5,000 कि.ग्रा. प्रतिदिन गोबर प्राप्ति क्षमता एवं 200 घन मीटर प्रतिदिन बायोगैस उत्पादन क्षमता का एक बायोगैस संयंत्र स्थापित किया गया है| इस परियोजना का उद्देश्य एकौनी गांव के 120 घरों में पाइपलाइन के माध्यम से चौबीस घंटे रसोई ईंधन के रूप में बायोगैस की आपूर्ति करना है|इस परियोजना का शुभारंभ अतुल चतुर्वेदी, सचिव, पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार के करकमलों द्वारा, NDDB के अध्यक्ष मीनेश शाह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया| साथ ही साथ क्षेत्र के किसानों में बायोगैस स्लर्री से बने जैविक खाद के उपयोग के प्रसार हेतु, NDDB के ट्रेडमार्क “सुधन” जैविक खाद का वितरण भी किसानों को किया गया | यह बायोगैस संयंत्र NDDB के मार्गदर्शन से एक प्रगतिशील डेयरी किसान नागेंद्र सिंह की “नन्द सदन गौशाला”, ग्राम एकौनी में “साफ बायोगैस प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा स्थापित किया गया है| इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिये NDDB ने SAAF एनर्जी को परियोजना का प्रारूप बनाने, गौशाला का चयन करने तथा गोबर एकत्रीकरण के लिए एक प्रणाली स्थापित करने में मदद की ...

राष्ट्रीयकृत बैकों का निजीकरण कितना उचित

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  भारत अपनी आजादी के 75 वर्षो मेंअमृत महोत्सव मना रहा है वही इस अमृत काल में केंद्र सरकार द्वारा कई योजना ' सरकारी कार्यक्रम व f मनाने में मस्त है। इस उत्सव मे सरकारी खजानों से जनता के पैसे पानी की तरह बहाया जा रहा है,बही बेचारी जनता अपनी जीवन जीविका के जंग जुझ रही है।मंहगाई रूपी सुरसा के अपने मुँह फैलायें खडी है खैर।मंहगाई पर नियंत्रण करने के बजाय वर्तमान की केन्द्र सरकार अपनी गलत नीति को लागू करने व्यस्त है।पहले वी एस एन एल ,एयर इंडिया,एच ए एल आदि नव रतन कम्पनी के बाद जनता की गढ़ाई कमाई की जमा पूंजी संजोय कर रखने वाले बैक का काली नजर पड़ गई है।बैक की संक्षिप्त जानकारी पर सर सरी निगाह डालते है ।इन आर्थिक क्षेत्र पर पैनी नजर व भारतीय अर्थ व्यवस्था के विशेषज्ञ के चहरे चिन्ता की लकीरें दिखाई पड़ रही है।क्योकि भारत मे बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 53 वर्षों के बाद सरकार बैंकों के निजीकरण की राह पर चली पड़ी रही है।सरकार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर सभी पब्लिक सेक्टर के बैंकों का निजीकरण करने जा रही है।इस संदर्भ में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की ...