कपड़े एवं जरुरी सामग्री पाकर खुश हुए तामिया के जरूरतमंद लोग
० संवाददाता द्वारा ० तामिया ( छिन्दवाड़ा ) हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है यदि हम इन दीन-दुखिओं के कुछ काम आये, इनका दुःख-दर्द बांटे और यथासंभव उनकी मदद करे तो निश्चित रूप से इस कार्य से पुन्य अवश्य मिलेगा l जिला में सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर्य रहने वाली संस्था “सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा” द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा का कार्य किया जा रहा है l संस्था द्वारा कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है l जिला में कई स्थानों में कपड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाये गये है जहाँ लोग लोगो की मदद के कपड़े, बर्तन, एवं अन्य जरुरी जीवनोपयोगी सामग्री दान देते है, इस दान को कपड़ा बैंक की टीम समय-समय पर गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए मदद स्वरुप कार्य कर रहा है l संस्था जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कपड़ा बैंक की मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत गत दिवस छिंदवाड़ा के तामिया में गरीब जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियाँ, बर्तन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया । कपड़ा बैंक की टीम ने देखा कि तामिया के आसपास बहुत...