संदेश

कपड़े एवं जरुरी सामग्री पाकर खुश हुए तामिया के जरूरतमंद लोग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  तामिया ( छिन्दवाड़ा ) हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है यदि हम इन दीन-दुखिओं के कुछ काम आये, इनका दुःख-दर्द बांटे और यथासंभव उनकी मदद करे तो निश्चित रूप से इस कार्य से पुन्य अवश्य मिलेगा l जिला में सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर्य रहने वाली संस्था “सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा” द्वारा पिछले कई वर्षों से सेवा का कार्य किया जा रहा है l संस्था द्वारा कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है l जिला में कई स्थानों में कपड़ा कलेक्शन पॉइंट बनाये गये है जहाँ लोग लोगो की मदद के कपड़े, बर्तन, एवं अन्य जरुरी जीवनोपयोगी सामग्री दान देते है, इस दान को कपड़ा बैंक की टीम समय-समय पर गरीब, असहाय एवं जरुरतमंदों तक पहुँचाने के लिए मदद स्वरुप कार्य कर रहा है l  संस्था जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कपड़ा बैंक की मुख्य थीम “सेवा बने स्वभाव” के अंतर्गत गत दिवस छिंदवाड़ा के तामिया में गरीब जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियाँ, बर्तन, आवश्यक सामग्री वितरण एवं निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया । कपड़ा बैंक की टीम ने देखा कि तामिया के आसपास बहुत...

गढवाल हितैषिणी सभा द्वारा आयोजित, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी सम्मान छात्र समारोह-2022

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के उन सभी छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गढवाल हितैषिणी सभा दिल्ली एनसीआर में रहने वाले अपने समाज के उन विद्यार्थियों को 11 सितंबर, 2022, रविवार को प्रातः 10:00 बजे गढवाल भवन पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में 'वीर चंद्र सिंह गढवाली मेधावी छात्र सम्मान' से सम्मानित करने जा रही है । गढवाल मूल के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में, दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नब्बे प्रतिशत (90%) या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं व जिनकी मार्कसीट एवं मांगे गये दस्तावेजों की प्रति सभा को 30 अगस्त, 2022 तक प्राप्त हों जायेंगी सभा उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी । 30 अगस्त के बाद प्राप्त मार्कसीट पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। सभी विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) नई दिल्ली की ई-मेल आई डी. पर Emai ID- ghsprize2022@gmail.com या अध्यक्ष /महासचिव, गढवाल हितैषिणी सभा , गढवाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढवाली चौक, पंचकुईया ...

सुधीवैभवम्' ग्रन्थ का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी  दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने अपने विश्वविद्यालय के सारस्वत सभागार में प्रो सुधिकान्त भारद्वाज , पूर्व आचार्य, संस्कृत विभागाध्यक्ष के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर पद्मश्री आचार्य रमाकांत शुक्ल संपादित पुस्तक ' सुधीवैभम् ' के लोकार्पण कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आचार्य भारद्वाज विद्या कवि इसलिए हैं कि वे उच्च कोटि के विद्वान होने के साथ ही साथ अत्यन्त विनीत भी हैं जो गुण आज दुर्लभ हो गया है । इसका साक्ष्य उन पर लिखे गये आज का यह लोकार्पित ग्रंथ भी है । इसकी इस बात से भी पुष्टि होती है कि पद्मश्री आचार्य रमाकान्त शुक्ल जैसे देश विदेश में चर्चित लोककवि ने इस ग्रंथ का सिर्फ़ संपादन ही नहीं किया है , अपितु अपने कालजयि लब्धप्रतिष्ठ संस्था देववाणी - परिषद् , दिल्ली से ही इसे स्वयं प्रकाशित भी किया है ।इसमें देश के जाने माने तथा नवोदित विद्वानों के शोध पत्र को स्थान दिया गया है । प्रो वरखेड़ी ने आगे कहा कि कवि शुक्ल की ' भाति मे भारतम् ' एक वैश्विक अमर कृति है ।इसके कारण भी इस लोक में नहीं रहने के क...

सालावास के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम का भव्य उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जोधपुर । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए सालावास गाँव की सरकारी स्कूल अचलदास बागरेचा राजकीय उ.मा. विद्यालय में उत्कर्ष क्लासेस के सह-संस्थापक तरुण गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर स्मार्ट क्लासरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। 21 लाख की लागत से निर्मित इस स्मार्ट क्लासरूम एवं 04 लाख की लागत से स्थापित जनरेटर का लोकार्पण ओमप्रकाश गहलोत सहित संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत और डॉ. दिनेश गहलोत की मेजबानी तथा बतौर निवेदक लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई तथा जेएनवीयू के कुलपति प्रो. के. एल. श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित 13 शिक्षा संतों के कर-कमलों द्वारा किया गया।  समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों सहित गाँव के कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में मंच संचालन डॉ. दिनेश गहलोत ने किया।राजस्थानी परंपरा अनुसार किया गया सभी 13 शिक्षा संतों का सम्मान अपनी तरह के पहली बार हुए इस उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित आपणी पाठशाला के संस्थापक धर्मवीर जाखड़, समाज सेविका श्रीमति सुनीता चौधरी...

मंच से उठा सवाल-आखिर कौन है भेड़िया

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र में पाक्षिक नाट्य योजना के तहत ‘खारू का खरा किस्सा’ नाटक का मंचन किया गया। प्रवीण शेखर के निर्देशन में कहानी मंच पर साकार हुई। नाटक भुवनेश्वर कृत कहानी ‘भेड़िए’ पर आधारित है। जिसका नाट्य रूपांतरण सुमन कुमार ने किया। खारू नामक पात्र के इर्द-गिर्द घूमता नाटक समाज में छिपे भेड़ियों की पड़ताल की तरह है। यूं चलती है कहानी... खारू व उसके पिता ग्वालियर की बांदियों को लेकर सौदे के लिए एक जंगल से गुजरते हैं। भेड़ियों का झुंड उनके पीछे पड़ जाता है। बचाव के लिए बांदियों को भेड़ियों के बीच फेंका जाता है। खारू के पिता बेटे को बचाने के लिए गाड़ी से कूद पड़ते हैं और भेड़ियों को मारते-मारते जान गंवा बैठते हैं।  यहाॅं दर्शाया गया कि किस तरह संपन्न वर्ग के लोग गरीबों को सामान या आगे बढ़ने का जरिया मात्र मानते हैं। वहीं पिता का प्रेम भी प्रदर्शित होता है। आगे खारू एक बांदी को भेड़ियों में धकेलने से पहले सिहर उठता है, वह बांदी जाने से पहले अपने गहने खारू को दे जाती है। इस दौरान इंसानी लगाव व प्रेम की झलकियाॅं नजर आई। जिजीविषा की बदौलत खारू भेड़ियों को अंगूठा दिखाते...

उद्योग विभाग ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ की सीधे संवाद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान उद्योग और वाणिज्य विभाग ने राज्य के व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इस तरह की पहली चर्चा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जयपुर में हुई थी और जल्द ही इस तरह की और बातचीत संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। "एसीएस उद्योग और वाणिज्य, सुश्री वीनू गुप्ता ने कहा की "उद्योग और विभाग के बीच सीधा संवाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति बेहतर समझ प्रदान करने में मदद करता है, साथ ही उनमें और सुधार के लिए सुझाव लाने में भी मदद करता है। आज, हमने श्रृंखला में पहली चर्चा की और इस तरह की बातचीत को जिला स्तर पर आयोजित करने के लिए तत्पर हैं संवाद का उद्देश्य निवेशकों को वन स्टॉप शॉप (ओएसएस) जैसी राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल पहलों की बेहतर समझ प्रदान करना है। चर्चा के दौरान उपस्थित उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में उभरते निवेश स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई। सभा को संबोधित करते हुए एमडी रीको, श्री. शिव प्रसाद नाकाटे ने प्रदेश में रीको द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन औद्योगिक नगरों एवं अन्य ...

रैने कॉस्मेटिक्स द्वारा देशभर में 1000 शॉप-इन-शॉप स्टोर खोलकर बेंचमार्क बनाने का लक्ष्य

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता  : रैने कॉस्मेटिक्स, जो भारतीय कलाकृति और इसकी संस्कृति से प्रेरित कॉस्मेटिक ब्रांड है, इस कंपनी द्वारा कोलकाता में एक और स्टोर-इन-स्टोर खोला गया। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में स्थित प्रिंस अनवर शाह रोड में साउथ सिटी कॉम्प्लेक्स में शॉपर्स स्टॉप - 375 में खुले इस स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेत्री स्वस्तिका दत्ता ने इस स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। इसके साथ कई गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। इस शॉप-इन-शॉप स्टोर में मेकअप के प्रति उत्साही लोगों को कोलकाता में अपने ऑफलाइन स्टोर में किफायती दरों पर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद उत्पादो की श्रृंखला मिलेगी। इन मेकअप प्रोडक्ट में फ़ाउंडेशन, कंसीलर, आई शैडो, लिपस्टिक, हाइलाइटर, ब्रॉन्ज़र और स्किनकेयर शामिल हैं। रेनी, लोगों की त्वचा के मुताबिक उनके स्किन को सूट करने वाले सौंदर्य प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी है, जिसमें त्वचा के अनुकूल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। अपने नए प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट पैकेजिंग में रोजमर्रा की सुंदरता के ल...