सैफ़ी जनसहयोग समिति ने किया हाजियों का स्वागत और सम्मान
० इरफान राही० नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर की सामाजिक संस्था सैफ़ी जनसहयोग समिति के तत्वाधान में समिति के पदाधिकारी इकरामुद्दीन सैफ़ी ( निवासी डी ब्लॉक ओम विहार फेस 5) और दीगर लोगों ने सफ़र से भारत को लौटे अपने दोस्तों बुजुर्गों और साथियों का शानदार इस्तकबाल किया। सबसे पहले खुशी राम पार्क ओम विहार उत्तम नगर के हाजी रजनीश सैफ़ी, हाजी शफ़ीक़ सैफ़ी गुल्लू (सौल्दे वालों), डी ब्लॉक के हाजी रईस मुल्लाजी सिहानी वाले, और ए ब्लाक के हाजी यूसुफ ख़ान सैफ़ी,व मोहम्मद चांद सैफी ( उपैड़ा वालों ) को हज के मुबारक सफ़र से लौटने पर गले मिलकर ,फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी इस अवसर पर हाजी शमसुद्दीन सैफी ठेकेदार, हिंदी उर्दू के कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी, मज़हर सैफी, फ़ारुख़ सैफी, नियाज अहमद ,साजिद सैफी ,बबली सैफी ,ज़रीफ सैफी ,अय्युब सैफी, रहीमुद्दीन सैफी औरआसिम सैफी मौजूद रहे