05 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी का जीवनयापन कठिन हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण देश में मंहगाई और बढ़ गई है, साथ ही देश में बेरोजगारी चरम पर है जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 05 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर स्थित राजभवन का घेराव कांग्रेस के विधायकगण, सांसदगण, पूर्व सांसदगण, निगम/बोर्डों के चेयरमेन तथा वरिष्ठ नेतागण द्वारा सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी तथा प्रदेश के शेष जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण जिला या ब्लॉक मुख्यालय पर मंहगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा ...