संदेश

राजस्थान योग प्रतिष्ठान में किया झंडारोहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी-स्कीम स्थित राजस्थान योग प्रतिष्ठान, योग निलयम के कार्यालय पर अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त एवं सचिव पं. सुरेश मिश्रा द्वारा झंडारोहण किया गया है। राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रामलक्ष्मण गुप्त ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके है और इस आजादी को पाने के लिये हमारे लाखों शहीदों ने बलिदान दिया और एक लम्बा संघर्ष आजादी पाने के लिये हमें करना पडा।राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस आजादी के 75वें वर्ष में हम सबने अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया  और राजस्थान योग प्रतिष्ठान के कार्यालय पर झंडारोहण किया है और हमने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के कुछ नियम कायदे के साथ तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर फोल्ड करके रख लिया है। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये।इस अवसर पर अध्यक्ष-राम लक्ष्मण गुप्त, कोषाध्यक्ष-गोविन्द मिश्र, संरक्षक एच.सी. गणेषिया, सचिव-पं. सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, सदस्य- मुकेश मिश्रा, हरेन्द्र पाल सिंह जादौन, सुनील जै...

आईआईएमसी के 58 वें स्थापना दिवस : गौरवशाली इतिहास को समेटे एक परिसर

चित्र
० प्रो.संजय द्विवेदी ०  नयी दिल्ली -भारतीय जनसंचार संस्थान(आईआईएमसी) ने अपने गौरवशाली इतिहास के 58 वर्ष पूरे कर लिए हैं। किसी भी संस्था के लिए यह गर्व का क्षण भी है और विहंगावलोकन का भी। ऐसे में अपने अतीत को देखना और भविष्य के लिए लक्ष्य तय करना बहुत महत्वपूर्ण है। 17 अगस्त,1965 को देश की तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस संस्थान का शुभारंभ किया और तब से लेकर आजतक इस परिसर ने प्रगति और विकास के अनेक चरण देखे हैं। प्रारंभ में आईआईएमसी का आकार बहुत छोटा था, उन दिनों यूनेस्को के दो सलाहकारों के साथ मुख्यतः केंद्रीय सूचना सेवा के अधिकारियों के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही छोटे स्तर पर कुछ शोध कार्यों की शुरुआत भी हुई। यह एक आगाज था, किंतु यह यात्रा यहीं नहीं रुकी। 1969 में अफ्रीकी-एशियाई देशों के मध्यम स्तर के पत्रकारों लिए विकासशील देशों के लिए पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम का एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसे अपार सफलता मिली और संस्थान को अपनी वैश्विक उपस्थिति जताने का मौका भी मिला। इसके साथ ही आईआईएमसी की एक...

इंग्का सेंटर्स ने भारत में अपना पहला आइकिया द्वारा मीटिंग स्थल पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम, इंग्का समूह (जिसमें आइकिया रिटेल एवं इंग्का इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं) के अंग, इंग्का सेंटर्स ने आज भारत में हरियाणा राज्य में नई दिल्ली के साउथवेस्ट में स्थित शहर, गुरुग्राम में अपने नए आइकिया एंकर्ड ‘मीटिंग स्थल’ के मुख्य निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारत में स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन का स्वागत किया। 400 मिलियन पाउंड (3500 करोड़ रु.) के निवेश के साथ इंग्का सेंटर्स का मीटिंग स्थल गुरुग्राम का नया लैंडमार्क बन जाएगा। यहाँ पर बेहतरीन रिटेल, हरे-भरे क्षेत्र, वर्कस्पेस और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए स्पेस होंगे। शुरू होने के बाद इस मीटिंग प्लेस द्वारा लगभग 2500 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है, तथा इससे गुरुग्राम एवं दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बढ़ती आबादी में अपनेपन की भावना का विकास होगा। गुरुग्राम का नया मीटिंग स्थल नौ मंजिल ऊँचा और लगभग 1700,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। यह अत्याधुनिक मीटिंग स्थल फूड एवं बेवरेज और ‘एडुटेनमेंट लर्निंग स्थलों’ के बहुआयामी मिश्रण के साथ आइकिया द्वारा प्रस्त...

देश वासियों ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से, इन 75 वर्षों में, अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं- विभूति नारायण राय

चित्र
०  मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी ०  भोपाल -अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 73 प्रतिभागियों ने अनवरत काव्य पाठ करते हुए बारह घंटे का रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि "आज, आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर में तिरंगा लहरा रहा है। राष्ट्रगीत से आकाश गूंज रहा है।हमारी तीनों सेनाएं अपूर्व उल्लास से भरी, आज के दिन को विभिन्न कार्यक्रमों से सजा रही हैं। "जगमग भारत की शान है, ये आजादी का अमृत महोत्सव। जो अन्तर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के अभिनव आयोजन से आलोकित है।" संस्था की सभी शाखाओं ने इस आयोजन में बढ़ - चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस अवसर पर पूरे बारह घंटे तक अनवरत काव्य पाठ किया।जिसमें देशभक्ति पर आधारित गीत, गजल और कविताएं सुनाई।"कार्यक्रम का उद्घाटन, अपने उपन्यास 'तबादला - भूत एक प्रेम कथा', से चर्चित लेखक तथा पुलिस में उच्चाधिकारी एवं महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलाधिपति विभूति नारायण राय ने ...

भोजपुरी फ़िल्म "दीवाना तू या मैं"की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  लखनऊ - भोजपुरी फ़िल्म "दीवाना तू या मैं"की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी सिद्धार्थनगर उतर प्रदेश में बनाने जा रही भोजपुरी फ़िल्म दीवाना तू या मैं की ऑडिशन 21 अगस्त से 5 सितंबर तक की गई है । यह फिल्म इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी । एक्टर विमल पांडे एक्ट्रेस निशा सिंह ,पल्लवी गिरि है लव स्टोरी फ़िल्म है अन्य कलाकार मनोज टाइगर , जयतिलक सिंह , आरके गोस्वामी , नीलम पांडे इस फिल्म में काम करेगे । चयन टीम द्वारा और कलाकारों के लिए ऑडिशन के द्वारा किया जाना है शीघ्र संपर्क कर ऑडिशन में भाग ले सकते है । फ़िल्म की शूटिंग सिद्धार्थ नगर लखनऊ में की जाएगी इस फिल्म के डायरेक्टर बृजेश पाठक से इनके से बातचीत हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा इच्छुक कलाकार संपर्क कर सकते हैं फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक लव स्टोरी पर आधारित है दर्शकों को काफी यह फिल्म पसंद की जाएगी । बहुचर्चित फिल्म एक्टर आरके गोस्वामी की भी अहम भूमिका इस फिल्म में देखी जाएगी । भोजपुरी फिल्म के बहुचर्चित कलाकार मनोज सिंह टाइगर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक्टर विपुल पांडे कई भोजपुरी फ...

17 से 28 अगस्त तक मइंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के विरूद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल मार्केटिंग करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल के नाम की मार्केटिंग कर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए जबकि गुजरात में कोई मॉडल था ही नहीं, केवल गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर मार्केटिंग की जा रही है जिसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर हजारों लोगों को कार्य सौंपा गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।  भारत की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्ष एवं कुर्बानियों के फलस्वरूप देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के ...

दिल्ली के दौलतपुर ग्रामीण वासियों संग एफआईएमटी ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत गत सप्ताह पांच गांवों में घर-घर राष्ट्रीय ध्वज वितरित उपरांत आज एफआईएमटी ने दौलतपुर ग्रामीण वासियों संग स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। गौरतलब है कि एफआईएमटी कालेज के एनसीसी,एनएसएस, यूबीए वालिंटियर स्टूडेंट्स एवं फैकल्टी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ देशभक्ति गीत-सगींत पर थिरकते हुए पूरे गांव रैली निकाली। इस रैली में कालेज का प्रतिनिधित्व करते हुए फैकल्टी रेनु, ईप्सा, स्वाति,शिव, जितेन्द्र, एस.एस.डोगरा सहित सुनील एवं शिवम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दौलतपुर गांव ग्राम सभा में प्रमुख समाजसेवी प्रदीप प्रधान, लालचंद, हरिंद्र यादव ने कालेज का हृदय से आभार व्यक्त किया।