संदेश

ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए नियम में कोई बदलाव नहीं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - हाल ही में समाचार माध्यम के एक हिस्से में ऐसी रिपोर्ट आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के संबंध में नियम बदल दिया है। इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब एक से चार साल की उम्र के बच्चों को ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा।. ये समाचार सामग्री और मीडिया रिपोर्ट भ्रामक हैं। यह सूचित किया जाता है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकटों की बुकिंग के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया है। यात्रियों की मांग पर उन्हें टिकट खरीदने और अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बर्थ बुक करने का विकल्प दिया गया है। और अगर वे अलग बर्थ नहीं चाहते हैं, तो यह सुविधा निशुल्क है, जैसे पहले हुआ करती थी। रेल मंत्रालय के दिनांक 06.03.2020 के एक परिपत्र में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त में ले जाया जाएगा। हालांकि, अलग बर्थ या सीट (कुर्सी कार में) नहीं दी जाएगी। इसलिए किसी भी टिकट की खरीद की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते अलग बर्थ की मांग नहीं की जाए। तथापि...

ब्रांड का नाम/लोगो के साथ डिब्बाबंद/पैकेज्ड वस्तुओं के प्रमुख घटकों की घोषणा करने के लिए परामर्श आमंत्रित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने विधिक माप विज्ञान (पैकेज्ड कमोडिटीज) नियम 2011 में एक प्रावधान प्रस्तावित किया है, जिसके अनुसार एक वस्तु जिसमें एक से अधिक घटक होते हैं, उसके पैकेज के सामने की तरफ ब्रांड के नाम / लोगो के साथ उस उत्पाद के दो या दो से अधिक प्रमुख घटकों की संरचना की घोषणा होनी चाहिए। उत्पाद के दो या दो से अधिक प्रमुख घटकों की घोषणा में उस वस्तु के विशिष्ट विक्रय बिंदु/अद्वितीय बिक्री प्रस्ताव (यूएसपी) का प्रतिशत/मात्रा को शामिल किया जायेगा और यह उसी लिपि के आकार में होना चाहिए, जिसमें विशिष्ट विक्रय बिंदु/अद्वितीय बिक्री प्रस्ताव (यूएसपी) के ब्यौरा लिखा गया है। हालांकि यह प्रावधान यांत्रिक या विद्युत उत्पादों के लिए लागू नहीं होगा। यह पहल इस तथ्य को देखने के बाद सामने आई है कि मैन्युफैक्चरर्स/पैकर्स/इम्पोर्टर्स कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं नहीं कर रहे हैं जैसे कि पैकेज के सामने की तरफ प्रमुखता से मुख्य अवयवों की संरचना। पैकेज के सामने की तरफ उत्पाद के विशिष्ट विक्रय बिंदु/अद्वितीय बिक्री प्रस्ताव (यूएसपी) की घोषणा बिना इसकी संरचना के प्रतिशत के उपभोक्ताओं...

19वां अंतर्राष्ट्रीय फूडटेक कोलकाता 2022 प्रदर्शनी' में विदेशी और भारतीय कंपनियों का लेटेस्ट कलेक्शन होगा विशेष आकर्षण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : पूर्वी भारत में पहली बार इतने बड़े आकार में '19वां अंतर्राष्ट्रीय फूडटेक कोलकाता 2022' प्रदर्शनी का आयोजन विश्व बांग्ला मिलन मेला प्रांगण में होने जा रहा है। यह प्रदर्शनी 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगी। इस प्रदर्शनी में विश्वभर से 130 से अधिक प्रमुख विदेशी और भारतीय स्वादिष्ट व्यंजन बनानेवाली कंपनियां और इससे जुड़े प्रमुख ब्रांड इस प्रदर्शनी में शामिल होंगे। 19वां इंटरनेशनल फूडटेक कोलकाता 2022 के संयोजक जाकिर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, इस प्रमुख मेगा बिजनेस टू बिजनेस (B2B) प्रदर्शनी में इस साल इंटरनेशनल फूडटेक 2022 का फोकल थीम हाइजेनिक पैकेजिंग होगा। इस प्रदर्शनी में पैकेजिंग, कन्फेक्शनरी, बेकरी, डेयरी और होटल और इस क्षेत्र से संबंधित सेवा प्रदान करनेवाले क्षेत्र से जुड़े प्रतिभागी शामिल होंगे। पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष खाद्य उद्योग और आतिथ्य क्षेत्रों के सात प्रमुख व्यापार संघों द्वारा संयुक्त रूप से दो वर्ष बाद कोलकाता में इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन में रजत ...

नन्हे दर्शकों के लिए दिखाई जाएंगी 3 दिनों में 34 देशों की 62 फिल्में.

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। सिनेप्रेमियों, ख़ासकर बच्चों के लिए आने वाले दिन खुशनुमा होने वाले हैं। चूंकि पिछले दो सालों तक कोरोना महामारी के चलते आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित नहीं हो सका था, जो इस महीने होने जा रहा है। जानना ख़ास है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और आर्यन रोज फाउंडेशन की ओर से आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर [आईसीएफएफ ] और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर में आगामी 24 से 26 अगस्त को होने जा रहा है।नन्हे दर्शकों के लिए दिखाई जाएंगी 3 दिनों में 34 देशों की 62 फिल्में हमारे नन्हे दर्शकों के लिए आयोजित हो रहे यह फेस्टिवल शहर के अलग – अलग स्कूलों में होंगे। फेस्टिवल में 34 देशों की 62 फिल्में दिखाई जाएंगी।  गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में सुबह 9 बजे होगा 24 अगस्त को होगा। 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कू...

केन्द्रीय मंत्री द्वारा कही गई बातें चुनावी भाषण से अधिक कुछ नहीं-कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने जोधपुर से सांसद एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में दिये गये वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान से चुनकर मंत्री बनने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत की प्रेसवार्ता में राजस्थान की जनता 13 जिलों के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु बनी ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा अथवा प्रदेश को केन्द्र से मिलने वाली योजनाओं हेतु विशेष पैकेज की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, किन्तु इन मुद्दों की बजाए केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान बिना किसी तथ्य के राजस्थान सरकार पर अनर्गल व झूठे आरोप लगाये गये।  उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में वही झूठी व घृणा फैलाने वाली बातें कही गई जो आरएसएस की पाठशाला में सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री जिस प्रदेश से चुनकर केन्द्र सरकार में ऊंचे पद तक पहुँचें हैं उसी प्रदेश के बारे में झूठ बोलकर प्रदेश...

'पॉपुलर न्यूज' और 'प्रोपेगेंडा' में अंतर समझने की जरुरत: अनुराधा प्रसाद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए 'न्यूज़ 24' की प्रधान संपादक अनुराधा प्रसाद ने कहा कि 'पॉपुलर न्यूज' और 'प्रोपेगेंडा' में अंतर समझने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रोपेगेंडा से बचना चाहिए और पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। नए समय में मीडिया' विषय पर विचार व्यक्त करते हुए अनुराधा प्रसाद ने कहा कि आज मी​डिया, पत्रकारों और मीडिया मालिकों की चुनौतियों पर चर्चा करने के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि भविष्य में पत्रकारों के सामने क्या रास्ता है, इस पर भी बात की जाए। आजादी के आंदोलन में पत्रकारिता ने लोगों में अलख जगाने का काम किया था, इसलिए पत्रकरिता को समाज सेवा के साथ जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत निर्माण में भी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तकनीक का बढ़ता इस्तेमाल पत्रकारों के लिए बड...

नसीरपुर द्वारका में मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

चित्र
  0 शादाब सैफ़ी 0 नई दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली के नसीरपुर द्वारका पॉकेट नंबर 8 में आरडब्ल्यूए के संयोजन में आज़ादी के अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल ध्वजारोहण तथा शानदार समारोह का आयोजन किया गया । ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हाल ही में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले मासूम रज़ा ख़ान में शिरकत की ‌। इस मौके पर पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफी ने अपने वालिद मरहूम रशीद सैपुरी सैफी की याद में उनके नाम से सम्मान दिए जिसमें यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले होनहार नौजवान मासूम रजा खान,मौलाना जमील कासमी ,समाजसेवी रियाज अहमद अंसारी को शील्ड व किताबें दे कर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन आर डब्ल्यू ए और सैफी उर्दू सेंटर ने किया जिसमें क्षेत्रीय निवासियों और समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।प्रोग्राम का संयोजन द्वारका विधानसभा के खाद्य विभाग के विजिलेंस कमेटी के मेंबर और समाजसेवी रियाज अहमद अंसारी और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर,  अमन कमेटी थाना सागर पुर के सदस्य व सोशल एक्टिविस्ट पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ...