संदेश

जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिववियर के ब्रांड एम्बेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली, रिलायंस रिटेल के फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिववियर ने भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। परफॉर्मैक्स एक भारतीय ब्रांड है जो दुनिया के स्पोर्ट्सवियर और एक्टिववियर बाजार में कदम जमाना चाहता है। यह ब्रांड वैश्विक बाजारों में पहचान बनाने वाला पहला भारतीय ब्रांड होगा।  इस मौके पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल- फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि, “हमें जसप्रीत बुमराह के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।  जसप्रीत वर्षों से भारत की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं। हम परफॉर्मैक्स को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पहले भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में स्थापित करने की इच्छा रखते हैं। बुमराह का परफॉर्मैक्स से जुड़ना उस दिशा में पहला कदम है।“  जसप्रीत बुमराह ने कहा, "एक एथलीट के तौर पर मैं उस गियर को बहुत खास मानता हूं, जिसका सही फिट मेरे खेल को बेहतर बनाने में मद...

Separate Family Accommodation (SFA) के ऑनलाइन आवंटन के लिए 'सीएपीएफ ई-आवास' नाम से कॉमन वेब पोर्टल विकसित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली में "CAPF eAWAS" वेब पोर्टल का शुभारंभ किया  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए आवास संतुष्टि दर (Housing Satisfaction Ratio) को बढ़ाना भारत सरकार की प्राथमिकता है केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवास संतुष्टि दर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं आवास संतुष्टि दर बढ़ाने के लिए नए मकानों के निर्माण के अलावा सीएपीएफ की मौजूदा आवास आवंटन नीति में सुधार के ज़रिए अब एक बल के लिए उपलब्ध खाली आवास अन्य बलों के इच्छुक कर्मियों को आवंटित किए जा सकते हैं संशोधित आवंटन नीति को लागू करने और इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, सीएपीएफ और असम राइफल्स के विभागीय पूल रिहायशी आवास और Separate Family Accommodation (SFA) के ऑनलाइन आवंटन के लिए 'सीएपीएफ ई-आवास' नाम से कॉमन वेब पोर्टल विकसित किया गया है वेब-पोर्टल सभी सीएपीएफ और असम राइफल्स के योग्य कर्मियों को आवासीय क्‍वाटरों या एसएफए के ऑनलाइन पंजीकरण और आवंटन की सुविधा प्रदान करता है  "CAPF eAWAS" वेब पोर्टल जिसको सेक्टर हेडक्व...

दिल्ली में डेलावेयर यूनिवर्सिटी के एलुमुनी सम्मेलन का भव्य आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूचि में विशेष स्थान बना चुकी डेलावेयर यूनिवर्सिटी ने दिल्ली में पहले एलुमुनी सम्मलेन का भव्य आयोजन किया। डेलावेयर यूनिवर्सिटी को अमेरिका के शीर्ष 20 कॉलेजों में गिना जाता है। यह स्नातक के लिए छात्रों को इंजीनियरिंग, व्यवसाय और विज्ञान के प्रमुख छेत्रों में 150 से ज्यादा मेजर डिग्री उपलब्ध कराता है। हाल ही में रिलीज़ हुए यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा बेस्ट ग्रेजुएट स्कूल 2023 संस्करण में यूनिवर्सिटी के 23 स्नातक प्रोग्राम्स को शीर्ष 100 में सूचीबद्ध किया गया था, जिनमें से 10 कार्यक्रमों को शीर्ष 50 में रखा गया था। एक वैश्विक विश्वविद्यालय होने की लक्ष्य के साथ डेलावेयर यूनिवर्सिटी स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम शुरू करने वाला पहला अमेरिकी विश्वविद्यालय था जिसके पश्चात कई अन्य विश्वविद्यालयों ने इसका अनुसरण किया। अंतरराष्ट्रीय नामांकन के मामले में, भारतीय छात्रों की संख्या यूनिवर्सिटी में दूसरे स्थान पर है। एलुमुनी सम्मेलन के साथ साथ विदेशों में अध्ययन करने में रुचि रखने वाले भावी भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालय की एक महान अंत...

शहीद माधोसिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला में करियर काउंसलिंग का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अल्मोड़ा / शहीद माघो सिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला (अल्मोड़ा) के सभागार में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर कुन्दन भैसोडा (पूर्व छात्र) ने बच्चो को आगे बढने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य खजान चंन्द्र काण्डपाल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता के द्वारा किया गया। करियर काउंसलर के द्वारा 10वीं व 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिग के बारे में जानकारी दी  करियर काउंसलर ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नही होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी जिंदगी मे महत्त्वपूर्ण क्या है यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने 12वीं क्लास के बाद इस विषय की जानकारी साझा की जिससे 12वीं क्लास पास करने के बाद आगे के कैरियर बनाने में आसानी हो। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ , SMC उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक माधो सिंह, उम्मेद स...

आईआरसीटीसी द्वारा सितम्बर में आगरा से लद्दाख भ्रमण के लिये हवाई यात्रा पैकेज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ - आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार आगरा से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 14.09.2022 से 21.09.2022, 21.09.2022 से 28.09.2022 एवं 28.09.2022 से 05.10.2022 तक 07 रात्रि एवं 08 दिन का लॉंच किया जा रहा है। इस टूर में या़ित्रयों को आगरा से नई दिल्ली के मध्य की यात्रा सडक मार्ग से एवं नई दिल्ली से लेह जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। आगरा से दिल्ली जाने में दिल्ली में एक रात्रि होटल स्टे एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्व पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जायेगा । एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-49,500/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44,500/- प्रति व्यक्त...

भोजपुरी फ़िल्म "जय दक्षिणेश्वरी माई " की शुभ मुहूर्त में शूटिंग शुरू

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार के छपरा पानापुर में रसौली बेल पतैया बाबा के आश्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के युवा नेता कुंदन सिंह ने फीता काट कर फिल्म का उद्घाटन किया और शूटिंग शुरू की गई।  इस अवसर पर फिल्म से जुड़े प्रोडक्शन यूनिट ,अभिनेता , अभिनेत्री  सहित अन्य कलाकार और निर्माता निर्देशक के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद थी / इस अवसर पर  नेता कुंदन सिंह ने  अपने संबोधन में कहा हमे बहुत खुशी है मेरे यहां भक्ति भोजपुरी फिल्म बन रही है । नए कलाकारों के साथ अनुभवी कलाकार भी इस फिल्म में अभिनय करते नज़र आयेंगे । बिहार सरकार के पर्यटक मंत्री से अनुरोध किए की अगर बिहार में फिल्म बने तो कई प्रतिभा जो छुपी है उनको अवसर भी मिलेगा  । यहां फिल्म सिटी बने फिल्म का निर्माण हो तो हमारे बिहार की संस्कृति यहां के कल्चर पर विशेष उत्थान होगी । बिहार में बहुत सारे महान पुरुष , की कृति विद्यमान है । कुंदन सिंह सामाजिक सहकारिता से जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा बिहार सरकार अगर धार्मिक , पर्यटक स्थल , सामाजिक गतिविधियों पर फ़िल्म निर्माण हो वाकई अपने धरोहर...

अगर मीडिया लोगों की रुचि के आधार पर चलेगा, तो समाज कभी बेहतर नहीं हो पाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  आबू रोड /राजस्थान । "जब हम अध्यात्म से जुड़ते हैं, तो स्वार्थ से दूर हो जाते हैं और ऐसी मूल्य आधारित जीवनशैली हमें मनुष्यता के करीब ले जाती है। लेकिन भारतीय मीडिया पर विदेशी मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण नकारात्मकता को भी मूल्य माना जा रहा है। मीडिया के भारतीयकरण से ही इसमें सकारात्मक मूल्यों का समावेश होगा और मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग द्वारा राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।  कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की एजुकेशन विंग के चेयरमैन डॉ. बीके मृत्युंजय, हैदराबाद विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके सरला आनंद, एयर इंडिया के पूर्व प्रवक्ता एवं लेखक जितेंद्र भार्गव, अभिनेत्री रीमा सरीन, प्रसिद्ध स्तंभकार एवं कवि डॉ. कनुभाई आचार्य एवं ग्लोबल पीस इनिशिएटिव, माउंट आबू की रीजनल डायरेक्टर डॉ. बिन्नी सरीन भी उपस्थित रही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए प्रो. द...