संदेश

पद्मश्री डाॅ. शोवना नारायण ने दी कथक प्रस्तुति -

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र में शास्त्रीय गायन व कथक नृत्य से महफिल सजी। जेकेके व अग्रवाल एजुकेशनल कल्चर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत रस वर्षा कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक मो. अमान की सुरीली आवाज में विभिन्न रागों में लयबद्ध बंदिशें सुनने और कथक जगत की मश्हूर हस्ती पद्मश्री डाॅ. शोवना नारायण की नृत्य प्रस्तुति देखने का अवसर मिला। वहीं डाॅ. स्वाति अग्रवाल की शिष्याओं ने कथक प्रस्तुति के जरिए गुरु के सबक को मंच पर साकार किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती शिव कुमारी कल्ला व विशेष अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार पद्मश्री तिलक गितई, कला प्रवर्तक सुधीर माथुर, प्रख्यात कलाकार जफर मोहम्मद ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद डाॅ. शोवना नारायण व गीतिका कलहा की किताब ‘कथक लोक - मंदिर, परंपरा और इतिहास’ पर चर्चा की गयी। हजारों किमी. की यात्रा कर तथ्य जुटाने के बाद तैयार उक्त किताब में कथक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। इसके बाद पटियाला और आगरा घराने का प्रतिनिधित्व करने वाले शास्त्रीय गायक मो. अमान ने समां बांधा। अमान ने राग बिहाग में विलं...

जयपुर जवाहर कला केंद्र एक्टर ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र में एक्टर ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन हुआ। 15 दिवसीय वर्कशॉप में केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुचें 30 युवा रंगकर्मियों ने अभिनय की बारीकियां सीखकर अपने हुनर को निखारा। अंतिम दिन प्रतिभागियों ने समूह बनाकर छऊ नृत्य व नाटक की प्रस्तुति दी।वर्कशॉप के दौरान सिखायी गयी अभिनय की तकनीकों को प्रस्तुति में उपयोग कर प्रतिभागियों ने उसे उम्दा बना दिया। कार्यक्रम में पद्मश्री शशधर आचार्य, वरिष्ठ नाट्य निर्देशिका नसरीन इसहाक़ व जेकेके की थिएटर मैनेजर बबिता मदान मौजूद रहीं।  जेकेके की अति. महानिदेशक श्रीमती अनुराधा गोगिया ने युवा रंगकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप युवाओं के लिए बहुत मायनों में अहम रही। वहीं बबिता मदान ने कहा कि वर्कशॉप के जरिए युवाओं को अभिनय को और बेहतर बनाने का अवसर मिला। वर्कशॉप में पद्मश्री शशधर आचार्य, संगीत नाटक अकादमी अवार्डी प्रसन्ना, जॉय मैसनम, मल्लिका प्रसाद, बहारूल इस्लाम, युकी एलियस, विनय कुमार, नसरीन इसहाक सरीखे विशेषज्ञों ने अभिनय से जुड़ी तकनी...

जियो के 6 साल पूरे, 5जी लॉन्च के बाद ग्राहक 4 गुना और इंटरनेट स्पीड 5 गुना से भी अधिक बढ़ी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्‍ली : रिलायंस जियो, 5 सितंबर  को अपने लॉन्च की 6ठी सालगिरह मना रहा है। इन 6 वर्षों में टेलीकॉम इंडस्ट्री ने औसतन प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह डाटा की खपत में 100 गुना से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की है। ट्राई के मुताबिक, जियो के लॉन्च से पहले हर भारतीय ग्राहक एक महीने में मात्र 154 एमबी डाटा इस्तेमाल किया करता था। अब डाटा खपत का आंकड़ा 100 गुना बढ़कर 15.8 जीबी प्रतिमाह प्रतिग्राहक के आश्चर्यजनक स्तर पर जा पहुंचा है। उधर जियो यूजर्स हर महीने करीब 20 जीबी डाटा इस्तेमाल करते हैं जो इंडस्ट्री के आंकड़े से कहीं अधिक है। मुकेश अंबानी ने दीवाली तक 5जी लॉन्च की घोषणा कर दी है। 5जी लॉन्च के बाद डाटा खपत में खासा उछाल देखने को मिल सकता है। हालिया जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 5जी आने के बाद डाटा खपत अगले तीन साल में 2 गुना से भी अधिक बढ़ जाएगी। जानकारों का मानना है कि 5जी तकनीक की हाई परफॉर्मेंस और हाई स्पीड की बदौलत नए उद्योग धंधे पनपेंगे जो बड़ी संख्या में यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। साथ ही वीडियो की मांग में भी तेज वृद्धि संभव है। ...

61वीं सुब्रतो कप देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों से 92 स्कूल इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी में हिस्सी लेंगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सुब्रतो कप एक अतंराष्ट्रीय स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट है जिसकी शुरूआत 1960 में भारत के प्रथम एयर फोर्स चीफ, एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी ने की थी । कोविड महामारी की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन 2 साल तक स्थगित था। देश के 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों से 92 स्कूल इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी में हिस्सी लेंगी। इसके साथ ही बांग्लादेश की एक टीम इस प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगी। नई दिल्ली : सुब्रतो कप के आयोजक, स्पोर्टस एडुकेशन सोसायटी ने 61वें सुब्रतो कप की जर्सी, किट और आफिशयल बाल का अनावरण आकाश एयरफोर्स के ऑफिसर्स मेस में किया। इस दौरान एयर मार्शल के अनंतरमन वीएसम, एयर आफिसर इनचार्ज एडमिनीसट्रेशन औऱ वाइस चेयरमैन (एसएमईएस) बतौर मुख्य अतिथी मौजूद थे। साथ ही पूर्व भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान एवं इवेंट के गेस्ट ऑफ़ ऑनर बाइचुंग भूटिया एवं एयर मार्शल डायरेक्टर जनरल आर के आनंद भी शिरकत करते हुए दिखे। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन को लेकर एयर मार्शल के अनंतरमन, वीएसएम, एयर फोर्स इनचार्ज और वाइस चेयरमैन सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्टस एडुकेशन सोसायटी का कहना था “हम इस प्रतियोगिता...

आजीवन रंगसेवा के लिए रतनाव रंग पुरस्कार प्रख्यात नाटककार मोहन महर्षि और अंजुला महर्षी को दिया गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। रतनाव द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रंगोत्सव संपन्न । तीन दिन तक चले इस उत्सव के आखिरी दिन निर्माता, निर्देशक और लेखक रमा पांडेय द्वारा निर्देशित ‘लल्लन मिस’ नाटक का मंचन हुआ। सच्ची कहानी पर आधरित यह नाटक एक हिजड़े की संघर्ष की दास्तान है। इस नाटक को इससे पहले देश के कई शहरों में मंचित किया गया और रंगमच प्रेमियों से काफी प्यार और सहराना मिली है। लल्लन मिस एक हिजड़े की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिसने सामाजिक पूर्वधारण की दीवारों को तोड़कर झुग्गी बस्तियों के बच्चों के लिए एक स्कूल का निर्माण किया, ताकि उनका एक बेहतर 'भविष्य' बन सके। रंगोत्सव के समापन के मौके पर एमपी उदित राज,महानिदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद -कुमार तुहिन, उद्योग जगत के जाने माने नाम कमल मोदी.नाटकार अंजुला महर्षि, संस्थापक साइडवे कंसल्टिंग-अभिजीत अवस्थी आदि उपस्थित रहे । राजकुमारी इस नाटक के बारे में बताती हैं “नेताओं और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा लंबे वादों के बावजूद, स्कूल पूरी तरह से गायकों और नृत्य के माध्यम से अर्जित धन पर चल रहा था। नि: शुल्क ट्यूशन, किताबें और भोजन (शनिवार...

"टी-20 नाॅक-आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022" का भव्य आयोजन होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा समाजसेवी, आदर्श खेल-प्रेमी एंव प्रेरणास्रोत संस्थापक सदस्य स्व0 विरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति मे उत्तराखण्ड खिलाड़ियों की 32 टीमों के साथ नोयड़ा क्रिकेट स्टेडियम में 16 अक्टूबर 2022 को "टी-20 नाॅक-आउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022" का भव्य आयोजन के साथ प्रारम्भ (Opening Ceremony) करने जा रहा है जिस फलस्वरूप ट्रस्ट ने "गढ़वाल भवन" (वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली चौक,पंचकुईयां रोड समीप झंडेवालान मेट्रो स्टेशन) मे महत्वपूर्ण बैठक (देवभूमि परिवार एवं समस्त सम्मानित सहयोगियों का परिचय सम्मेलन)का आयोजन किया 

राजू दिवाकर राष्ट्रीय रजक महा संघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोनित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली:अति पिछड़ा समाज रजक जाति जिसका देश के कई राज्यों में काफी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज है।समाज के अति पिछड़े वर्ग के लिए काम कर रही संस्था राष्ट्रीय रजक महासंघ ने अपना विस्तार करते हुए दिल्ली में भी अपनी कमेटी का गठन किया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चौधरी विधायक केराकत विधानसभा उत्तर प्रदेश ,ने दिल्ली की कमान राजू दिवाकर को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना कर उन पर दिल्ली में विस्तार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने और पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।