द्वारका पॉकेट 8 नसीरपुर में कोविड-19 बूस्टर वैक्सीन कैंप का आयोजन
० इरफ़ान राही ० नयी दिल्ली - दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग डिस्पेंसरी द्वारा डीडीए पॉकेट नंबर 8 नसीरपुर द्वारका सेक्टर ए में कोविड-19 का बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया।विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी डीसीपीसीआर दिल्ली सरकार के सदस्य हैं तथा कैंप के संयोजक इरफ़ान राही ने बताया कि हमारे डीडीए पार्क नंबर 8 में बहुत सारे ऐसे लोग रह गए थे जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी लिहाज़ा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कैंप निवासियों के लिए लगवाया गया ।जिसमें तीनों वैक्सीन जिसमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन और बच्चों के लिए कोरबिवैक्स वैक्सीन का पूरा इंतज़ाम था। इस मौके पर विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के मेंबर मैडम निवेदिता पात्रों भी मौजूद रहीं। कैंप की साइट मैनेजर डॉक्टर रेणुका ठाकुर ने क्षेत्र के आसपास की सभी आशा वर्कर्स को इस कैंप के प्रचार-प्रसार और जागरूक करने के लिए कहा , वही स्थानीय मदीना मस्जिद एवं मदरसे से भी लाउडस्पीकर्स में ऐलान किया गया जिसके नतीजे में भारी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यह कैंप दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया गया कैंप को सफल बनाने म...