कोनिका मिनोल्टा इंडिया की ओर से कस्टमर मीट कार्यक्रम प्रोडक्शन और प्रिंटिंग क्षेत्र से जुड़े कस्टमर्स शामिल हुए
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस और सेवाएं प्रदान करने में देश की बड़ी कंपनियों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में 'ईस्ट जोन प्रोडक्शन प्रिंटर्स कस्टमर मीट' का आयोजन कोलकाता के 'द ओबेरॉय ग्रैंड होटल' में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के साथ कंपनी के संबंधों को मजबूत करना और अपनी क्षेत्रीय पहचान को और सुदृढ़ करना है। कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लीडरशिप से जुड़े टीम के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें कत्सुहिसा असारी (प्रबंध निदेशक, भारत) और कुलदीप मल्होत्रा (उपप्रबंध निदेशक, बिक्री विभाग और ऑफिस मार्केटिंग) के अलावा सेल्स और मार्केटिंग विभाग से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में होनेवाली चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के साथ ग्राहक सेवा के व्यवसाय को और कैसे बढ़ावा दिया जाए इस एजेंडे के साथ कोनिका मिनोल्टा की वन-अपमैनशिप तकनीक और उत्पा...