संदेश

जयपुर जेकेके में हुआ ‘12 एंग्री मैन’ नाटक का मंचन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः  12 एंग्री मैन अमरीकी लेखक रेजीनॉल्ड रोज कृत कोर्टरूम ड्रामा है। रंजीत कपूर ने इसका रूपांतरण किया है। नाटक में उस समय का जीवंत दृश्य देखने को मिलता है जब अदालती फैसले ज्यूरी मेंबर किया करते थे। अदालत में एक हत्या का मामला आता है। कार्यवाही के दौरान मेंबर्स के असली चेहरे, निजी विचार, पूर्वाग्रह उभरने लगते हैं। अंत में बड़ी मशक्कत के बाद वे निष्पक्ष फैसला सुनाते हैं। यह न्याय की जीत को दर्शाता है।  जवाहर कला केंद्र में ‘12 एंग्री मैन’ नाटक का मंचन हुआ।  केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत हुए नाटक का निर्देशन विशाल विजय ने किया। बेहतरीन अभिनय से रंगकर्मियों ने सुधि दर्शकों को एकटक नाटक देखने पर मजबूर कर दिया।बेहतर निर्देशन और बेजोड़ अभिनय दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गया। 12 एंग्री मैन शीर्षक वाले नाटक में बीच-बीच में व्यंग्यात्मक संवाद के जरिए रंगकर्मियों ने दर्शकों को हॅंसने का मौका भी दिया।नरेश प्रजापत, राजेश कसाना, योगेंद्र सिंह, चित्ररथ शर्मा, कमलेश बैरवा, मोहित भट्ट, महमूद अली, संदीप मिश्रा, विपिन चौधरी, ओम मीणा, राजा भाट, राहुल जाॅंगिड़ न...

आईएनबीएल 5x5 सीजन-1 की घोषणा जनवरी 2023 में प्ले-ऑफ़ से पहले 6 शहरों की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  दिल्ली, पुणे और कटक में 6 टीमें 3 राउंड में आपस में मुकाबला करेंगी। पहला राउंड दिल्ली में 12-16 अक्टूबर के बीच और दूसरा राउंड दो हफ्ते बाद 26-30 अक्टूबर से कटक में खेला जाएगा। तीसरा राउंड 14-18 दिसंबर के बीच पुणे में होगा। प्लेऑफ का आयोजन 11-15 जनवरी के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा। प्रत्येक राउंड 5 दिनों का होगा जिसमें 6 टीमें राउंड-रॉबिन आधार पर एक बार सभी शेष टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी। तीन राउंडों में उनके प्रदर्शन को जोड़कर अंतिम रैंकिंग तैयार की जाएगी जो उनके प्लेऑफ में जाने का आधार बनेगा।   बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल) 5x5 की घोषणा की है जिसमें जनवरी 2023 में प्लेऑफ में जाने से पहले बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टीमों और व्यक्तियों के लिए 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि दांव पर लगी है। बीएफआई के एमएलसी अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष डॉ. के. गोविंदराज ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा...

Bihar Police दुर्गा पूजा के दौरान जुलूस में अश्लील गीत और नृत्य पर रोक

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ० बिहार - मशरक थाना परिसर में थानाध्यक्ष डा रितेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में मशरक बीडीओ मो आसि ,सीओ रविशंकर पांडेय पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद एवम थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की , पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने , पुरुष एवम महिला दर्शनार्थियों के लिए अलग अलग ब्राइकेटिंग करने , अग्निशामक रखने के साथ साथ भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्य को मुस्तैद रखने का निर्देश दिया । साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में अश्लील गीत और नृत्य पर पूरी तरह से रोक रहेगा ।  इसका उल्लंघन करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बैठक में सभी पूजा समितियों को आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने और मूर्ति विसर्जन के रूट चार्ट का उल्लेख आवेदन में करने की बात कही गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त की जाएगी और लाउडस्पीकर एक्ट के अनुसार पूजा के दौरान लाउडस्पीकर सुबह 6:00 बजे से ...

Bihar Election निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए छोटा संजय ने पर्चा दाखि...

चित्र

बिहार~दुर्गा पूजा के दौरान जुलूस में अश्लील गीत और नृत्य पर रोक { Qutub ...

चित्र

कोनिका मिनोल्टा इंडिया की ओर से कस्टमर मीट कार्यक्रम प्रोडक्शन और प्रिंटिंग क्षेत्र से जुड़े कस्टमर्स शामिल हुए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस और सेवाएं प्रदान करने में देश की बड़ी कंपनियों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में 'ईस्ट जोन प्रोडक्शन प्रिंटर्स कस्टमर मीट' का आयोजन कोलकाता के 'द ओबेरॉय ग्रैंड होटल' में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के साथ कंपनी के संबंधों को मजबूत करना और अपनी क्षेत्रीय पहचान को और सुदृढ़ करना है। कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लीडरशिप से जुड़े टीम के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें कत्सुहिसा असारी (प्रबंध निदेशक, भारत) और कुलदीप मल्होत्रा (उपप्रबंध निदेशक, बिक्री विभाग और ऑफिस मार्केटिंग) के अलावा सेल्स और मार्केटिंग विभाग से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में होनेवाली चर्चा इस बात पर केंद्रित थी कि प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के साथ ग्राहक सेवा के व्यवसाय को और कैसे बढ़ावा दिया जाए इस एजेंडे के साथ कोनिका मिनोल्टा की वन-अपमैनशिप तकनीक और उत्पा...

आकाश बायजूस ने नीट और जेईई (एडवांस्ड) 2022 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कार्यक्रम के दौरान छात्रों को खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों कपिल देव और सायना नेहवाल से चर्चा करने का मौका मिला, साथ ही आकाश बायजूस के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश चौधरी से प्रेरक संवाद करने का भी अवसर मिला· सुपरस्टार सिंगर विजेताओं सायली कांबले (इंडियन आइडियल विनर) और फैज(सुपरस्टार सिंगर विजेता) ने दी विशेष प्रस्तुति· रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्पेशल अवार्ड एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए नई दिल्ली : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने नीट और जेईई एडवांस्ड 2022 में टॉप 500 रैंकिंग में जगह बनाने वाले अपने छात्रों को सम्मानित किया। आकाश बायजूस ने पूरे देश से उन सभी छात्रों को सम्मानित किया, जो एक, दो और चार साल के प्रोग्राम का हिस्सा थे और ऑल इंडिया रैंकिंग प्राप्त की है।आकाश बायजूस के कुल 80,918 छात्रों ने प्रतिष्ठित नीट 2022 के लिए क्वालीफाई किया था, जो अब तक के बेहतरीन आंकड़ों में से है। लगातार तीसरे वर्ष, आकाश बायजूस के छात्रों ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिसमें दो छात्र 715/720 स्कोर करके दूसरी और तीसरी ऑल इंडिया रैंकिंग प...