संदेश

आईआरसीटीसी यात्रा,पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आईआरसीटीसी-भारतीय रेलवे के तत्वाधान में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है। आईआरसीटीसी ने यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य-सत्कार के क्षेत्रों में स्वयं को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। वर्तमान में आईआरसीटीसी, देश की पहली और एकमात्र ऐसी शासकीय कंपनी है जिसका अपना पर्यटन पोर्टल www.irctctourism.com है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा आईआरसीटीसी का ऑनलाइन मान्यता प्राप्त होने वाला पहला ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर है। यह पोर्टल ग्राहकों को ऑनलाइन यात्रा और मन-पसंद पर्यटन उत्पाद विकल्पों में से चयन करने हेतु उपलब्ध कराई जाती रही है। आईआरसीटीसी पर्यटन तथा यात्री सेवा में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रही है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेडिकल टूरिज़्म के क्षेत्र में कई सारे पैकेज लॉन्च किये है। ‘भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ के लिए भारत में सबसे अधिक मांग वाले गंतव्यों में से एक है। पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में देश ने दृढ़ता से प्रगति की है, पूरे देश में समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भारत ने एक अद्भुत प्रणाली को विकसित किया है, जो आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्थ...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, मुख्यालय सचिव रामसिंह कस्वां, ललित तूनवाल, सचिव जसवंत गुर्जर, फूलसिंह ओला, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, पूर्व विधायक नवरंग सिंह,  जयपुर हैरिटेज उप महापौर असलम फारूकी, विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सुशील शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, रामविलास चौधरी, बालकृष्ण खींची, हरसहाय यादव, वीरेन्द्र पूनियां, अयूब खान, सीताराम नैनीवाल, रामकरण कुमावत, मोहम्मद इकबाल, गोपाल नावरिया, राजेश पाण्डे, राजेन्द्र आर्य, विक्रम स्वामी, धनसिंह नरूका, दीपक धीर, श्रवण चौबे, राजू खान, हरिकिशन तिवाड़ी, शरीफ खान एवं श्री सत्येन्द्रसिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. पं. शर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की

बीएमसीएचआरसी और कैंसर केयर स्थापना दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के स्थापना दिवस समारोह के तहत सांस्कृतिक संध्या “जश्न“ का आयोजन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय के कर्मचारियों की ओर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चिकित्सालय के पैथोलॉजी विभाग की ओर से डांस प्रस्तुति रही, जिसमें 27 डॉक्टर्स और टेक्नीशियन की टीम ने अपने कला से सभी का मन जीता। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) की संरक्षिका सुनीता गहलोत ने चिकित्सालय को 25 वर्ष का सफर पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय एवं कैंसर केयर ने कैंसर उपचार और रोगी की देखभाल के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढ़ा, चिकित्सा अधीक्षक मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत्त) सहित ट्रस्ट एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्य एवं समस्त कर्मचारी मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सभ...

आईआईएचएमआर,जयपुर ने 38वाँ स्थापना दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  यूनिवर्सिटी के लिए अत्यधिक गर्व का क्षण था जब मुख्य अतिथि डॉ. विश्व मोहन कटोच ने एक प्रसिद्ध वैश्विक प्रकाशक स्प्रिंगर द्वारा प्रकाशित हैल्थकेयर सिस्टम मैनेजमेंटः “मैथड्स एंड टेक्निक्स”पर पुस्तक का विमोचन किया। इस सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक के संपादक और सह-संपादक क्रमशः डॉ एस. डी. गुप्ता एवं डॉ अनूप खन्ना हैं। डॉ विश्व मोहन कटोच ने स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन के क्षेत्र में इस साहित्यिक कृति को तैयार करने में अथक प्रयास करने के लिए लेखकों को बधाई दी और कहा कि, “हैल्थकेयर क्षेत्र में शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के ऐसे कई योगदानों की प्रतिक्षा कर रहा है। ” इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) की स्थापना 5 अक्टूबर 1984 को हुई थी। इस विशेष दिन को स्मरण करने के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपना 38वाँ स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विश्व मोहन कटोच, प्रेसिडेंट, जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी; चेयरमैन, एम्स, मदुरई; चेयरमैन, लेपरा सोसायटी; पूर्व सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ रिसर्च, भारत सरकार एवं डायरेक्टर जनरल, इंडियन काउन्सिल ऑफ मैडिकल रिसर्च ...

आर्टेमिस हॉस्पिटल ने जयपुर में शुरू किया लग्‍जरी मदर एंड चाइल्‍ड केयर सेंटर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . आर्टेमिस हॉस्पिटल के डेप्‍यूटी चीफ- मेडिकल सर्विसेज एंड चेयरपर्सन- डिपार्टमेंट ऑफ ब्‍लड सेंटर एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसन डॉ.(ब्रिगेडियर) अनिल क्षेत्रपाल ने कहा, ‘जयपुर में सर्वश्रेष्‍ठ मदर एंड चाइल्‍ड केयर सर्विस शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारी यह पहल विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के हमारे विजन के अनुरूप है। जयपुर शहर में गुणवत्‍तापूर्ण और प्रीमियम हेल्‍थकेयर सेंटर की जरूरत को हम समझते हैं जो न केवल जयपुर शहर बल्कि आसपास के शहरों की जरूरतों को भी पूरा कर सके। आर्टेमिस की विशेषज्ञता मदर एंड चाइल्‍ड केयर सुविधा में है और हमारी विशाल एवं समर्पित टीम बेहतरीन तालमेल के साथ काम करते हुए बेहतर परिणाम और अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सेवा के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए काम करती है।  हम राजस्‍थान में ऐसे और सेंटर्स खोलने की योजना बना रहे हैं जिससे राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के ढांच को मदद मिलेगी।’  देश के अधिकतर शहरों में लोगों को उनके घर के नजदीक विश्‍वस्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को कायम...

विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल’ द्वारा दून वैली में होगा सांस्‍कृतिक महोत्‍सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्‍ली/ : रूरल आंत्रप्रेन्‍योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्‍चरल हेरिटेज (रीच) द्वारा आयोजित विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल के 26वें संस्‍करण की शुरूआत 9 अक्‍टूबर को होगी। इस फेस्टिवल का समापन ‘सिटी ऑफ लव’- देहरादून के बीआर आम्‍बेडकर स्‍टेडियम में 23 अक्‍टूबर को होगा। यह फेस्टिवल ‘एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्‍सव’ के नाम से लोकप्रिय है। इसका उद्घाटन शाम 6.00 बजे होगा जिसके बाद आगंतुकों को उत्‍तराखण्‍ड की पारंपरिक नृत्‍य एवं संगीत प्रस्‍तुतियां देखने का मौका मिलेगा। अपनी 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित विरासत फेस्टिवल में कई बेहतरीन कलाकारों की जबर्दस्‍त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इन कलाकारों में वडालीस, अश्विनी भिड़े, सुरेश वाडकर, प्रहलाद सिंह तिपानिया, ओस्‍मान मीर, कुमरेश, आदि जैसे सांस्‍कृतिक जगत के विभिन्‍न क्षेत्रों से ताल्‍लुक रखने वाले दिग्‍गज शामिल हैं। 15 दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे शास्‍त्रीय संगीत एवं नृत्‍य के जाने-माने उस्‍तादों द्वारा कला, संस्‍कृति और संगीत का बेहद करीब से अनुभव कर सकते हैं। इस फ...

राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर ,। राजस्थान राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड की प्रथम बैठक बोर्ड चेयरमेन लक्ष्मण कड़वासरा की अध्यक्षता में कार्यालय धाभाईजी की हवेली, सिरह ड्योढी बाजार, जयपुर पर आयोजित हुई। जिसमें भूदान यज्ञ बोर्ड द्वारा आगामी समय में सम्पादित किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में भूदान एवं ग्रामदान के संबंध में जानकारी एवं समस्याओं से अवगत करवाया गया। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा द्वारा नवनियुक्त बोर्ड सदस्यों अयूब खान श्यामगढ़, सरिता चौहान,  गोविन्द भार्गव,  छगनलाल छत्तरगढ़, भंवरलाल धानक्या, नैनसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र नायक,  मीनू सैनी, सुषमा बारूपाल का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।