संदेश

म्हारो हेलो सुनो जी रामा पीर..गीत पर पारंपरिक नृत्य के साथ करतब देख लोग रोमांचित

चित्र
० अशोक चातुर्वेदी ०  जवाहर कला केंद्र सजी लोक नृत्यों की महफिल, प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल- नजर आई विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति की झलक- लोक कलाओं का आनंद ले रहे प्रदेशवासी- हस्तशिल्प मेले में लगातार बढ़ रही आवाजाही जयपुरः जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित लोकरंग महोत्सव शिल्पग्राम में लगे राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में दस्तकारों के हुनर को सराहने के साथ ही आगंतुकों ने विभिन्न लोक कला प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इधर, मध्यवर्ती में राजस्थान समेत सात राज्यों के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीता। इस दौरान केंद्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। दिनभर हस्तशिल्प मेले में आगंतुकों की आवाजाही जारी रही। एक ओर जहां जादूगरी देखकर लोग रोमांचित हुए, वहीं उन्होंने बालम छोटो सो, गरासिया नृत्य, डेरु वादन और चरी नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। विभिन्न राजस्थानी अंचलों को समाहित करने वाले शिल्पग्राम में थपट्टम की प्रस्तुति के साथ तमिलनाडु की भव्य संस्कृति की झलक दिखाई दी।मध्यवर्ती में प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य के साथ ...

इलेक्ट्रिक-एसयूवी के लिए जियो बीपी लगाएगा फास्ट चार्जिंग स्टेशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत में एसयूवी श्रेणी की गाड़ियां बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली ई-एसयूवी के लिए चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) और जियो बीपी ने हाथ मिलाया है। पिछले साल ही इन कंपनियों ने ईवी उत्पादों और सेवाओं के निर्माण के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। जियो बीपी देश भर में एम एंड एम डीलरशिप नेटवर्क और वर्कशॉप में DC फास्ट चार्जर स्थापित करेगा। शुरूआत में देश के 16 शहरों में यह फास्ट चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। बाद में इन चार्जिंग स्टेशन्स को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सी सेगमेंट एसयूवी - एक्सयूवी400 लॉन्च की थी। कंपनी अगले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी श्रृंखला लॉन्च करेगी। इसके लिए फास्ट चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की जरूरत पड़ेगी और अपने ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग नेटवर्क देने के लिए कंपनी ने जियो बीपी के साथ साझेदारी की है। आरआईएल और बीपी का संयुक्त उद्यम शहरों और प्रमुख राजमार्गों पर चार्जिंग...

कम्युनिटी ऑफ ड्रीमर्स की ओर से 15-16अक्टूबर को हस्त कलाकारों के उत्पाद की प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  यह प्रदर्शनी कोई व्यावसायिक परिकल्पना नहीं है, इसमें जुड़ा हर सदस्य एक दूसरे का सहयोग करता है । वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज़ पर कार्य करते हुए इनका उद्देश्य हमारी अपनी विलुप्त होती कलाओं को एक मंच प्रदान करना है , सरकार तो इन कलाकारों के लिए समय समय पर आयोजन करती है लेकिन कोई प्राइवेट संस्था पहली बार ये पहल कर इन सभी कला से जुड़े लोगों को मंच दे रहीं है , जिसकी कीमत उनसे नहीं ली जा रही।  कम्युनिटी ऑफ़ ड्रीमर्स की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन पिलवा गार्डन में किया जायेगा, जहाँ प्रोफेशनल डिजाइनर्स के साथ इन कलाकारों को विशेष रूप से स्टाल दिया जायेगा । सुधीर माथुर ने बताता कि प्रोफेशनल डिजाइनर से और बड़े व्यापारियों के साथ इन कलात्मक कलाकारों को मिलवाने और आगे काम दिलवाने का भी यह एक मंच है ।कल्पना सिंह पीलवा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब अपने काम को जूनून के साथ किया जाये तो अदभुत फल ही नजर आता है पुराना लगेगा नया की तर्ज पर पुराने डिजाइन को नए फेब्रिक पर लगवा कर नए डिजाइन करवाना इस शौक ने उन्हे एक्सपोर्ट हाउस का रास्ता दिखा द...

16 को होगी एनबैक पिंक पॉवर रन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने दौड़ेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल दुनिया में स्तन कैंसर के लगभग 1 लाख नए मामले सामने आते हैं और यह महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जांच महिला स्वयं भी कर सकती है। सही समय पर पता चलने पर इसका पूरा इलाज किया जा सकता है और महिला पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है। उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी। निम्स निदेशक डॉ. पल्लवी तोमर मिश्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए विवि के निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर की पहल पर पिंक पॉवर रन 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की तीन कैटेगिरी में आयोजित की जा रही है।  निम्स यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिन्स के डायरेक्टर और एनबैक हेड प्रो. (डॉ.) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, यदि सही समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो पूरा इलाज संभव है। स्तन कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने का बीड़ा निम्स ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सेंटर (एनबैक) द्वारा उठाया गया है। निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं चासंलर ड...

बॉलीवुड फिल्म "धूप छांव" का पोस्टर रिलीज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई -  अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक इस मौके पर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। बॉलीवुड फिल्म "धूप छांव" का ऑफिशियल पोस्टर लांच कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं पारिवारिक भावनाओं व मूल्यों पर आधारित इस फ़िल्म में कहानी दो भाइयों की है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में राहुल देव सेंटर में हैं और अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,स्मृति बथिजा और समीक्षा भटनागर में अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है वे आपस में गले मिल रहे हैं। पोस्टर में भारतीय पारिवारिक इमोशन को देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माता सचित जैन व साक्षी जैन हैं। कहानी संजय जैन की है। लेखक हेमंत शरण व अमित सरकार हैं और निर्देशन हेमंत शरण ने किया है। अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक इस मौके पर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर...

आईआईएमसी में एडमिशन के लिए ई-काउंसलिंग शुरू 17 अक्टूबर को आएगी पहली मेरिट लिस्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में पांच पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ई-काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। ई-काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी https://iimc.admissions.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रक्रिया में पहली मेरिट लिस्ट 17 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। आईआईएमसी के डीन (अकादमिक) एवं प्रवेश प्रभारी प्रो. गोविंद सिंह ने बताया इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को ई-काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। प्रो. सिंह के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर एवं तीसरी लिस्ट 26 अक्टूबर को घोषित की जाएगी। 1 नवंबर, 2022 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।

भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पहल लॉन्‍च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  एमपीएल की दीवाली लखपति पार्टी आज से 31 अक्‍टूबर तक चलेगी और प्‍लेयर्स को स्किल गेमिंग में हाथ आजमाने और बड़े नगद इनामों पर दावा करने के कई मौके देती है। गेमिंग के इस प्रमुख आयोजन में कुल 40 करोड़ रूपये की इनामी राशि है। इसमें छह मिलियन से ज्‍यादा गेमर्स खेलेंगे और उम्‍मीद है कि हर घंटे 10000 यूजर्स जीतेंगे। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल एवं स्किल गेमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, एमपीएल ने भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पॉलिसी की घोषणा की है, जिसका लक्ष्‍य प्‍लेयर्स के हितों की सुरक्षा करना है। इस पॉलिसी के साथ गेमर्स बताये गये थ्रेशोल्‍ड्स के साथ 10 गेमप्‍ले सेशंस खेलने के बाद हो सकने वाले नुकसान का 100% तक रिफंड क्‍लेम कर सकते हैं। यह पहल यूजर्स को प्‍लेटफॉर्म पर कुछ सबसे लोकप्रिय टाइटल्‍स खेलने में सक्षम बनाने के साथ ही उनकी आर्थिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखने का एक बेहतरीन कदम है। लॉस प्रोटेक्‍शन की पहल एमपीएल के प्रमुख गेमिंग फेस्टिवल ‘दीवाली लखपति पार्टी’ के दौरान एक्टिवेशन के लिये उपलब्‍ध होगी और त्‍यौहारों के सीजन में गेमिंग का बेहतरीन...